टिप्पर के दुर्घटना ग्रस्त होने से चालक की मौत

सोमवार रात को चम्बा से पठानकोट जाते समय लाहडू के पास घटी दुर्घटना चुवाड़ी, 21 जून (अंशुमन): जिला चम्बा के चुवाड़ी उपमंडल में एक टिप्पर दुर्घटना ग्रस्त होने से गाड़ी चालक की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार की रात को घटी।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काफी मश्क्कत के बाद टिप्पर के बीच में फंसे चालक के शव को बाहर निकलवाया। घटना के बारे में सूचना मिलने पर भटियात के पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह पठानिया भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रभावित परिवार को शीघ्र फौरी आर्थिक राहत देने की मांग। जानकारी के अनुसार सोमवार को एक टिप्पर जिस पर अभी तक नम्बर भी नहीं लगाया हुआ था लेकिन यह टिप्पर लाहल के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है। क्रैशर लेने के लिए चम्बा से पठानकोट को जा रहा था। सोमवार रात को जब यह टिप्पर लाहडू से कुछ दूरी पर पहुंचा तो किन्हीं कारणों के चलते वह दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस टिप्पर दुर्घटना के बारे में पुलिस को मंगलवार अल सुबह पता चला। इसे भी पढ़ें- वाहन दुर्घटना में 2 की जान गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और टिप्पर के भीतर फंसे चालक के शव को बाहर निकलवाया। मृतक ही...

Continue reading

चंबा-पठानकोट एनएच पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ

चंबा की तरफ आते हुए देवीदेहरा के पास घटी यह घटना बनीखेत, 20 जून (गोल्डी): चंबा-पठानकोट एनएच पर देवीदेहरा के पास एक ट्रक अनियन्त्रत होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसे में चालक को चोटें आई जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया तो साथ ही ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शनिवार रात को घटी। बताया जाता है कि ट्रक जो कि सामान से लदा था वह चम्बा की तरफ आ रहा था। जब यह ट्रक चंबा-पठानकोट एन.एच. पर देवीदेहरा के पास पहुंचा तो अचानक से ट्रक चालक ने उस पर से अपना नियन्त्रण खो दिया। इससे पहले की उक्त चालक ट्रक पर नियंत्रण पाने में सफल हो पाता ट्रक सड़क से नीचे जा गिरा। स्थानीय लोगों ने जैसे ही ट्रक के गिरने की आवाज सुनी तो वे तुरंत मौके पर दौड़े चले आए। लोगों ने ट्रक घायल को सुरक्षित सड़क पर पहुंचाया तो साथ ही इस दुर्घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया। घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए पास के स्वाथ्य केंद्र ले जाया...

Continue reading