chasak road fitness test successful HRTC bus soon

पांगी का चसक गांव में दौड़ेगी HRTC बस, road fitness test सफल

chasak road fitness test successful : हिमाचल की पांगी घाटी के चसक गांव में HRTC की बस सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी है। समुद्र तल से 9 हजार फुट ऊंचाई वाले इस गांव में रहने वालों की वर्षों पुरानी उम्मीद पूरा होने की आस जगी है। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल की पांगी घाटी का अति दुर्गम गांव चसक HRTC बस सेवा से जुड़ने जा रहा है। इसकी उम्मीद उस वक्त पूरी होती नजर आई जब एचआरटीसी बस सेवा का परीक्षण सफल रहा । हिमाचल की जनजातीय घाटी के इस गांव में रहने वाले लोग इस बात को लेकर बेहद प्रसन्न है। हो भी क्यों न इसके लिए उन्होंने वर्षों को इंतजार जो किया है। आज का दौर भले डिजिटल(digital) या जेट एयरवेज का युग कहा जाए लेकिन यह कड़वी सच्चाई है कि आज भी देश के आकांक्षी जिलों की सूची(List of Aspirational Districts) में शामिल हिमाचल का एकलौता जिला चंबा के कई गांव आज तक बस सुविधा को तरस रहे हैं।  इस सूची में समुद्र तल से 9 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित जिला...

Continue reading

HP Whiteout

HP Whiteout! भारी बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में 518 सड़कें बंद हो गईं, जनजीवन प्रभावित हुआ

HP Whiteout! हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का दौर जारी है, राज्य भर में प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। रविवार को विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी, तेज़ हवाएँ, तूफान, बिजली और ओलावृष्टि हुई। शिमला,( ब्यूरो ): बर्फबारी ने हिमाचल प्रदेश का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालांकि दिसंबर और जनवरी में लंबे समय तक शुष्क मौसम रहने के बाद रबी की फसलें प्रभावित होने के बाद कृषक समुदाय के चेहरे खिल उठे है। बड़े पैमाने पर सड़कें बंद ताजा बर्फबारी के कारण पूरे हिमाचल प्रदेश में 518 सड़कें बंद हो गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, शिमला में 161 सड़कें बंद हैं, इसके बाद लाहौल और स्पीति में 157, कुल्लू में 71, चंबा में 69 और मंडी जिले में 46 सड़कें बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 478 ट्रांसफार्मर और 567 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं। बर्फबारी के आंकड़े बीते 24 घंटों में पूरे हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी दर्ज की गई। किन्नौर जिले के कल्पा में 5.6 मिमी बर्फबारी हुई भरमौर में 5 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई गोंदला में 4.2 सेमी बर्फबारी हुई केलांग में तीन सेमी बर्फबारी हुई खदेराला और कुफरी को 2-2 सेमी कुकुमसेरी में 1.6 सेमी बर्फबारी हुई सांगला और पूह में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई,...

Continue reading

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चंबा डीसी सहित 19 IAS अधिकारी बदले

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हिमाचल सरकार ने 19 IAS अधिकारी बदले। इस सूची में जिला चंबा के उपायुक्त, कांगड़ा उपायुक्त, मंडी उपायुक्त, हमीरपुर व शिमला के उपायुक्त का नाम शामिल है। शिमला, ( ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन को मंडी डीसी लगाया। चंबा डीसी के पद पर मुकेश रेपस्वाल की तैनाती की गई है। हमीरपुर डीसी अमरजीत सिंह को नियुक्त किया। प्रदेश राजधानी शिमला का उपायुक्त अनुपम कश्यप को बनाया गया है। जिला चंबा के नये उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल 2015(IAS) बैच के है जो पहले भी जिला चंबा में ADC के पद रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के साथ MD H.P.State electronics Development Corporation Shimla का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए थे ये भी पढ़ें: पांगी में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए।   IAS मुकेश रेपस्वाल की बात करे तो जब वह जिला चंबा के ADC पद पर कार्यरत थे तो चंबा के कूड़ा संयंत्र में कूड़ा निपटारे के लिए आधुनिक मशीनों को स्थापित किया गया था। मुकेश रेपस्वाल कोविड कार्यकाल के दौरान जिला चंबा में कार्यरत थे।    हिमाचल के IAS अधिकारियों के तबादला आदेश  

Continue reading