1 किलो से अधिक चरस के साथ एक धरा

पुलिस आरोपी से मामले की पूरी जानकारी हासिल करने में जुटी चंबा की आवाज, 21 जून। हिमाचल पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो 323 ग्राम चरस सहित धर दबौचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला की भुंतर पुलिस ने टिचीनाला के पास गश्त पर थी तो एक व्यक्ति पैदल लोट गांव से दोहरानाला की तरफ आ रहा था। जैसे ही उसकी नजर सामने मौजूद पुलिस पर पड़ी तो वह घबरा गया। वह संदिग्ध हरकतों का अंजाम देने लगा जिस पर नजर पड़ते ही पुलिस ने उसे रोक कर उससे पूछताछ की।पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने अपनी पहचान 40 वर्षीय लाभ सिंह पुत्र परस राम निवासी गांव मांदरा तहसील कटोला जिला मंडी के रूप में बताई। ये भी पढ़ें- यहां भगौडा चरस सहित धरा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को 1 किलो 323 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धरे गए आरोपी से इस मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा...

Continue reading

पुलिस के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें मिटी

मौके से फरार चरस आरोपी  पकड़ने में सफलता मिली   बनीखेत, 16 जून (गोल्डी): पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हुए चरस आरोपी को आखिरकार पुलिस ने दबौच ही लिया।   इस कामयाबी के बाद पुलिस अधिकारियों सहित इस टीम में शामिल पुलिस जवानों में माथे पर उभरी चिंता की लकीरें समाप्त हो गई है। उधर आरोपी को बुधवार अदालत के समक्ष पेश किया जिसे अदालत ने तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।  आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अयूब खान पुत्र कासिम निवासी गांव सिमरा तहसील चुराह के रूप में की गई है। बताया जाता है कि आरोपी भागने के बाद बनीखेत में ही छिपा हुआ था। पुलिस को जैसे ही उसके ठिकाने के बारे में पता चला तो उसने उसे तुरंत दबौच लिया। गौरतलब है कि 14 जून को मुख्य आरक्षी अनुज की अगुवाई में चम्बा-पठानकोट एनएच मार्ग पर छाणा मोड़ पर एक गाड़ी को जांच के लिए रोका था तो उसमें सवार दो लोग मोहम्मद शाह व अयूब खान सवार थे। पुलिस जब अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो अयूब पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने के कामयाब हो गया था। जांच करने पर चरस बरामद हुई थी जिसके चलते मोहम्मद शाह को गिरफ्तार कर लिया था और...

Continue reading