• No categories
  • No categories
Chamba News Update

Chamba News Update : चंबा का प्राचीन वज्रेश्वरी मंदिर में नवरात्र 2024 को लेकर बैठक हुई

Chamba News Update : चंबा का वज्रेश्वरी मंदिर शारदीय नवरात्रि 2024 में धूमधाम से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा। भजन कीर्तन व भंडारा आयोजित किया जाएगा। आयोजन कमेटी ने रविवार को बैठक कर रूपरेखा तैयार की।  चंबा, ( विनोद ): चंबा शहर के मोहल्ला रामगढ़ में मौजूद ऐतिहासिक वज्रेश्वरी मंदिर में हर वर्ष की भांति अबकी बार भी भंडारा आयोजन समिति भजन कीर्तन के साथ भंडारा आयोजन करेगा। रविवार को कमेटी अध्यक्ष गरगेश कालिया की अगुवाई में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों व सदस्यों ने विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि 6 अक्तूबर रविवार को यह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सुबह के समय विशेष पूजा अर्चना के साथ हवन कार्यक्रम आयोजित होगा। हवन की पूर्णाहुति के बाद भजन कीर्तन कार्यक्रम होगा जिसमें भजन मंडली महामाई का गुणगान करेगी। गरगेश कालिया ने बताया कि बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसके बारे में जानकारी पहुंच सके। उन्होंने कहा कि बीते करीब 10 वर्षों से कमेटी हर वर्ष शारदीय नवरात्र के दौरान...

Continue reading

Chamba to Manimahesh Yatra Dashnam Chhari

Chamba to Manimahesh Yatra : चंबा से मणिमहेश को दशनाम झड़ी 4 को रवाना होगी

Chamba to Manimahesh Yatra : चंबा से मणिमहेश को दशनाम की छड़ी 4 सितंबर को रवाना होगी। मणिमहेश यात्रा पर पैदल ही सात पड़ाव लगाने के बाद यह छड़ी 10 को मणिमहेश डल पर पहुंचेगी। चंबा, ( विनोद ): श्री दशनाम जूना अखाड़ा चंबा की छड़ी मणिमहेश डल के लिए 4 सितंबर को धूमधाम से रवाना होगी। राधा अष्टमी के पावन अवसर पर छड़ी झील में डुबकी लगाएगी, छड़ी स्नान के साथ ही यह पवित्र यात्रा संपन्न हो जाएगी। दशनाम अखाड़ा के महंत यतेंद्र गिरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मणिमहेश(Manimahesh) की इस छड़ी यात्रा का वही महत्व है जो अमरनाथ यात्रा को निकलने वाली दशनाम छड़ी की होती है। उन्होंने बताया कि रियासत काल से दशनाम(Dusnam) अखाड़ा चंबा से यह पवित्र छड़ी हर वर्ष साधु संतों की अगुवाई में मणिमहेश यात्रा पर निकलती है। महंत यतेंद्र गिरी ने बताया कि 4 सितंबर को दशनाम अखाड़ा में उपायुक्त चंबा अधिकारियों के साथ पहुंच कर भगवान दत्तात्रेय की पूजा अर्चना करने के बाद इस छड़ी यात्रा को मणिमहेश के लिए रवाना करेंगे।

Continue reading

ManiMahesh Yatra News 2024,

ManiMahesh Yatra News : मणिमहेश यात्रा व्यवस्था पर बीजेपी-कांग्रेस ने ट्रस्ट पर हमला बोला

ManiMahesh Yatra News 2024 : मणिमहेश यात्रा व्यवस्था पर कांग्रेस व बीजेपी मणिमहेश ट्रस्ट पर हमलावर हुई। उनका कहना है कि स्थानीय नेताओं व प्रबुद्ध लोगों को यात्रा की तैयारियों की बैठक में नहीं बुलाया जिस वजह से श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। चंबा, ( विनोद ) : मणिमहेश यात्रा व्यवस्था को लेकर कांग्रेस व बीजेपी नेताओं ने मणिमहेश ट्रस्ट को आड़े हाथों लिया है। सत्तारूढ़ दल के नेता एवं पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी का कहना है कि मणिमहेश यात्रा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने जो बैठक की उनमें स्थानीय नेताओं व स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों को विश्वास में नहीं लिया। यही वजह है कि 26 अगस्त से आधिकारिक रूप से मणिमहेश यात्रा शुरू हो चुकी है लेकिन अभी तक यात्रियों के लिए पुख्ता व्यवस्था नहीं हो पाई है।  उन्होंने कहा कि पहली बार मानवीय जाम हड़सर से धनछो तक लगा। उन्होंने कहा कि जो तस्वीरे सामने आए उन्हें देखकर मन में यह सवाल पैदा होता है कि अगर उस वक्त 1995 की स्थिति पैदा होती तो मानवीय जाम में फसे लोगों के जीवन का क्या बनता। उन्होंने कहा...

Continue reading

Bharmour Jaatar News

Bharmour Jaatar News : ऐतिहासिक भरमौर जातर मेला धूमधाम से शुरू

Bharmour Jaatar New : भरमौर जातर मेला धूमधाम से शुरू हो गया। भरमौर चौरासी मंदिर परिसर में मौजूद प्राचीन विशालकाय देवदार का वृक्ष 11 रुद्र कहा जाता है की सबसे ऊपरी चोटी पर ध्वज फहराया गया। इस मौके पर चौरासी मंदिर में पुजारी व पूर्व भरमौर विधायक जिया लाल कपूर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। चंबा, ( विनोद ) : प्राचीन काल से भरमौर चौरासी प्रांगण में यह 11 दिवसीय जातर मेला हर वर्ष जन्माष्टमी के दूसरे दिन को शुरू होता है। प्रत्येक दिन चौरासी मंदिर में मौजूद प्रमुख देवता को एक जातर समर्पित होती है। मंगलवार को भरमौर में मौजूद विश्व के एकमात्र धर्मराज मंदिर से जलेव की शकल में चौरासी में मौजूद प्रमुख मंदिरों में नये वस्त्र चढ़ाने के लिए शोभायात्रा(procession) निकाली। पूर्व भरमौर विधायक जिया लाल कपूर व भरमौर पंचायत प्रधान मंदिर पुजारियों के साथ प्राचीन लोक वाद्य यंत्रों की अगुवाई में यह जलेव विभिन्न मंदिरों से होती हुई मणिमहेश मंत्री पहुंची। वहां देवदार के प्राचीन विशालकाय पेड़ की सबसे ऊंची चोटी पर शिव व हनुमान का झंडा लगाने की परंपरा का मणिमहेश के जयकारों के बीच निर्वहन किया गया।...

Continue reading

exposed manimahesh yatra news 2024

manimahesh yatra news 2024 : मणिमहेश श्रद्धालु हुए परेशान, कैसे होगा जन्माष्टमी का स्नान!

manimahesh yatra news 2024 : जन्माष्टमी मणिमहेश स्नान की इच्छा लेकर मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को मानसिक परेशानी उठानी पड़ी। चंबा-भरमौर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली। वाहनों को सरक-सरक पर भरमौर पहुंचना पड़ा। चंबा, ( विनोद ) : मणिमहेश जन्माष्टमी स्नान ने यातायात व्यवस्था के पुख्ता दावों की पोल खोलकर रख दी है। शनिवार से चंबा-भरमौर-हड़सर में जाम का यह आलम है कि चंबा से भरमौर जिसकी महज दूरी 70 किलोमीटर है उसे पार करने को 7 से 8 घंटे लग रहे हैं। रविवार को चंबा-भरमौर रोड़ पर भी यही आलम बना रहा। श्रद्धालुओं की मानें तो इस स्थिति से यह साफ पता चला है कि मणिमहेश यात्रा व्यवस्था को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं वह धरातल में विपरीत नजर आ रहे है। जाम का आलम यह है कि जगह-जगह पर मणिमहेश श्रद्धालु को घंटों ट्रैफिक जाम में फसना पड़ रहा है। धार्मिक दृष्टि से मणिमहेश यात्रा का शुभारंभ जन्माष्टमी से होगा लेकिन उससे एक दिन पहले ही यातायात व्यवस्था के दावों की सांस फूलती नजर आ रही हैं। 

Continue reading

DC Chamba's Manimahesh visits, yatra preparations exposed

Manimahesh visits : डीसी चंबा मुकेश रपेसवाल मणिमहेश रवाना, तैयारियों का जायजा लेंगे

Manimahesh visits : मणिमहेश यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है। मणिमहेश यात्रा की तैयारियों की जायजा लेने को डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल शुक्रवार सुबह पहली हवाई उड़ान से भरमौर से गौरीकुंड को रवाना हुए। अधिकारियों की टीम के साथ वह तैयारियों का जायजा लेंगे। चंबा, ( विनोद ) : 26 अगस्त यानी जन्माष्टमी से मणिमहेश यात्रा अधिकारी रूप से शुरू हो जाएगी जो कि अगले माह की 11 सितंबर यानी राधा अष्टमी के दिन तक जारी रहेेगा। इस यात्रा में आने वाले लाखों शिव भक्तों के लिए श्री मणिमहेश ट्रस्ट व भरमौर प्रशासन तैयारियों को अंजाम दे रहा है। इन तैयारियों में कोई कमी तो नहीं है इस बात को देखने और यात्रा(yatra) की व्यवस्था को जांचने के लिए चंबा डीसी मुकेश रेपसवाल शुक्रवार की मणिमहेश के लिए रवाना हुए। इस दौरे में एसपी चंबा अभिषेक यादव, एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, अधिशासी अभियंता लोनिवि मंडल भरमौर मीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी उनके साथ शामिल है। जानकारी के अनुसार उपायुक्त चंबा शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे भरमौर से मणिमहेश गौरीकुंड(Gaurikund) के लिए होने वाली...

Continue reading

Wow Manimahesh royal bath time announced

Manimahesh Yatra : जन्माष्टमी पर मणिमहेश पवित्र स्नान का समय घोषित

Manimahesh royal bath time announced : श्री मणिमहेश यात्रा 2024 का पहला पवित्र स्नान 26 अगस्त को होगा। कृष्ण जन्माष्टमी की सुबह तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर यह स्नान शुरू होगा। चंबा, ( विनोद): इस बारे जानकारी देते हुए पंडित विपन शर्मा ने बताया कि इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त सोमवार की सुबह तड़के 3 बजकर 40 मिनट से शुरू होगा, जो देर रात 2 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। गौरतलब हो कि मणिमहेश पवित्र स्नान दो चरणों में होता है। पहला चरण जन्माष्टमी के पावन दिन पर शुभ मुहूर्त पर आरंभ होता है। दूसरा व अंतिम स्नान राधाष्टमी के पावन अवसर पर होता है। इस छोटे न्हौण को स्थानीय भाषा में जोग न्हौण भी कहा जाता है। इन दोनों पावन स्नान के मौके पर स्थानीय पंडितों द्वारा शुरू मुहूर्त निकाला जाता है और उसके अनुसार ही शिव के चेले डल झील में सबसे पहले डुबकी लगा कर इसकी शुरुआत करते है। तो डल झील में डुबकी लगाकर श्रद्धालु शिव के जयकारे लगाते हैं। इस दौरान पूरा मणिमहेश(Manimahesh ) शिव के जयकारों से गूंज उठता है।

Continue reading

Special advisory issued for Manimahesh Yatra

श्री मणिमहेश यात्रा के लिए स्पेशल एडवाइजरी जारी, इस तरह करे यात्रा की तैयारी

Special advisory issued for Manimahesh Yatra : चंबा प्रशासन ने मणिमहेश यात्रियों के लिए स्पेशल एडवाइजरी जारी की हैे। इसे हल्के में लेने की भूल करने वालों को बाद मे पछताना पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर यही है कि मणिमहेश यात्रा 2024 पर आने वाले श्रद्धालु उन्हें गंभीरता से ले। चंबा, ( विनोद ) : श्री मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षित यात्रा को लेकर उपमंडलीय प्रशासन भरमौर ने स्पेशल एडवाइजरी(advisory) जारी की है। एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने श्री मणिमहेश यात्रा(Manimahesh Yatra) में आने वाले श्रद्धालुओं से विशेष सलाह का पालन कर अपनी यात्रा को सुरक्षित तथा अविस्मरणीय बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान इत्यादि से आने वाले श्रद्धालु विशेष सावधानी बरते। उन्होंने कहा कि चूंकि श्री मणिमहेश यात्रा उत्तर भारत की अन्य धार्मिक(Religious) यात्राओं से अधिक दुर्गम है, क्योंकि पवित्र डल झील 13 हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। ऐसे में कोई भी यात्री इस यात्रा को हरगिज हलके में न लें। राणा ने कहा कि निचले गर्म क्षेत्रों से आकर भरमौर-हड़सर से सीधे यात्रा शुरू...

Continue reading

Doda - Manimahesh Yatra

Manimahesh Kailash Yatra : डोडा से मणिमहेश को सैकड़ों श्रद्धालु का पहला जत्था सलूणी पहुंचा

Doda - Manimahesh Yatra : जन्माष्टमी पर्व पर मणिमहेश में पवित्र डुबकी लगाने डोडा से श्रद्धालुओं का पहला जत्था जिला चंबा के सलूणी पहुंचा। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं व नौजवान हर कोई शिव की भक्ति के रस में डूबा हुआ है। सलूणी उपमंडल मुख्यालय पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया।  सलूणी, ( दिनेश ) : जम्मू के डोडा जिला से मणिमहेश यात्रा के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं का पहला जत्था जिला चंबा के सलूणी उपमंडल पहुंचा। शनिवार को इस जत्थे के सलूणी उपमंडल मुख्यालय में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस जत्थे में 500 के करीब शिव भक्त जिसमें महिलाएं, युवा, बुजुर्ग व छोटे बच्चे शामिल है। इस जत्थे के चंबा जिला में प्रवेश करने के साथ ही अब डोडा से कई अन्य जत्थों के चंबा पहुंचने का दौर शुरू हो जाएगा। जिला डोडा तहसील भद्रवाह(Bhaderwah) के दायरे में आने वाले गांव चुराला, पंसेई,भलेस, सराल, बुटला, भरदोर, भेजा, थनू, कठियाडा सहित अन्य गांवों के लोग इस जत्थे में शामिल है। गौरतलब है कि मणिमहेश कैलाश यात्रा(Kailash Yatra) के प्रति डोडा-किश्तवाड़ के लोगों का आगमन प्राचीन काल...

Continue reading

Good News Manimahesh Heli Taxi 2024

अबकी बार मणिमेहश हेली टैक्सी सेवा का किराया कम, इतनी बचत होगी

Manimahesh Heli Taxi 2024 : इस बार मणिमहेश हेली टैक्सी सर्विस एक नहीं बल्कि दो कंपनियां देंगी। अबकी बार हेलीकॉप्टर किराया भी कम तो चंबा से भी सीधी उड़ान होगी। चंबा, ( विनोद ): मणिमहेश यात्रा 2024 इस माह से शुरू होने वाली है। 22 अगस्त से 11 सितंबर तक मणिमहेश हेली टैक्सी(heli taxi) सर्विस भरमौर-गौरीकुंड( bharmour-Gaurikund) के बीच दो कंपनियों द्वारा मुहैया करवाएंगी। इस बार भरमौर उपमंडल प्रशासन द्वारा इस सेवा के लिए जो निविदा प्रक्रिया आमंत्रित की गई थी उसमें दो कंपनियां ने भाग लिया। न्यूनतम बोली और नेगोशिएशन के बाद 3895 रुपए प्रति सवारी किराया तय हुआ है। चंबा से गौरीकुंड तक इतना होगा किराया श्री मणिमहेश यात्रा ट्रस्ट(Shri Manimahesh Yatra Trust) के सदस्य सचिव और एडीएम भरमौर कुलबीर राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार की मणिमहेश यात्रा(Manimahesh Yatra) में भरमौरी-गौरीकुंड के बीच एक तरफा किराया प्रति यात्री 3895 रुपए तय किया गया है। यह किराया दर विगत वर्ष के मुकाबले 605 रुपए कम है। यानी अबकी बार मणिमहेश श्रद्धालुओं(Manimahesh devotee) को कम किराया(fare) में हवाई सेवा(air service) मुहैया होने जा रही है। अगर कोई...

Continue reading

Manimahesh Yatra starts

Manimahesh Yatra 2024 : इस दिन होगा मणिमहेश का पहला पवित्र स्नान

Manimahesh Yatra starts : 26 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाली मणिमहेश यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही। इसी के चलते जिला चंबा मुख्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।   चंबा, ( विनोद ) : धार्मिक मणिमहेश यात्रा(Manimahesh Yatra) के प्रबंधों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। अबकी बार यह पवित्र यात्रा 26 अगस्त से शुरू होगी और 11 सितंबर तक चलेगी। जन्माष्टमी(Janmashtami) से राधाष्टमी तक चलने वाली इस यात्रा में आने वाले शिवभक्त परेशान न हो इसके लिए जिला प्रशासन व भरमौर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष(Himachal Assembly Speaker) कुलदीप पठानिया ने जिला मुख्यालय चंबा में जिला प्रशासन के साथ श्री मणिमहेश यात्रा के प्रबंधों की समीक्षा(Review) बैठक की अध्यक्षता की। उत्तर भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा की अग्रिम तैयारियों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित विभागों व अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत कानून व्यवस्था, सड़कों के मरम्मत संबंधी कार्यों, परिवहन सुविधा, यातायात(traffic) व पार्किंग प्रबंधन,साफ सफाई, श्रद्धालुओं के पंजीकरण, भोजन तथा रहने संबंधी...

Continue reading

sacred manimahesh yatra 2024

Manimahesh Yatra : विधानसभा अध्यक्ष ने मणिमहेश यात्रा की समीक्षा बैठक ली

sacred manimahesh yatra 2024 : 26 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाली मणिमहेश यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम व सुरक्षित हो इस बात को पुख्ता बनाने के लिए बैठकों का दौर शुरू।  चंबा, ( विनोद ) : धार्मिक मणिमहेश यात्रा(Manimahesh Yatra) के प्रबंधों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। अबकी बार यह पवित्र यात्रा 26 अगस्त से शुरू होगी और 11 सितंबर तक चलेगी। जन्माष्टमी(Janmashtami) से राधाष्टमी तक चलने वाली इस यात्रा में आने वाले शिवभक्त परेशान न हो इसके लिए जिला प्रशासन व भरमौर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष(Himachal Assembly Speaker) कुलदीप पठानिया ने जिला मुख्यालय चंबा में जिला प्रशासन के साथ श्री मणिमहेश यात्रा के प्रबंधों की समीक्षा(Review) बैठक की अध्यक्षता की। उत्तर भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा की अग्रिम तैयारियों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित विभागों व अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत कानून व्यवस्था, सड़कों के मरम्मत संबंधी कार्यों, परिवहन सुविधा, यातायात(traffic) व पार्किंग प्रबंधन,साफ सफाई, श्रद्धालुओं के पंजीकरण,...

Continue reading

Sakat Chauth 2024

Sakat Chauth 2024 : संतान को सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने वाली संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत आज

Sakat Chauth 2024 : संतान को सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने वाली संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत आज है धर्म की दृष्टि से जिसका बेहद महत्व है। अकाल मृत्यु का भय मिटाने व साल भर सुख-समृद्धि और पारिवारिक विकास के लिए इन कार्यों को अंजाम देना बेहद जरुरी।  (ब्यूरो): देवों में सबसे पहले पूजे जाने वाले देव रिधि सिधि दाता श्रीगणेश सर्वत्र पूजे जाते है। संकष्ठी गणेश चतुर्थी का व्रत माघ माह कृष्णपक्ष चतुर्थी को मनाया जाता है और इस बार यह Sakati Chauth 2024 इस बार 29 जनवरी यानी आज के दिन सोमवार को है। इस दिन का संतानों को सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने वाली संकष्टी गणेश चतुर्थी के रूप में भी जाना जाता है तो साथ ही इसे संकष्टी चतुर्थी, तिलकुटा चौथ या माघी चौथ भी कहते हैं। गणेश जी की कृपा पाने के लिए इस व्रत को कोई भी कर सकता है परंतु सुहागन स्त्रियां ही इस व्रत को परिवार की खुशहाली के लिए करे तो बेहतर है। क्या है इस व्रत का महत्व इस व्रत को रखने वाले इस दिन विघ्नहर्ता, मंगलकारी भगवान गणेश, चौथ माता और चंद्रदेव की विधिपूर्वक पूजा विधि विधान से करते हैं। नारदपुराण में कहा गया है कि मन के स्वामी चंद्रमा और बुद्धि...

Continue reading

डलहौजी विधानसभा से अमृत कलश यात्रा

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से भटियात विधानसभा क्षेत्र को धूमधाम से निकली अमृत कलश यात्रा

डलहौजी विधानसभा से अमृत कलश यात्रा भटियात विधानसभा क्षेत्र के लिए निकली। जहां-जहां से यह अमृत कलश यात्रा निकली लोगों ने उत्साह से उसका स्वागत किया।   बनीखेत, ( रणजीत ): अमृत कलश यात्रा के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से निकली रही है। जिला चंबा के डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत बनीखेत के नाग मंदिर से भटियात के बडेरू, डल्हौजी व बगढ़ार के लिए यह यात्रा निकली।   इस यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई और अपने आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए। लोग भजन कीर्तन करते हुए इस कलश यात्रा में पूरे तरह से भक्ति रस में डूबे नजर आए। अमृत कलश यात्रा में स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ गणमान्य लोग भी शामिल हुए। उनका इस कलश यात्रा के प्रति उत्साह देखते बन रहा था। यह भी पढ़ें: कौन है भगवान दत्तात्रेय जाने।   राम भजनों ने माहौल पूरी तरह से राममय कर दिया। स्थानीय पंचायत प्रधान व्यासदेव, आर.आर.एस.स्वयं सेवी रणवीर सिंह, तिलकराज, हेमराज व अनिल शर्मा,डा. मोनू, अंकित, पंकज, पिंकी देवी, सविता, श्रेष्ठ, सरला देवी, सुमित्रा देवी, कविता, आशा व हसनो देवी लांबी सहित अन्य मौजूद।  यह भी पढ़ें: जिला चंबा की प्राचीन लोक संस्कृति का आईना है यह मेला। यह भी देखें https://www.youtube.com/watch?v=rRQ8IBxfnJ4

Continue reading

चंबा में भगवान दत्तात्रेय जयंती 2023

भगवान दत्तात्रेय जयंती 2023 : जिला चंबा में आजभांति धूमधाम से मनाई जाएगी

हिमाचल के जिला चंबा में भगवान दत्तात्रेय जयंती 2023 धूमधाम से मनाई जाएगी। चंबा के दशनाम अखाड़ा में इस पावन अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित होगा। चंबा ( विनोद ): भगवान दत्तात्रेय जयंती 2023( Bhagavaan Dattatrey Jayantee 2023)  दशनाम जूना अखाड़ा चंबा में हर वर्ष की भांति धूमधाम से मनाई जाएगी। सोमवार को चंबा के दशनाम जूना अखाड़ा में रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर भक्तों ने भजन कीर्तन किया और प्रसाद वितरण के साथ ही रामायण पाठ शुरू हुआ जो मंगलवार की दोपहर को हवन की पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।  भगवान दत्तात्रेय का जन्म इस धार्मिक कार्यक्रम बारे जानकारी देते हुए श्री दशनाम जूना अखाड़ा चंबा के महंत यतेंद्र गिरी ने बताया कि भगवान दत्तात्रेय का जन्म पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार नारद जी माता पार्वती के पास जाकर देवी अनुसूया के पतिव्रत धर्म का गुणगान करने लगे। वहां मौजूद तीनों देवियों को इस बात से ईर्ष्या होने लगी। नारद जी के विदा होने के बाद वे तीनों देवियां अत्रि ऋषि की पत्नी देवी अनुसूया के पतिव्रत धर्म को तोड़ने को लेकर चर्चा करने लगीं।   परिणामस्वरुप तीनों देवियों ने अपने पतियों से देवी अनुसूया का पतिव्रता धर्म तोड़ने के लिए कहा। विवश होने पर त्रिदेव ब्रह्मा ( Lord Brahma), विष्णु(Lord Vishnu) ...

Continue reading

बंद हुए कुगति के कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट, 145 दिनों के बाद खुलेंगे

145 दिनों के लिए कुगति के कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट बंद हो गए है। अगले वर्ष की मकर संक्रांति को मंदिर के कपाट खुलेंगे। बर्फबारी के बीच विशेष पूजा अर्चना हुई।

Continue reading

डोडा, भद्रवाह व किश्तवाड़ के मणिमहेश यात्रियों ने व्यवस्था के दावों की पोल खोली

मणिमहेश यात्रा प्रबंध से नाखुश जम्मू के शिव भक्त यात्रा व्यवस्था से निराश व हताश नजर आए।भद्रवाह,डोडा व किश्वताड के श्रद्धालुओं ने दावाें काे खोखला बताया।

Continue reading

राधाष्टमी पर मणिमहेश में आस्था की डूबकी लगाने चंबा पहुंच रहें सैकड़ों श्रद्धालु

राधा अष्टमी पर मणिमहेश में आस्था की डूबकी लगाने को जम्मू-कश्मीर के डोडा,किश्तवाड़ व भद्रवाह से बड़ी संख्या में मणिमहेश यात्री ऐतिहासिक चंबा चौगान में पहुंचे है।

Continue reading

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा चंबा से पवित्र छड़ी यात्रा मणिमहेश को साधू संतों की अगुवाई में रवाना

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा चंबा से मणिमहेश छड़ी यात्रा रवाना हुई। प्रशासन की तरफ से एडीएम व एसडीएम चंबा मौजूद रहे। साधु संतों की अगुवाई में पहले पड़ाव पहुंची।

Continue reading

मणिमहेश यात्रा पर अस्थाई रोक, भरमौर प्रशासन ने यहां से आगे जाने पर रोक लगाई

मणिमहेश यात्रा पर अस्थाई रोक लगाई गई है। हड़सर व धन्छो से आगे किसी को भी जाने पर पूरी तरह से भरमौर प्रशासन ने पाबंदी लगा दी गई है। मजबूरी में कदम उठाया(

Continue reading