विधानसभा उपाध्यक्ष 8 दिन के चुराह दौरे पर रहेंगे

विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज लोगों की समस्याओं से होंगे रूबरू   चंबा,16 जून (विनोद): प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज अपने विधानसभा क्षेत्र के 8 दिवसीय दौरे पर आ रहें है। उनका यह दौरा 18 जून से शुरू होगा जो कि 25 जून रहेगा। हंसराज 18 जून की सुबह 8 बजे बड़ोह में होंगे।  इसी रोज सुबह साढ़े 9 बजे निहूंई, साढ़े 11 बजे माणी-झूलाडा व दोपहर डेढ़ बजे त्रिहा नवगठित ग्राम पंचायतों में लोगों की समस्याऐं सुनेंगे। 19 जून को सुबह साढ़े 11 बजे खंड विकास कार्यालय भंजराडू के कार्यालय के सभागार में चुराह उपमंडल के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक के माध्यम से वह बीते 3 वर्षों में विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जा रहें विकासात्मक कार्यो की समीक्षा करेंगे। 20 जून को तीसा व बैरागढ़ में लोगों से मिलेंगे। 21 जून को विधानसभा उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत गुईला का दौरा करेंगे और लोगों की समस्याऐं सुनेंगे। 22 जून को ग्राम पंचायत मंगली में पूर्वाहन लोगों की समस्याऐं सुनेगे तो संबन्धित विभागों को इनके निराकरण को लेकर आदेश जारी करेंगे। 23 जून को डॉ. हंसराज ग्राम पंचायत भंजराडू में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। 24 जून को तीसा व बैरागढ़ में लोगों से मिलेंगें और 25 जून की सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत...

Continue reading

चुराह को विकास के नाम पर छला जा रहा

चुराह को न तो डीएसपी कार्यालय मिला और न ही डीएफओ कार्यालय नसीब हुआ- सुरेंद्र भारद्वाज तीसा, 15 जून (दलीप): चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली पंचायतों के लोगों के साथ विकास के नाम पर छलावा किया जा रहा है। चुराह के पूर्व कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने तीसा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीते दिनों चुराह के विधायक ने डीएसपी कार्यालय सूलणी व वन मंडल कार्यालय सलूणी को चुराह लाने की बात कही थी। विधायक अब तक इस मामले में ब्यान तक ही सीमित रह गए हैं। ऐसा लगता है कि जैसे वह भाजपा के नहीं बल्कि विपक्ष विधायक है। इतना जरुर है कि उनके इन ब्यानों को लेकर उनकी पार्टी के ही नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। प्रदेश सरकार कोविड से निपटने में पूरी तरह से फेल रही है। यही नहीं कोविड किटों को बांटने के नाम पर भाजपा सरकार ने सस्ती लोकप्रियता का प्रपंच रचा। सरकार ने यह दावा किया था कि इन किटों को लोगों के घरों में जाकर देने की बात कही थी पर ऐसा नहीं किया गया। चुराह की बात करे तो यहां के भाजपा विधायक ने उन्हीं पंचायतों में इस कार्य को घर-घर जाकर अंजाम दिया जो कि कांग्रेस के...

Continue reading