बुधवार को जिला में महज 19 मामले सामने आए

नये मामलें में तेजी से कमी दर्ज हो रही तो ठीक होने वालों की रफ्तार भी बढ़ी चंबा, 16 जून (रेखा शर्मा): जिला चंबा में कोविड अब मानों अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है। ऐसा इसलिए संभव होता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो कोविड अपडेट जारी किया है उसमें अनुसार जिला में महज 19 नये मामले पाए गए हैं। इन आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो जिला के भरमौर व पांगी उपमंडल में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है तो साथ ही जिला के अन्य उपमंडलों में दो-चार मामले ही शामिल हैं। इतना जरुर है कि कोविड ने बुधवार को भी शहर के दो मोहल्लों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है तो साथ ही चुराह में भी अभी तक यह अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। अब यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे कब तक कोविड को अपने क्षेत्रों से दूर रखते हैं क्योंकि जब तक कोविड प्रोटोकोल की अमलीजामा पहनाया जाता रहेगा तब तक कोविड सिर नहीं उठा सकता है लेकिन जैसे ही हम सब ने लापरवाही दिखाई कि इसके वापिस लौटने में देरी नहीं लेगी। फिलहाल बुधवार को सामने आए नये मामलों की जानकारी इस प्रकार से है।   1)...

Continue reading