कार ने बाईक को टक्कर मारी चालक घायल हुआ

बाईक चालक को प्राथमिक उपचार के बाद मैडीकल कालेज चंबा रैफर किया बनीखेत, 3 जुलाई (मुकेश गोल्डी): पठानकोट-चम्बा एनएच मार्ग पर एक बाईक की गलत साईड से आ रही कार ने उसे  टक्कर मार दी। इस वजह से बाईक चालक घायल हो गया। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने एंबुलैंस सेवा के माध्यम से उपचार के लिए बनीखेत पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी बकलोह को सूचित किया जिस वजह से पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और जांच शुरूकर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को स्वीडन का रहने वाला एक विदेशी मेहमान बाईक पर सवार होकर हिमाचल भ्रमण पर निकला हुआ है। 57 वर्षीय लॉरस निवासी स्वीडन शनिवार को बाईक पर सवार होकर धर्मशाला से चंबा के लिए निकला। पठानकोट-चंबा एनएच मार्ग के माध्यम से जब वह चंबा की तरफ आ रहा था। जब वह ढुंडियारा बंगला के पास पहुंचा तो सामने से एक कार नम्बर पी.बी.04-जेड 9953 गलत साईड़ से आई और उसने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में बाईक चालक लॉरस बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस 108 के...

Continue reading

बाईक-पिकअप टकराई, युवक की मौत

चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बाथरी के पास हुई टक्कर बनीखेत, 2 जुलाई (गोल्डी): चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बाथरी के पास बाइक व पिकअप आपस में टकराई जिसमें बाईक चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया तो साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। मामला वीरवार देर शाम का है। हादसे में मरने वाले युवक की पहचान नीतीश कुमार पुत्र प्रीतम चंद निवासी गांव दाली पंचायत सुदली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार नीतीश बाइक में सवार होकर उपरोक्त मार्ग पर जा रहा था। बाथरी के पास पहुंचा तो अचानक से उसकी बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए। उन्हें इस घटना में घायल हुए युवक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल डल्हौजी ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया। डल्हौजी पहुंचने पर वहां तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे शव गृह में रखा। शुक्रवार को शव का पोस्ट मार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को...

Continue reading

पिकअप दुर्घटना ग्रस्त 1 की मौत 1 घायल

वाहन दुर्घटना में मरे व्यक्ति की पहचान बिलासपुर निवासी के रूप में हुई है बिलासपुर की यह गाड़ी टमाटरों से भरी जोत से होकर चंबा को आ रही थी चंबा, 1 जुलाई (विनोद): जोत-मंगला मार्ग पर टमाटरों से भरी एक पिकअप गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। गाड़ी में दो लोग सवार थे जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल है। घायल गाड़ी के भीतर ही फसा हुआ है जिसे सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी है।  जानकारी के अनुसार एक पिकअप नम्बर HP23-1669 टमाटर लेकर चंबा को जोत-चम्बा मार्ग से होकर आ रही थी। गाड़ी जब मंगला से चंद किलोमीटर पीछे कुट नामक स्थान पर पहुंची तो गाड़ी के चालक ने किन्हीें कारणों से गाड़ी पर से अपना नियन्त्रण खो दिया। इस वजह से गाड़ी मुख्य सड़क से नीचे लुढ़क कर नीचे मौजूद दूसरे लिंक रोड़ पर पहुंच गई। गाड़ी की हालत को देखकर ही इस वाहन दुर्घटना की गंभीरता का पता चल जाता है।  बताया जाता है कि मौके पर ही गाड़ी चालक की मौत हो गई जिसकी पहचान सोमदत्त पुत्र गजन राम निवासी गांव गलाड़ी डाकघर हटवार तहसील घुमारवी जिला बिलासपुर के रूप में की गई है। गाड़ी के दूसरे सवार व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड...

Continue reading

टिप्पर के दुर्घटना ग्रस्त होने से चालक की मौत

सोमवार रात को चम्बा से पठानकोट जाते समय लाहडू के पास घटी दुर्घटना चुवाड़ी, 21 जून (अंशुमन): जिला चम्बा के चुवाड़ी उपमंडल में एक टिप्पर दुर्घटना ग्रस्त होने से गाड़ी चालक की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार की रात को घटी।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काफी मश्क्कत के बाद टिप्पर के बीच में फंसे चालक के शव को बाहर निकलवाया। घटना के बारे में सूचना मिलने पर भटियात के पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह पठानिया भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रभावित परिवार को शीघ्र फौरी आर्थिक राहत देने की मांग। जानकारी के अनुसार सोमवार को एक टिप्पर जिस पर अभी तक नम्बर भी नहीं लगाया हुआ था लेकिन यह टिप्पर लाहल के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है। क्रैशर लेने के लिए चम्बा से पठानकोट को जा रहा था। सोमवार रात को जब यह टिप्पर लाहडू से कुछ दूरी पर पहुंचा तो किन्हीं कारणों के चलते वह दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस टिप्पर दुर्घटना के बारे में पुलिस को मंगलवार अल सुबह पता चला। इसे भी पढ़ें- वाहन दुर्घटना में 2 की जान गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और टिप्पर के भीतर फंसे चालक के शव को बाहर निकलवाया। मृतक ही...

Continue reading

घर से भाग कर इस तरह दे दी जान

पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की चंबा की आवाज, 21 जून। एक महिला ने पहाड़ से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि उसको काफी लंबे समय से प्रताडित किया जा रहा था जिसके चलते उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। पुलिस ने मृतक महिला के घर वालों की शिकायत के आधार पर मृतक महिला के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला नालागढ़ की भोगपुर पंचायत के गांव बोथुआं की एक महिला से जुड़ा हुआ है। 27 वर्षीय नेहा पत्नी कुलदीप सिंह अपने मायके से अपने ससुराल बोथुआं आई तो किसी बात को लेकर उसकी उसके पति के साथ कहासूनी हो गई। इस पर महिला घर से भाग कर साथ लगते पहाड़ पर चढ़ गई और वहां से उसने छलंग लगा दी। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल महिला को उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां डियूट पर मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के घरवालों का कहना है उनकी बेटी के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी। हाल ही में उसका पति करीब पांच माह बाद अपनी पत्नी को...

Continue reading