पांगीवासी अब नहीं होंगे परेशान, प्रशासन ने किया यह समाधान

मनमर्जी का किराया वसूलने वालों पर कसा शिकंजा एस.डी.एम.पांगी ने टैक्सी किरायों का निर्धारित किया चंबा, 16 जून (विनोद): पांगी वासी अब टैक्सी किराये को लेकर नहीं होंगे परेशान। पांगी उपमंडल  प्रशासन ने इस समस्या का कर दिया है समाधान। एस.डी.एम.पांगी विसरूत भारती ने पांगी वासियों को टैक्सी किराया को लेकर पेश आ रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। बारे में एक अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार ही अब टैक्सी चालकों को चम्बा-पांगी व चम्बा-कुल्लू व पांगी के भीतर सवारियों से निर्धारित किराया की लेना होगा। जानकारी के अनुसार पांगी-चम्बा के लिए धारा वाया जम्मू-पठानकोट के लिए प्रति सवारी 1500 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। इसी तरह से चम्बा-पांगी वाया पधरी जोत का किराया 1200 तो चम्बा-पांगी वाया साच पास होकर जाने वाली सवारी से टैक्सी चालक प्रति व्यक्ति 800 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। एस.डी.एम. पांगी ने बताया कि इस तरह से चम्बा बस अड्डे से कुल्लू बस अड्डे तक वाया रोहतांग सुरंग प्रति सवारी 1 हजार, चम्बा-कुल्लू वाया पठानकोट 2 हजार रुपए प्रति सवारी किराया लेना होगा। पांगी घाटी के भीतर चलने वाली टैक्सियों का भी उपमंडल प्रशासन ने किराया निर्धारित कर दिया है। एस.डी.एम.पांगी ने बताया कि पांगी घाटी...

Continue reading