Chamba Employee News

Chamba Employee News || जिला चंबा की कर्मचारी राजनीति गर्माई, संगम बलोरिया प्रधान बने

Chamba Employee News || जिला चंबा की कर्मचारी राजनीति गर्माई हुई है। इसी के चलते आईटीआई चंबा के परिसर में जिला चंबा आईटीआई तकनीकी कर्मचारी संघ के NGO Federation chamba का चुनाव हुआ जिसमें संगम बलोरिया को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। चंबा, ( विनोद): NGO Federation chamba के जिला प्रधान विजय कुमार, जनरल सेक्रेटरी सोमनाथ यादव तथा फाइनेंस सेक्रेटरी नरेंद्र कुमार पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रहे। तकनीकी शिक्षा विभाग के मनोज कुमार ग्रुप इंस्ट्रक्टर गवर्नमेंट आईटीआई भंजराडू विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। बैठक जिला चम्बा की आईटीआई के तकनीकी कर्मचारी संघ के चुनाव में आईटीआई चम्बा से अभिलाष चंद्र, दिनेश कुमार, वेद प्रकाश महाजन, कीमत राम, हितेंद्र जसरोटिया, ओंकार वर्मा व आईटीआई भरमौर से संगम बलोरिया, आईटीआई छतराडी से सत्यवीर संधू, आईटीआई कोटि से हेम सिंह, आईटीआई भंजराडू से श्याम लाल तथा अन्य उपस्थित रहे।   प्रधान पद के लिए संगम बलोरिया का नाम वेद प्रकाश महाजन ने प्रस्तावित किया जिसका समर्थन दिनेश कुमार ने किया और अन्य सभी सदस्यों ने संगम बलोरिया के नाम पर सहमति जताई और प्रधान चुन लिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए हेम सिंह, महासचिव पद के लिए ओंकार वर्मा को चुना गया। ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया का बड़ा ब्यान। संयुक्त सचिव के...

Continue reading

कंपनी के कर्मचारियों पर भारी आर्थिक लाभ दिया जा रहा

स्वास्स्थ्य कर्मचारी एवं प्रर्यवेक्षक संघ ने कहा सरकार एनएचएम के प्रबंध निदेशक को पद से हटाए कंपनी के सीएचओ को उपस्वास्थ्य केंद्रों की वजाए अस्पतालों व मैडीकल कालेज में तैनात किया जाए सिहुंता, 6 जून (इशपाक खान): कंपनी के माध्यम से प्रदेश में रखे सीएचओ यानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वर्ग को भारी आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है। स्वास्स्थ्य कर्मचारी एवं प्रर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान अविनाशी ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बेहद हैरान करने वाली बात है कि कंपनी की जिन बी.एस.सी.नर्सों जो कि बतौर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत है उन्हें 40 हजार रुपए वेतन के अलावा भारी भरकम इंसैंटीव भी दिया जा रहा है लेकिन उनकी नियुक्ति उपस्वास्थ्य केंद्रों में की गई है जहां उनका काम हीं नहीं है। इसके अलावा कंपनी के इन कर्मचारियों हर माह 250 से अधिक कोविड सैंपल लेने पर 6 हजार रुपए का इंसैंटीव भी दिया जा रहा है लेकिन इसी कार्य को करने वाले आशा वर्कर को 3600 तो बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी को महज 1900 रुपए दिया जा रहा है। उन्होंने...

Continue reading

एचआरटीसी कर्मियों को अब हर माह समय पर मिलेगा वेतन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में हिमाच प्रदेश पथ परिवहन निगम की समीक्षा बैठक में इस निगम के कर्मचारियों के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री के साथ परिवहन मंत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Continue reading