कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक आया
बॉलीवुड के प्रख्यात डांस निदेशक रेमो डिसूजा को शुक्रवार हार्ट अटैक आया जिसके चलते उससे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गौरतलब हो कि बॉलीवुड कई प्रख्यात कोरियोग्राफर आप कई अपनी बेहतरीन डाक निदेशक की परिभाषा प्रदर्शन कर चुका है बतौर निदेशक वह अब तक ‘एफ.ए.एल.टी.यू'', ‘‘एबीसीडी'', ‘‘ए फ्लाईंग जट'', ‘‘रेस थ्री'' और हाल ही में ‘‘स्ट्रीट डांसर'' जैसी सफल फिल्में दे चुके हैं। कई डांस रियलिटी सो में भी रेमो डिसूजा बतौर जज काम कर रहे हैं। रेमो बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं. बॉलीवुड में बतौर कोरियोग्राफर उनके करियर की शुरुआत साल 1995 में हुई थी जिसके बाद साल 2000 में दिल पे मत ले यार फिल्म में उन्होंने कोरियोग्राफी की। इसके बाद वह आज तक कई बेहतरीन फिल्मों में डांस कोरियोग्राफ कर चुके हैं। उन्हें तहज़ीब, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ये जवानी है दीवानी, एबीसीडी 2, बाजीराव मस्तानी और कलंक के लिए अवॉर्ड भी दिया जा चुका है। बताया जा रहा है कि रेमो की एंजियोग्राफी हो गई है और उनका परिवार इस समय अस्पताल में उनके साथ है। रामू के चाहने वाले उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।