• No categories
  • No categories
Medical College Chamba Big achievement

मेडिकल कॉलेज चंबा ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साथ बदले दो घुटने

Medical College Chamba Big achievement : मेडिकल कॉलेज चंबा ने इतिहास रच डाला। उसने कनाडा एनआरआई रोगी के खराब दोनों घुटने बदले। मेडिकल कॉलेज चंबा में पहली बार इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। चंबा, ( विनोद ): अक्सर अपनी कमियों की वजह से मेडिकल कॉलेज चंबा लोगों की नराजगी का केंद्र बना रहता है लेकिन यहां तैनात डॉक्टरों ने knee replacement करके प्रशंसा के पात्र बने हुए है। उनके काम की हर तरफ सराहना हो रही है। इसकी वजह यह है कि मेडिकल कॉलेज चंबा के आर्थों विभाग ने अन्य विभागों के सहयोग से सफलतापूर्वक खराब घुटनों को बदलने में कामयाबी हासिल की है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही रोगी के दोनों खराब घुटने एक साथ सफलतापूर्वक बदल दिए। Canada से आई 60 वर्ष से ऊपर आयु की महिला के दोनों घुटने खराब हो चुके थे जिस वजह से उसे चलने फिरने में बेहद दिक्कत पेश आती थी। निजी अस्पताल की बजाए सरकारी मेडिकल काॅलेज में surgery करवानेे का फैसला लिया और इसके लिए मेडिकल कॉलेज चंबा के डॉक्टरों पर भरोसा जताया। रोगी के विश्वास पर...

Continue reading

Unexpected Health Department Raid in lilh 1 shops sealed

चंबा में स्वास्थ्य विभाग की रेड, बिना ड्रग लाइसेंस चल रही दवा की दुकान सील

Unexpected Health Department Raid in lilh : जिला चंबा में अवैध दवाइयों की दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी जारी है। विभाग ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र में बगैर ड्रग लाइसेंस के चल रही 1 दवा की दुकान को स्वास्थ्य विभाग ने सील किया। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में अवैध दवाइयों की दुकान पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी जारी है। विभाग ने बिना ड्रग लाइसेंस के चल रही 1 दवा की दुकान को स्वास्थ्य विभाग ने सील किया वहीं दो डेंटल क्लीनिक(Dental Clinic) को नोटिस जारी कर वहां बिकने वाली दवाई और मरीजों का रिकॉर्ड मांगा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार क्लीनिक संचालकों को 15 दिन के भीतर पूरा रिकॉर्ड विभाग को मुहैया करवाने का समय दिया गया है। इस समयावधि में उक्त क्लीनिक संचालक यह कदम नहीं उठाते हैं तो विभाग उनके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही के सार्थक परिणाम(Result) सामने आने की उम्मीद है। health department को शिकायत मिली थी कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र के लिल्ह में बिना ड्रग लाइसेंस दवाई की दुकान चलाई जा रही है। इसी शिकायत...

Continue reading

Better step : 159 tribal majority villages of Chamba soon

चंबा के 159 ट्राइवल गांव में मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा मिलेगी

tribal majority villages of Chamba : जिला चंबा के 159 ट्राइवल गांव में मोबाईल मेडिकल यूनिट सेवा से जुड़ जाऐंगे। इसके लिए जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कमर कस ली है। खंड चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के 159 ट्राइवल गांव में मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा से जुड़ पाए इस दिशा में संबंधित खंड चिकित्साधिकारी सरकार के आदेशों के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की जिला स्तरीय मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ चंबा डा. विपिन ठाकुर ने यह निर्देश दिए।  सीएमओ चंबा डॉ विपिन ठाकुर ने बैठक में मौजूद जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंड़ों के खंड चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत चयनित गांवों में भरमौर के 30, पांगी के 48, चंबा के 34, तीसा के 30 भटियात के 16 व सलूणी का 1 जनजाति बाहुल्य गांव का नाम इस सूची में शामिल है। ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखे - डॉ विपिन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विपिन ने कहा कि बैठक...

Continue reading

free Health Screening Event in chamb

चंबा में मजदूरों के लिए फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

Health Screening Event in chamba : मेहनत मजदूरी करके अपनों का पेट भरने में जुटे कामगारों के लिए जिला चंबा में फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। चंबा, ( रेखा शर्मा ) : जिला चंबा की ग्राम पंचायत देवीदेहरा(Devidehra) में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड( hpbocw ) कार्यालय चंबा द्वारा कंपनी के मजदूरों की स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में भाग लेते हुए कंपनी के 57 कामगारों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। free Health Screening Event in chamb यूनिप्रो टेक्नो इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय परिसर में आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से मजदूरों का ब्लड प्रेशर, मधुमेह, hiv, हेपेटाइटिस बी, सी, सिफलिस और टीबी इत्यादि से संबंधित रोगों की निशुल्क जांच की गई तथा उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई। आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे कामगारों को उनके घर द्वार पर ही आवश्यक health facilities मुहैया करवाना तथा उन्हें स्वास्थ्य के...

Continue reading

Churah Valley need road

चुराह की देवीकोठी पंचायत के 10 गांव को सड़क सुविधा का अभाव

Churah Valley need road : जिला चंबा का चुराह विधानसभा क्षेत्र की देवीकोठी पंचायत के लोगों को जीते जी चार कंधों का सहारा लेना पड़ता है। आजादी के 77 वर्ष बीतने के बाद भी इसके 8 गांव को सड़क सुविधा का अभाव है। चंबा, ( विनोद ) : देश की आजादी के बाद से अब तक कई सरकारें आई और कई सरकारे चली गई लेकिन देवीकोठी पंचायत के लोगों को आज भी सड़क से घर तक की 10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती। चुनाव के दौरान नेताओं को इन गांवों की याद सताती है लेकिन चुनाव(election) समाप्त होते ही नेता यहां का रुख करना भूल जाते है। यह स्थिति देवीकोठी(Devikothi) पंचायत के गांव गलवा, काकानी, निवा, लड्डन, सिलोन, बंजल, बंजकुडा व सुप्रांजला की है। यहां कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल तक ले जाने के लिए पहले कांधे पर उठा कर सड़क व गांव के बीच की 10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। बुधवार को ऐसा ही दृश्य देवीकोठी पंचायत में उस वक्त देखने को मिला जब सुप्रांजला गांव के 42 वर्षीय किशन पुत्र जयचंद की तबीयत खराब होने की वजह से...

Continue reading

CM Sukhu health Concerns news

health news cm सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत बिगड़ी

CM Sukhu health Concerns news : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत बिगड़ी। IGMC में भर्ती होना पड़ा। मुख्यमंत्री सुक्खू को पेट पर हाथ रखे हुए देखा गया। शिमला, ( ब्यूरो) : हिमाचल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की मंगलवार रात को अचानक से तबीयत खराब हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते वह आईजीएमसी शिमला पहुंचे जहां उन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया है। को अब फिर से इलाज के लिए आई.जी.एम.सी. अस्पताल लाया गया है। मुख्यमंत्री इलाज के लिए आईजीएमसी( IGMC shimla ) अस्पताल पहुंचे। वहां तैनात डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य( Health ) की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री रात करीब पौने नौ बजे आईजीएमसी पहुंचे जहां इन्हें स्पेशल वार्ड की कमरा नंबर 634 में ले जाया गया है। यहां पर चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। हालांकि इससे पहले ही साढ़े 8 बजे अस्पताल प्रशासन को अलर्ट कर दिया था।  मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री को लाने के लिए रोगी वाहन भेजा गया जिसमें डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। सूत्रों से प्राप्त अपुष्ट जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को छाती में दर्द की शिकायत है, इसके...

Continue reading

Free artificial limbs in Chamba

चंबा के दिव्यांगों को कृत्रिम अंग मिलेंगे, जांच शिविर लगेंगे

Free artificial limbs in Chamba : जिला चंबा में दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे। इसके लिए पहले तीन दिन जिला के विभिन्न स्थानों पर परीक्षण शिविर लगेंगे। चंबा, ( रेखा शर्मा) : जिला चंबा के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए परीक्षण शिविर आयोजित होंगे। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि 25 सितम्बर को जिला welfare officer कार्यालय करियां 26 सितम्बर को कार्यालय ग्राम पंचायत भरमौर तथा 28 सितंबर को आवासीय आयुक्त कार्यालय किलाड़ पांगी में परीक्षण शिविर आयोजित होंगे। artificial limbs file photo जिसके लिए समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि शिविर में जिला से सम्बन्धित दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर, साइकिल, मोटराईज ट्राई साइकिल के उपकरण कैचेज, वॉकिंग स्टिक इत्यादि निशुल्क प्रदान करने के लिए परीक्षण किया जायेगा यद्यपि आंखों का चश्मा व दांतों के लिए परीक्षण इन शिविरों में नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता (disability) 40 प्रतिशत या इससे अधिक हो उक्त शिविरों में भाग लेकर योजना का लाभ उठा सकते है।

Continue reading

Chamba Test lab Shuts Down in Ayurved Hospital Big setback

health news : आयुर्वेद अस्पताल चंबा में सस्ती निजी टेस्ट सुविधाएं बंद

Chamba Test lab Shuts Down : जिला आयुर्वेद अस्पताल चंबा में सस्ती निजी टेस्ट सुविधाएं बंद होने से उपचार के लिए भर्ती रोगियों को ऊंचे दाम चुकाने को मजबूर होना पड़ा रहा है। चंबा, ( विनोद ) :  जिला आयुर्वेद अस्पताल चंबा में कम दर पर निजी टेस्ट सुविधा के बंद हो गई है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा लिया गया यह निर्णय रोगियों के लिए मानसिक व आर्थिक तंगी का कारण बना है तो इससे अस्पताल की rks को भी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। ऐसे में लोगों ने जिला प्रशासन से राहत की मांग की है। जानकारी के अनुसार आयुर्वेदिक चिकित्सा चंबा में उपचाराधीन रोगियों को बाजार से कम दरों पर टेस्ट जांच सुविधा मिल सके, इसके लिए निविदा प्रक्रिया के माध्यम से निजी लैब को काम दिया गया था, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय होने के बावजूद नये सिरे से इस दिशा में tender प्रक्रिया नहीं बुलाई गई थी। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की नियत पर प्रश्न खड़े होने लगे थे। निविदा अवधि समाप्त होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन उसी private lab पर मेहरवान था जिस वजह से यह मामला...

Continue reading

Heart attack in Himachal Pradesh

Health News : हिमाचल प्रदेश में हृदयाघात के मामले बढ़े, हार्ट स्पेशलिस्ट ने बड़ी बात कही

heart attack in himachal pradesh : 10 वर्षों में हिमाचल प्रदेश में हृदयाघात के मामले बढ़े और हिमाचल का युवा वर्ग इसकी जकड़ में आ रहा हैं। हिमाचल के हार्ट स्पेशलिस्ट ने यह खुलासा किया। lifestyle में आए बदलाव को इसके लिए जिम्मेदार बताया तो साथ ही नशे का प्रभाव भी कहा।  चंबा, ( विनोद ): igmc shimla में कार्डियो विभाग के सहायक प्रोफेसर गोल्डमेडलिस्ट डा. राजीव मरवाह ने यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि चिंता की बात है कि हिमाचल के युवा ह्दय रोग की जकड़ में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 वर्षे पहले जहां इक्का-दुक्का मामले सामने आते थे अब हर वर्ष सैकड़ों मामले सामने आ रहे है।  हार्ट विशेषज्ञ डॉ राजीव मरवाह एक महिला की जांच करते ह्दय रोग विशेषज्ञ ने इसके लिए पूरी तरह से लोगों की अपनी जीवन शैली में आए बदलाव को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि यह भी चिंता की बात है कि आज चंबा में खेलने के स्थान भी बेहद कम रह गए है। जिस कारण युवा खेल मैदान से दूर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हृदय रोग बढ़ाने में कहीं न कहीं यह कारण भी जिम्मेवार है। उन्होंने...

Continue reading

Free Heart Checkup in Chamba

health check-up news : चंबा मिलेनियम प्युपिल सोसाइटी का 9वां फ्री हृदय जांच शिविर 12 से शुरू

Free Heart Checkup in Chamba : जिला चंबा में हृदय रोग जांच का मुफ्त कैंप आयोजित हो रहा है। चंबा मिलेनियम प्युपिल सोसाइटी का 9वां फ्री हृदय जांच शिविर 12 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित होगा।  चंबा, ( विनोद ) : चंबा के हृदय रोगियों के अगले दो दिनों तक अपने पंजीकरण करवाने का मौका है। इस कैंप में वही लोग हृदय जांच करवा पाएंगे जो अपना पंजीकरण करवाएंगे। इस हृदय जांच कैंप के माध्यम से  जिला चंबा के लोगों को गृह जिला में ही यह सुविधा मिलने जा रही है। मंगलवार से मेडिकल कॉलेज चंबा की पहली मंजिल में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। 10 व 11 सितंबर तक यह चलेगी। शिविर की विशेषता यह है कि इसमें ( IGMC ) आईजीएमसी शिमला के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव मरवाह, ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश शर्मा व रतन चंद ठाकुर मुफ्त में अपनी सेवाएं देंगे। सोसायटी के लियाकत खान ने बताया कि वर्ष 2015 से सोसायटी इस काम को अंजाम दे रही है और हर वर्ष करीब 700 लोगों की हृदय जांच के...

Continue reading

chamba health department big action

Big Action News : जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने 8 दवा विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, लाइसेंस रद्द किए

chamba health department big action : जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने आठ दवा विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है। पहली बार इतने लाइसेंस रद्द किए गए। इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है। चंबा, ( विनोद) : प्रतिबंधित दवाइयों का सही रिकॉर्ड नहीं रखने वाले जिला चंबा के 8 दवा विक्रेताओं के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। चंबा और भरमौर के दो केमिस्टों के लाइसेंस एक महीने के लिए रद्द कर दिए गए हैं। जबकि दो अन्य केमिस्टों की नशे की दवाई बेचने की परमिशन को ही हमेशा के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा चार केमिस्टों की दुकानों में एंटीबायोटिक सहित अन्य दवाओं का रिकॉर्ड सही नहीं पाए जाने पर सात दिन के लिए उनके लाइसेंस को भी रद्द कर दिया गया है। जिस केमिस्ट का जीतने दिनों तक लाइसेंस रद्द किया गया है उसे उतने दिनों तक अपनी दुकान बंद रखनी होगी। इस अवधि में यदि किसी भी केमिस्ट ने अपनी दुकान को खोला तो उसके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। इसके लिए भी...

Continue reading

Anjuman Islamia Chamba blood donation camp

Blood Donation Camp News : जिला चंबा में अंजुमन का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित, 120 लोगों ने खून दिया

Anjuman Islamia Chamba blood donation : जिला चंबा का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 120 लोगों ने रक्तदान किया। जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा के पूर्व अध्यक्ष सैयद दिलदार अली शाह की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया। चंबा, ( विनोद ) : चंबा विधायक नीरज नैयर जिला चंबा के सबसे बड़े रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में अंजुमन इस्लामिया जिला चंबा के दिवंग्त सदर सैयद दिलदार अली शाह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में समाज सेवा को प्राथमिकता दी। बगैर किसी लालच व लोभ के समाज के प्रत्येक वर्ग व व्यक्ति की मदद करने में दिलदार अली शाह सक्रिय रहे।  विधायक ने कहा कि रक्तदान महादान कहा गया है क्योंकि इसमें माध्यम से किसी मनुष्य के जीवन का बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा दुर्घटनाओं के दृष्टिगत बेहद संवेदनशील(Sensitive) है जिस वजह से इस प्रकार के शिविर के माध्यम से इकट्ठा किया जाने वाला ब्लड लोगों के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने युवाओं से इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। 

Continue reading

Chamba doctors on strike

Doctors Strike : कोलकता कांड के खिलाफ जिला चंबा के डॉक्टर सड़क पर उतरे

Chamba doctors on strike : कोलकाता में महिला चिकित्सक से घटी जघन्य अपराध की घटना से नाराज चिकित्सक अब सड़कों पर उतर आए है। जिला चंबा मुख्यालय में शनिवार को मेडिकल कॉलेज चंबा व रेजिडेंट डाक्टर ने पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर रोष रैली निकाली। चंबा, ( रेखा शर्मा ) : कोलकाता की अपराधिक घटना से नाराज चिकित्सक का रोष बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज चंबा में कार्यरत डॉक्टरों के साथ रेजिडेंट डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ ने मिलकर रोष प्रदर्शन किया। सहायक प्रोफेसर चिकित्सक संघ(medical association) चंबा के अध्यक्ष डॉक्टर मानिक सहगल ने कहा कि अफसोस की बात है कि अभी तक इस मामले की जांच करने में कोलकता सरकार सफल नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त की शाम को कोलकाता के उक्त अस्पताल में एक बार फिर भीड़ ने हमला किया। राहत की बात है कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक(doctor) भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। इस घटना से एक बार फिर से देश का चिकित्सक वर्ग डरा व सहमा हुआ है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकारों का...

Continue reading

Raid in Churah 1 shop sealed

चुराह में स्वास्थ्य विभाग का छापा, दवा विक्रेेता युवती दुकान बंद कर भागी

Raid in Churah 1 shop sealed : जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने नियमों को ताक पर रखने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है जिस वजह से ऐसे दुकानदारों के हडकंप मचा हुआ है। चंबा, ( विनोद ) : चुराह में स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर एक दवा की दुकान को सील कर दिया है। विभाग की इस कार्यवाही अवैध ढंग से चल रही ऐसी दुकानों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर विभाग ने इस अभियान को जारी रखने की बात कही है। चुराह में यह दूसरा मामला है जहां अवैध रूप से चल रही दवा की दुकान को सील किया गया है। जानकारी के अनुसार चुराह विधानसभा क्षेत्र में मौजूद दवां की दुकानों की जांच को स्वास्थ्य विभाग की टीम गई तो एक दुकान में मौजूद युवती दुकान को बंद कर भाग खड़ी हुई। दवा निरीक्षक(drug inspector) और टीम ने दुकानदार बारे जानकारी जुटाई और उसे बुलाया। दुकानदार से दवा बेचने के जरूरी ड्रग लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो उक्त दुकान संचालक युवती ऐसा कोई पत्र नहीं दिखा पाई। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने...

Continue reading

Chamba health department take Big action

Health News : चंबा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकान को सील किया

Chamba health department take Big action: जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। सरोल पंचायत में मौजूद एक दवा की दुकान को विभाग ने सील कर दिया है। दवा निरीक्षक ने यह कार्यवाही अमल में लाई है। चंबा, ( विनोद ): सरोल पंचायत में स्वास्थ्य विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की क्यूंकि दवा की दुकान में दुकानदार नारकोटिक्स पदार्थों का रिकॉर्ड नहीं रख रहा था। जबकि इसे बेचने से पहले इसका पूरा रिकॉर्ड रखना पड़ता है। रिकॉर्ड इस बात की जानकारी रखनी पड़ती है कि दुकानदार के पास कुल कितने नारकोटिक्स पदार्थ थे और बिके बैचे। इस रिकॉर्ड की कमी की वजह से यह कार्यवाही अमल में लाई। जानकारी के अनुसार सरोल में दवा निरीक्षक(drug inspector) दवाइयों की गुणवत्ता जांचने को निरीक्षण करने पहुंचा। वहां मौजूद एक दुकान में निरीक्षण करने पर नारकोटिक्स का कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया। इस पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया गया। विभाग ने संबन्धित दुकानदार को इस बारे स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। इस बारे में पता चलने पर लोगों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए...

Continue reading

Chamba Trauma Care Center

Himachal News : अभी तैयारियां हैं अधूरी, ट्रामा सेंटर खोलना बना मजबूरी

Chamba Trauma Care Center : जिला चंबा में ट्रामा केयर सेंटर की सुविधा शुक्रवार से शुरू हो गई। इस काम को इस कदर गुपचुप तरीके से अंजाम दिया गया कि हर कोई इस बात पर हैरान है। अधिकारियों पर दबाव इतना ज्यादा की कोई भी कुछ बताने को राजी नहीं। चंबा, ( विनोद ): हैरान करने वाली बात है कि सुविधाओं को जुटाने से पहले ही इस ट्रामा केयर सेंटर को कार्यात्मक कर दिया गया और किसी को कानों कान तक खबर नहीं होने दी। मेडिकल कॉलेज चंबा के अधिकारियों पर ऊपर से इस स्तर का दवाब था कि कोई भी अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने पर अपनी नौकरी जाने की दुहाई दे रहा था। ट्रामा केयर सेंटर का लगा बोर्ड फिलहाल पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के सरोल परिसर में ट्रॉमा सेंटर तो खोल दिया गया है लेकिन इसमें अभी तक विशेषज्ञ चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ(paramedical staff) सहित उन आधुनिक चिकित्सा जांच मशीनों की कमी है जो कि किसी भी ट्रामा केयर सेंटर के सही क्रियान्वयन के लिए बेहद जरुरी माने जाते है। ट्रामा केयर सेंटर चंबा की...

Continue reading

Baby Swapping Controversy Chamba

Chamba News : मेडिकल कॉलेज चंबा में नवजात शिशु की अदला-बदला का आरोप, अभिभावक की शिकायत पर जांच शुरू

Baby Swapping Controversy Chamba : हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज चंबा में नवजात की अदला-बदली का मामला सामने आया है। लिखित शिकायत मिलने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जांच को कमेटी गठित कर दी है। चंबा, ( विनोद ): हमेशा चर्चाओं में रहना वाला मेडिकल कॉलेज चंबा एक बार फिर सुर्खियों में बना है। अबकी बार यहां नवजात शिशु की अदला-बदली करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता परिजनों ने नवजात की अदला-बदली करने के आरोप लगाकर खूब हंगामा किया। लिखित शिकायत मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से चिकित्सा अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी आगामी तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। फिलहाल  अब जांच कमेटी की रिपोर्ट पर ही नवजात की अदला-बदली के मामले की सच्चाई सामने आएगी। मेडिकल कॉलेज(Medical college) प्रबंधन ने कहा कि यदि जांच के लिए डीएनए टेस्ट(DNA Test) की जरूरत पड़ती है तो पुलिस विभाग(Police Department) के सहयोग से इसे अंजाम दिया जाएगा। चुराह(Churah) से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 28 मार्च को उसकी पत्नी ने मेडिकल कॉलेज चंबा में एक नवजात शिशु (बेटे) को जन्म...

Continue reading

Medical College Chamba News

Chamba News : डा. विपिन ने राहत पहुंचाई, मेडिकल कॉलेज चंबा की बंद लिफ्ट चालू करवाई

Medical College Chamba News : आखिर मेडिकल कॉलेज चंबा में एक ऐसा अधिकारी आया है जो कि अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गया है। इसका प्रमाण मेडिकल कॉलेज चंबा की बंद lift का चंद घंटों में चालू होना है। चंबा, ( विनोद ): मेडिकल कॉलेज चंबा जिला वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा करवाने में कितना कारगर साबित हो रहा है इस बात को लोग भलीभांति जानते हैं लेकिन अब इस अस्पताल में उपचार करवाने के लिए आने वाले रोगियों या उनके तीमारदारों को कोई भी समस्या पेश आती है तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में चिकित्साधिक्षक उसके निवारण के लिए सक्रिय हो जाते हैं। हम बात कर रहे हैं डा. विपिन ठाकुर की। जब से मेडिकल कॉलेज चंबा(Medical College Chamba) के चिकित्साधिक्षक(medical superintendent) बने है तब से अस्पताल में पेश आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं का निवारण करने में इस तरह से सक्रियता दिखाई कि अब इस अस्पताल में स्ट्रेचर व व्हील चेयर अपनी जगह पर मिल जाते हैं। पहली बार इस मेडिकल कॉलेज में मार्ग दर्शक काउंटर(guide counter) स्थापित किया गया है जो अस्पताल में आने वाले लोगों को ओपीडी(OPD) के किस...

Continue reading

Medical Facility Chamba मेडिकल कॉलेज चंबा खुद बीमार

Chamba News : मेडिकल कॉलेज चंबा खुद बीमार, रोगी व तामिरदार परेशान

Medical Facility Chamba : मेडिकल कॉलेज चंबा की समस्याएं समाप्त होने का नाम नहीं ले रही। इस वजह से यहां उपचार करवाने के लिए आने वाले रागियों व उनके तामिरदारों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा। चंबा, ( विनोद): पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में लिफ्ट खराब होने से मरीजों को रैंप के रास्ते व्हील चेयर और स्ट्रेचर से वार्ड तक पहुंचाना पड़ रहा है। चंबा अस्पताल की लिफ्ट बीते शनिवार से खराब है। ऐसे में तीमारदारों को मरीजों को मेडिकल कॉले(Medical college) की चौथी मंजिल पर स्थित वार्ड तक मरीजों को पहुंचना मुश्किल हो रहा है। लिफ्ट के माध्यम से रोगी को दूसरी, तीसरा या फिर चौथी मंजिल तक ले जाने के लिए लोग लिफ्ट के बटन दबाते हैं तो कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है। काफी देर के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर लोगों को सीढ़ियों या फिर रैंप(ramp) का इस्तेमाल करने को मजबूर है।  यहां यह बताना बेहद जरुरी है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में हृदय रोग व अन्य ऐसे रोगों के उपचार की सुविधा अस्पताल की चौथी मंजिल के वार्ड में उपलब्ध है। ऐसे में इस...

Continue reading

Chamba health services

Chamba News : चंबा की हेल्थ सर्विस चरमराई, चुनावी माहौल में मेडिकल कॉलेज चंबा चर्चाओं को केंद्र बना

Chamba health services : मेडिकल कॉलेज चंबा की हेल्थ सर्विस चरमराई। लोग को बेहतर उपचार सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के दावे उस वक्त खुल गए जब चंबा की एक सामाजिक संस्था ने वहां का दौरा किया चंबा, ( विनोद ): करीब साढ़े चार लाख की आबादी की सेहत व स्वास्थ्य की देखभाल करने वाला पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है। यूं तो मेडिकल कॉलेज चंबा की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं(health services) बनाने के दावे किए जाते हैं लेकिन वीरवार को मेडिकल कॉलेज चंबा के ओपीडी परिसर के मेडिसिन विभाग(Medicine Department) में एक ही एमडी की मौजूदगी दावों पर भारी पड़ती नजर आई। अपने स्वास्थ्य की जांच कराने को जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को इस व्यवस्था से मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी। बीमार लोगों की लंबी कतार और एक ही एमडी की ओपीडी में मौजूदगी की वजह से बारी आने का लंबा इंतजार करना पड़ा। ये भी पढ़ें : क्या पार्टी आशा कुमारी होगी कांगड़ा-चंबा प्रत्याशी? चुनावी बेला में इस तरह की स्वास्थ्य सेवा निसंदेह लोगों में मन-मस्तिष्क पर असर करने का काम करती है।...

Continue reading