• No categories
  • No categories

Breaking News: आशिकी फेन संगीत जोड़ी के श्रवण का निधन

दो दिन पहले कोरोना संक्रमित होने का पता चला था चम्बा की आवाज अपने मधुर संगीत से पूरी दुनिया पर राज करने वाले नदीम-श्रवण की जोड़ी आज शाम को हमेशा-हमेशा के लिए टूट गई। श्रवण राठौड़ कोरोना संक्रमित थे और वीरवार की शाम को कोरोना की वजह से उनकी मौत हो गई। आशिकी फिल्मी में अपने संगीत का जादू विखेर कर सिने जगत की दुनिया में अपनी पहचान बना कर कई फिल्मों में मधुर संगीत दे चुकी नदीम-श्रवण की इस जोड़ी के श्रवण राठौर के दो दिन पहले कोरोना संक्रमित होने का पता चला था। डायबिटिक होने के साथ-साथ काेरोना से उनके फेफड़े पूरी तरह से संक्रमित हो चुके थे। श्रवण राठौर का रहेजा अस्प्ताल में उपचार चल रहा था। रहेजा अस्पताल की डा. कीर्ति भूषण ने बताया कि रात करीब साढ़े 9 बजे श्रवण का निधन हो गया। उन्होंने बताया कि श्रवण की मौत की वजह कोविड संक्रमण के कारण हुआ कार्डियोमायोपैथी था। जिस वजह से उन्हें पल्मोनरी एडिमा और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो गया था। गौर हो कि 90 के दशक में श्रवण ने हिंदी फिल्मी जगत पर अपनी मधुर धुनों के माध्यम से धाम जमा ली थी। श्रवण की...

Continue reading

अप्रैल में बर्फबारी, पहाड़ों की रीत है न्यारी

जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बुधवार सुबह से बर्फ गिर रही चम्बा, 21 अप्रैल (विनोद): पहाड़ों की यह रीत मानी जाती है कि जब भी बारिश होती है तो ठंड हो जाती है। यही बात अप्रैल माह में यानी इन दिनों पूरी तरह से लागू हाे रहा है। देश के कई राज्यों में गर्मी का पारा जहां दिन व दिन नई ऊंचाईयों को छू रहा है तो वहीं हिमाचल के चम्बा जिला में ठंड का यह आलम है कि अप्रैल माह की समाप्ति के दिनों में भी यहां के लोगों को गर्म कपड़ें पहनने को मजबूर होना पड़ रहा है। यही नहीं अप्रैल के इस तीसरे सप्ताह यानी आज 21 अप्रैल को इस जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई है। कुदरत ने इस कदर से अपना रूख बदला है कि मार्च माह जो कि सर्दियों को महिना माना जाता है उस दौरान गर्मी का पारा 30 के आसपास पहुंच गया था तो अप्रैल माह के अंतिम दिनों में यह पारा लुढक कर शुन्य से नीचे चला गया है। जिला चम्बा के सभी ऊंचे पहाड़ों की चोटियां एक बार फिर से बर्फबारी की वजह से सफेद...

Continue reading

पंजाब की इस योजना काे हिमाचल सरकार ने किया लागू तो महिलाओं के होंगे वारे-न्यारे

पंजाब के निजी बस ऑप्रेटरों की भांति हिमाचल के बस ऑप्रेटरों को भी होना पड़ सकता है परेशान चम्बा की आवाज: चुनाव आते ही कई बार वोटों की राजनीति की खातिर सरकारें ऐसे निर्णय ले लेती हैं जो कि न सिर्फ सरकारी खजाने पर भारी पड़ते हैं बल्कि दूसरों के लिए भी मुसीबत का कारण बनते हैं। ऐसा ही निर्णय हाल ही में पंजाब सरकार ने लिया है। उसने विधानसभा चुनावों को सामने देखते हुए पंजाब रोड़वेज की बसों पर महिलाओं को यात्रा फ्री कर दी है। इस वजह से इन दिनों पंजाब के प्राईवेट बस चालकों में खलबली मची हुई है। महिलाऐं अब पैसे देकर यात्रा करने की वजाए मुफ्त में सरकारी बसों में यात्रा कर रही है। ऐसे में पंजाब के निजी बस ऑप्रेटरों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। इस स्थिति से खुद को उबारने के लिए अब पंजाब के कई निजी बस ऑप्रेटरों ने एक यात्री के साथ एक मुफ्त तो कईयों ने एक के साथ दो मुफ्त की योजना चलाई है। देखे किस तरह से यात्रियों को लुभाने के लिए पंजाब के यह निजी बस चालक आवाजे लगा रहे हैं। इसे...

Continue reading

नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने लोगों को खूब झूमाना

मंडी शिव रात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली गायकों के नाम रही मंडी, 14 मार्च (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय शिव रात्रि महोत्सव की रविवार को आयोजित तीसरी सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह से हिमाचली लोक कलाकारों के नाम रही। इस संध्या में हिमाचल में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी नाटियों का गुलदस्ता पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर किया। इसके साथ ही इंडियन ऑइडल फेम अनुज शर्मा ने हिंदी फिल्मी गीतों को पेश कर लोगों को खूब मनोरंजन किया। हिमाचली लोक गायिका ममता भारद्वाज ने हिमाचली गीतों को पेश कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। हिमाचली लोकगायक सुनील चौहान ने भी अपनी मधुर आवाज से लोगों का मनोरंजन किया। इस सांस्कृतिक संध्या में मंडी से दुर्गा दास, श्याम, कुसुम, डिंपल शर्मा, अनीता, कला चौहान, संजय सेन, रागिनी, संजय, रीना, गंगा सिंह, कैलाश, रिषभ, गुरमीत, नवीन, कुल्लू की रिशिता, राहुल सहित मंडी के अन्य कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की। इस मौके पर डी.सी. मंडी ऋग्वेद ठाकुर, एडीसी मंडी जतिन लाल, एसडीएम श्रवण मांटा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत हर दिन की भांति सूरजमणी...

Continue reading

चलो चंबा अभियान के तहत इन तारीखों को होंगे चौगान में कार्यक्रम

निशुल्क प्रस्तुति देने वाले जिला भाषा अधिकारी कार्यालय में करवा सकते हैं अपना पंजीकरण  चंबा, 12 मार्च (रेखा): चंबा जिला के पर्यटन परिदृश्य को नई पहचान देने के मकसद से शुरू हो रहे चलो चंबा अभियान के तहत चौगान मैदान में स्थित कला केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। यह कार्यक्रम 8 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेंगे। कार्यक्रमों में लोक गायन व लोक नृत्य के अलावा पारंपरिक गायन भी शामिल रहेगा। इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले इच्छुक दल, संस्था या शिक्षण संस्थान 20 मार्च तक अपना पंजीकरण जिला भाषा अधिकारी कार्यालय चंबा में करवा सकते हैं ताकि कार्यक्रमों के आयोजन का शेड्यूल तैयार किया जा सके।

Continue reading

चंबा का मोहम्मद अयूब शेख सेना मेडल से सम्मानित

2019 में दो आतंकियों को मुठभेड़ में किया था ढेर चंबा, 27 फरवरी (विनोद): जिला चंबा के लिए शुक्रवार का दिन बेहद गौरवान्वित होने वाला रहा है क्योंकि चंबा जिले के चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत हरतवास के छोटे से गांव कैहला के वीर सपूत अपने गांव व जिले के साथ समूचे प्रदेश को अपनी बहादुरी के दम पर सेना मेडल से सम्मानित होकर देशभर में गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर भारतीय सेना के इस जवान का पूरा परिवार मौजूद रहा। सेना मैडल से सम्मानित होने के बाद मोहम्मद अयुब शेख अपने परिवार के साथ । एक मां को जहां अपने बेटे की बहादुरी पर नाज था तो वही मोहम्मद अयूब शेख की धर्मपत्नी को भी अपने पति के इस कारनामे पर फक्र महसूस हो रहा था। यह वो लम्हा था जिसका इस परिवार को बेहद उत्सुकता के साथ इंतजार था। देश के इस सैनिक को उसकी बहादुरी के लिए 26 जनवरी को सम्मानित किया जाना था लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पाया और इस सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को सेना मुख्यालय उत्तरी कमांड उधमपुर में आयोजित किया गया। सेना के जनरल...

Continue reading

पहाड़ी गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह व्याख्यान हो रहा

फोक मीडिया के कलाकारों ने गिनाई सरकार की उपलब्धियांचंबा, 24 फरवरी (रेेेखा): ग्राम पंचायत भरमौर,छतराडी,बोंदैडी, कोहाल और मसरूंड में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज मां सरस्वती  म्यूजिकल ग्रुप लेच, चंबा रंगदर्शन चंबा,युवा किसान मंच टिकरी, प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा और आर्यन कला मंच उदयपुर के कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का व्याख्यान पहाड़ी गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया।कलाकारों ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं योजनाओं के तहत लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा  आयुष्मान भारत योजना में ना आने वाले परिवारों को उपचार के लिए हिम केयर योजना आरंभ की गई है जिसमें 5 लाख  तक की निशुल्क इलाज का प्रावधान किया गया है। इसके साथ उन्होंने मदर टेरेसा असहाय मातृ  संबल योजना, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना,मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, हिमकेयर योजना सहारा,रोशनी योजना,बेटी है अनमोल योजनाओं के बारे में कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से  जानकारी देते हुए लाभ लेने को प्रेरित किया ।  उन्होंने लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ईमानदारी व समर्पण के साथ लोगों के जीवन स्तर को उन्नत एवं खुशहाल बनाने के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई...

Continue reading

कई वर्षों बाद चंबा में नजर आया सांभर हिरण

सुरक्षित वापस लौटने पर वन व वन्य प्राणी विभाग ने राहत की सांस ली चंबा 9 फरवरी (विनोद): सोमवार शाम को करियां में मौजूद एनएचपीसी के परिसर में एक वन्य प्राणी घुस आया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी। समय रहते इस बारे में वन विभाग चंबा को इस बारे में सूचना मिली जिसके चलते वन मंडल अधिकारी चंबा निशांत मंडोतरा व वन्य प्राणी वन मंडल अधिकारी चंबा तुरंत मौके पर पहुंचे। राहत की बात यह रही कि यह वन्य प्राणी पूरी तरह से स्वस्थ था जिसके चलते करीब 2 घंटे के बाद यह वन्य प्राणी रिहायशी क्षेत्र से सुरक्षित जंगल की ओर चला गया। एनएचपीसी के करियां परिसर में भटक कर पहुंचा सांभर हिरण आराम करता हुआ। वन मंडल अधिकारी चंबा निशांत मंडोत्रा ने बताया कि सोमवार शाम को एक वन्य प्राणी जिसकी पहचान सांभर हिरण के रूप में की गई एनएचपीसी के परिसर में यह किसी तरह से प्रवेश करने में सफल हो गया लेकिन परिसर से बाहर नहीं निकल पा रहा था क्योंकि एनएचपीसी द्वारा अपने परिसर के चारों तरफ वार्ड बंदी की हुई है जिसके कारण यह सांभर...

Continue reading

विद्युत मंत्रालय की टीम ने पावर सीपीएसयू की टीम को हराया

विद्युत मंत्रालय के संयुक्त सचिव तन्मय कुमार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तो अतिरिक्त सचिव विवेक कुमार देवांगन विद्युत मंत्रालय सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने चंबा, 30 जनवरी (रेखा): शनिवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में पावर कप 2021', एक दोस्ताना क्रिकेट मैच विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार और पावर सीपीएसयू की टीमों के बीच खेला गया। आ.के. सिंह, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ), विद्युत मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और राज्य मंत्री, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे। विद्युत मंत्रालय के टीम का नेतृत्व संजीव नंदन सहाय (सचिव) विद्युत, सरकार भारत ने किया, जबकि सीपीएसयू पावर टीम का नेतृत्व आर.एस. ढिल्लों, सीएमडी, पीएफसी ने किया। एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी सीएमडी, एनएचपीसी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए नोडल संगठन के तौर पर भूमिका निभाई । इस अवसर पर श्री आर.के. सिंह ने अपने संबोधित में दोनों टीमों को शानदार मैच खेलने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्युत मंत्रालय और केंद्रीय विद्युत क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के बीच टीम भावना और सौहार्द के निर्माण का एक आदर्श तरीका है। विद्युत मंत्रालय की टीम में आशीष उपाध्याय, अप्पर सचिव...

Continue reading

मछली विभाग आखेट का आयोजन करे – राणा

स्वर्णिम हिमाचल के बैनर तले होने वाले सभी कार्यक्रमों,आयोजनों और गतिविधियों में स्वर्णिम हिमाचल प्रतीक चिन्ह डिस्प्ले होगा उपायुक्त चंबा बोले ट्रिपल सी होगा चलो चंबा अभियान का विशेष आकर्षण तो स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा समूचे जिला में निकलेगी चंबा, 28 जनवरी (विनोद): स्वर्णिम हिमाचल के बैनर तले होने वाले सभी कार्यक्रमों, आयोजनों और गतिविधियों में स्वर्णिम हिमाचल प्रतीक चिन्ह (लाॅगो) का प्रमुखता के साथ डिस्प्ले किया जाएगा। उपायुक्त डीसी राणा ने आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में स्वर्णिम हिमाचल के एक्शन प्लान पर चर्चा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इसके अलावा विभाग अपने कार्यालय भवनों, पत्राचार और प्रचार- प्रसार के लिए तैयार की जाने वाली सामग्री में भी स्वर्णिम हिमाचल लोगो का निश्चित तौर पर डिस्प्ले सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा तय किए जाने वाले गोल्डन गोल्स (लक्ष्यों) को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को कहा कि वे तय किए गए इन लक्ष्यों को इस स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान हासिल करेंगे। जिले में चल रही बड़ी योजनाओं में भी इस एक वर्ष के भीतर पूरा करने के लिए लक्ष्य तय होंगे। स्वास्थ्य विभाग में...

Continue reading

NHPC क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत ने कोरोना वरियर्स को सम्मानित किया

मौजूदा दौर में अधिक सजग रहने की बेहद आवश्यकता-संदीप बत्रा बनीखेत,28 जनवरी (गोल्डी): वीरवार को एनएचपीसी क्षेत्रीय मुख्य चिकित्सालय बनीखेत में कोविड-19 सुरक्षा सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर पुलकित तरफदार द्वारा की गई। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर महाप्रबंधक सिविल संदीप बत्रा ने भाग लिया तो साथ महाप्रबंधक वित्त प्रभाकर विशेष तौर पर इसमें मौजूद रहे। इस आयोजन में इलाकों की भिन्न-भिन्न इकाइयों से आए हुए पदाधिकारियों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कोविड-19 से सुरक्षित रखने वाले अग्रिम पंक्ति के कोरोना वॉरियर्स जिसमें डॉक्टर पुनीत पराशर व दर्शना रेखा शामिल के इस दौर में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें कोवीड किट देकर सम्मानित किया। गौर हो कि जहां एक तरफ देश कोरोना मुक्त हो रहा है वहीं एनएचपीसी आम लोगों में यह संदेश दे रहा है कि इस महामारी को किसी भी प्रकार से हल्के में न लें। मुख्य अतिथि ने कहा कि अभी तक खतरा पूरी तरह से नहीं चला है इसलिए हम सबको मास्क पहनने के साथ-साथ 2 गज की दूरी बनाए रखने और...

Continue reading

जिला में 51 ट्रैकिंग रूट चयनित किए जाएंगे-राणा

स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान चंबा जिला में भी विभिन्न 51 कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन करने की डीसी चंबा ने बात कही। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपनी-अपनी कार्ययोजना को जल्द तैयार करके के निर्देश दिए चंबा, 27 जनवरी (विनोद): हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान जिले में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की रूपरेखा को तय करने के लिए आज उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान चंबा जिला में भी विभिन्न 51 कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी-अपनी कार्ययोजना को जल्द तैयार करके प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटन विभाग के माध्यम से 51 ट्रैकिंग रूट चयनित किए जाएंगे जो चलो चंबा अभियान का भी हिस्सा बनेंगे। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान जिला में कुछ मॉडर्न गांव विकसित किए जाएंगे। इस कार्य में वन विभाग के अलावा कुछ अन्य विभाग भी सम्बद्ध रहेंगे। उन्होंने इस बात की जरूरत...

Continue reading

ताजा हिमपात होने से खज्जियार व डल्हौजी में उमड़े सैलानी

ठंडे पड़े पर्यटन व्यवसाय के फिर से गरमाने की उम्मीद जगी चंबा, 24 जनवरी(रेखा): शनिवार को जिला चंबा के कई क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ। पर्यटन नगरी डलहौजी से लेकर मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विश्वविख्यात खजियार और भरमौर, चुराहा और चंबा उपमंडल के कई क्षेत्रों में बर्फ की मोटी चादर बीछ गई है। जनजातीय उपमंडल पांगी में तो रिकॉर्ड बर्फबारी दर्ज हुई है। ताजा बर्फबारी के बाद खज्जियार की खूबसूरती का नजारा। मौसम के इस मिजाज के चलते जिला के कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है लेकिन बर्फबारी की वजह से जिला में मंदा पड़ा पर्यटन का कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। डल्हौजी व खजियार की बात करें तो दिसंबर माह में यहां बर्फबारी हुई थी जिसके चलते देश के विभिन्न राज्यों से आए लोगों ने व्हाइट क्रिसमिस के साथ नव वर्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था। इसके पश्चात मौसम के साफ रहने की वजह से यह पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए तरसते हुए नजर आ रहे थे मगर शनिवार को इन क्षेत्रों में हुए ताजा हिमपात की वजह से एक बार फिर बर्फ देखने वालों के लिए...

Continue reading

बीडीसी पदों के चुनाव घोषित होने के बाद कहीं खुशी कहीं गम का माहौल बना

जिला के सभी मतगणना केंद्रों में लोगों का जुटा भारी हजूर हर कोई अपने समर्थक प्रत्याशी का परिणाम जानने के लिए उत्सुक नजर आया चंबा 22 जनवरी (रेखा शर्मा): शुक्रवार को आखिर इंतजार की वह घड़ी समाप्त हो गई जिसका पिछले कई दिनों से पंचायत निकाय चुनावों के चुनावी मैदान में उतरे बीडीसी सदस्य और उनके समर्थकों को इंतजार था। शुक्रवार की सुबह जिला चंबा के उन मतगणना केंद्रों की ओर लोगों ने रुख किया जहां बीडीसी सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों की मतगणना का काम शुरू होना था। चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों की भीड़ जुड़ने शुरू हुई और देखते ही देखते जिला के प्रत्येक मतगणना केंद्र में लोगों की भारी मौजूदगी के चलते खूब चहल-पहल का माहौल बन गया। मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की कोरोना के दृष्टिगत जांच करता एक कर्मी। प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं जिस वजह से यह पंचायत निकायों के चुनाव सही मायने में विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जा रहे थे और इसी के चलते इस बार पंचायत निकायों के प्रत्येक पद पर चुनाव लड़ने वाले...

Continue reading

अक्षय ने राम मंदिर के लिए योगदान किया।

चंबा की आवाज: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन संचय अभियान की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें तमाम लोग अपनी क्षमता के अनुसार दान कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब बॉलिवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की है।उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका हैै। अब योगदान की बारी हमारी है। मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगेे। जय सियाराम.' वहीं, अपने वीडियो मैसेज में अक्षय कुमार ने एक किस्से का जिक्र किया है, जिसमें वो अपनी बेटी को रामसेतू निर्माण के दौरान की एक कहानी सुना रहे हैंं।,????

Continue reading

सीएम जयराम ठाकुर ने इस तरह एक बेटी की इच्छा पूरी की।

चंबा 6 जनवरी (विनोद): प्रदेश मुख्यमंत्री ने देश की एक बेटी की इच्छा पूरी कर के ना सिर्फ हिमाचल का नाम रोशन किया है बल्कि उस लड़की के दिल को इस कदर छू लिया कि उस लड़की ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके हिमाचल के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया तो साथ ही अपने दिवंगत पिता को भी याद किया। राजस्थान के जयपुर की रहने वाली अंशु ने शायद कल्पना नहीं की होगी कि टि्वटर (twitter) पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) को देखकर जो इच्छा पैदा हुई वह एक सप्ताह में इस तरह पूरी हो जाएगी। क्या है मामला दरअसल, 27 दिसंबर को त्रिपुरा (Tripura) के सीएम बिप्लव कुमार देव के ओएसडी (OSD) संजय मिश्र ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की हिमाचली टोपी (Himachali Cap) पहने हुए एक फोटो ट्वीट की. इसी ट्वीट पर कमेंट करते हुए अंशु ने राजनाथ सिंह से हिमाचली टोपी की इच्छा जताई थी। सीएम दफ्तर से कॉल बाद में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यालय से फोन आया और अंशु का एड्रेस मांगा गया. संजय मिश्रा ने ट्वीटर...

Continue reading

चुनावी वायदों की पोल खोलने वाला वीडियो।

चंबा 4 जनवरी (विनोद): चुनाव चाहे लोकसभा या विधानसभा अथवा स्थानीय निकायों के हो लेकिन इनके आते ही चुनावी सरगर्मियों का पारा तेजी के साथ ऊपर चढ़ जाता है। अधिकार क्षेत्र में न होने के बावजूद भी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए कई बार ऐसे वायदे कर देते हैं कि उनका वजूद चुनावी प्रक्रिया के संपन्न होने के साथ ही समाप्त हो जाता है। यही वजह है कि हर बार चुनावों के दौरान लोकलुभावन वायदों के जाल से लोगों को बचने की सलाह दी जाती है और जब यह राय अथवा सुझाव लोक संस्कृति के माध्यम से दिया जाए तो वह बेहद असरकारक नजर आता है। इन दिनों सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो बेहद लोकप्रिय हो रहा है जिसमें जिला चंबा का एक युवक स्थानीय भाषा में मौजूदा चुनावी माहौल में जनता से किए जाने वाले वायदों और उनकी सच्चाई से लोगों को रूबरू करवा रहा है। चुनावी वायदों की पोल खोलने वाला वीडियो।,,??????

Continue reading

जिला चंबा के गांव में मौजूद तीन भालुओं को लोगों ने इस तरह से भगाया

चंबा 12 दिसंबर (विनोद ): जिला चंबा के सिंगी क्षेत्र में शनिवार की सुबह तीन भालू देखे गए हैं। जैसे ही ग्रामीणों को गांव की तरफ आते हुए देखा तो उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाया जिस वजह से खुद को खतरे में पाते हुए उन्होंने वहां से भागने में ही बेहतरी समझी। गौर हो कि जिला चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो साथ ही खाने की भी कमी चली हुई है। इस स्थिति से पार पाने के लिए वन्यजीवों ने अब निचले क्षेत्रों की ओर रुख कर लिया है। जिला चंबा में हर वर्ष कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें भालू द्वारा लोगों पर हमला करके उन्हें बुरी तरह से घायल करने की घटना सामने आती है। ऐसे में उपमंडल चंबा के दायरे में आने वाली सिंगी पंचायत के लोग इन भालू की मौजूदगी के चलते खुद को डरा हुआ महसूस पा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि वह अन्य प्राणियों को रहस्य क्षेत्रों से दूर जाने की व्यवस्था करें ताकि यह वन्य प्राणी किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।

Continue reading

चंबा के इस गांव में मौजूद तीन भालूओं को ग्रामीणों ने इस तरह भगाया।

चंबा 12 दिसंबर (विनोद ): जिला चंबा के सिंगी क्षेत्र में शनिवार की सुबह तीन भालू देखे गए हैं। जैसे ही ग्रामीणों को गांव की तरफ आते हुए देखा तो उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाया जिस वजह से खुद को खतरे में पाते हुए उन्होंने वहां से भागने में ही बेहतरी समझी। गौर हो कि जिला चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो साथ ही खाने की भी कमी चली हुई है। इस स्थिति से पार पाने के लिए वन्यजीवों ने अब निचले क्षेत्रों की ओर रुख कर लिया है। जिला चंबा में हर वर्ष कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें भालू द्वारा लोगों पर हमला करके उन्हें बुरी तरह से घायल करने की घटना सामने आती है। ऐसे में उपमंडल चंबा के दायरे में आने वाली सिंगी पंचायत के लोग इन भालू की मौजूदगी के चलते खुद को डरा हुआ महसूस पा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि वह अन्य प्राणियों को रहस्य क्षेत्रों से दूर जाने की व्यवस्था करें ताकि यह वन्य प्राणी किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।

Continue reading

जिला चंबा में फिर हुआ हिमपात।

कई क्षेत्रों का जनजीवन संपर्क मार्गों को बिजली व्यवस्था के ठप होने से प्रभावित हुआ। चंबा, 12 दिसंबर ( विनोदी): इस बार की सर्दियां जिला चंबा के लोगों का कड़ा इम्तिहान लेने वाली है। कई वर्षों के बाद सही मायने में सर्दी के मौसम ने सही समय पर पदार्पण किया है। वर्ष के 4 महीनों को सर्दी के महीनों के रूप में जाना जाता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अक्सर दिसंबर माह के अंत अथवा जनवरी माह के पहले सप्ताह में ही हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फ गिरती थी मगर इस वर्ष नवंबर माह में ही सर्दी के मौसम में पहली बर्फबारी करके अपने आगमन का संदेश दे दिया था। 11 दिसंबर को हिमाचल के कई जिलों का मौसम दिनभर खराब रहा तो शुक्रवार रात को भी हिमाचल के जिला चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति व किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई। कई क्षेत्रों में शनिवार की सुबह जब लोगों ने आंख खोली तो उन्होंने एक बार फिर से अपने क्षेत्र में बर्फ की मौजूदगी पाई। जिला चंबा की बात करें तो यहां शुक्रवार की रात को ही कई क्षेत्रों में बर्फ गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था जिस...

Continue reading