चंबा में नौकरियों की भरमार: सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 80 पद
जिला चंबा के शिक्षित बेरोजगारों के लिए चंबा में नौकरियों की भरमार लगने वाली है। इस वजह से बेरोजगारी की मार झेल रहें युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। अगले चार दिनों तक जिला चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में कैंपस इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित होगी।
चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में नौकरियों की भरमार लगने वाली है। इस वजह से जिला चंबा के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मौका लगातार चार दिनों तक मिलने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हुए बताया कि 4 अक्टूबर को उप रोजगार कार्यालय सुंडला और 5 अक्टूबर में उप रोजगार कार्यालय तीसा में कैंपस इंटरव्यू यानी परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 6 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय सलूणी और 7 अक्टूबर को पंचायत घर भरमौर में भी साक्षात्कार लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस साक्षात्कार में हिमाचल और चंडीगढ़ के लिए सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 80 पदों के लिए परिसर साक्षात्कार लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए...