• No categories
  • No categories
Big Break Dalhousie Ankit Arora performance analyst in bcci

डल्हौजी के अंकित अरोड़ा bcci के परफार्मेंस एनालिस्ट चयनित

Big Break Dalhousie Ankit Arora : पर्यटन नगरी डल्हौजी के अंकित अरोड़ा को बीसीसीआई ने सीनियर Women T-20 चैलेंजर प्रतियोगिता में टीम डी के साथ पर परफॉर्मेंस एनालिस्ट की कमान सौंपी है। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के डल्हौजी उपमंडल के अंकित अरोड़ा प्रतियोगिता में परफार्मेंस एनालिस्ट के तौर पर कार्य करते हुए सीनियर Women T-20 चैलेंजर प्रतियोगिता की सारी परफॉर्मेंस, वीडियो मॉनिटरिंग और वीडियो एनालाइजिंग का कार्य देखेंगे। यह प्रतियोगिता 15 नवंबर से झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के रांची में शुरू हुई है, जो कि आगामी 27 नवंबर तक चलेगी।  अंकित की बात करें तो इससे पूर्व अंकित वर्ष 2010 से बीसीसीआई के सीनियर वीडियो एनालिस्ट के तौर सेवाएं देने के बाद 2019 से एचपीसीए में टीम एनालिस्ट के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। एक बार फिर BCCI ने अंकित को एक बड़ा जिम्मा सौंपा है। अपनी इस उपलब्धि पर अंकित गदगद है। गौरतलब है कि अंकित जिला चंबा व हिमाचल प्रदेश के ऐसे पहले Performance Analyst बन गए हैं, जिन्हें यह जिम्मेवारी मिली है। इस पर एचपीसीए के अपैक्स मेंबर मनुज शर्मा, हरमीत भटियानी, कुलदीप, विनोद कुमार, धर्म चंद,...

Continue reading

New hope : construction Chamba Indoor Stadium, DC inspected

चंबा इंडोर स्टेडियम निर्माण की नई उम्मीद, डीसी मुकेश रेपसवाल ने किया निरीक्षण

Chamba Indoor Stadium : चंबा में एक बार फिर से इंडोर स्टेडियम बनाने की कवायद को अंजाम देने के लिए कदम ताल होने लगी है। भाजपा शासन में जो न हो सका कांग्रेस सरकार ने उसकी उम्मीद जगाई। चंबा, ( विनोद ): पुलिस मैदान चंबा बारगाह में इंडोर स्टेडियम बनाने की भाजपा शासन में कवायद शुरू हुई लेकिन यह कवायद महज शिलान्यास तक सीमित रही। परिणामस्वरूप चंबा में खेल नर्सरी पैदा होने की जगी उम्मीद दम तोड़ती नजर आई।    New hope : construction Chamba Indoor Stadium, DC inspected हिमाचल की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में खेल मंत्री रहते हुए राकेश पठानिया ने इस Indoor Stadium का शिलान्यास किया। उस दौरान यह दावा किया गया कि फ्रेविकेटिड यह इंडोर स्टेडियम महज 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। PWD की बजाए एक कंपनी से इस कार्य को अंजाम दिलाने की बात कही गई। धूमधाम से स्टेडियम का शिलान्यास किया गया। चंबा में भाजपा की इसे सबसे बड़ी उपाधि बताया गया। BJP government सत्ता से बाहर हो गई लेकिन चंबा का इंडोर स्टेडियम सरकारी फाइलों से बाहर नहीं निकल पाया। हिमाचल में...

Continue reading

holi School overall champion

Bharmour News : अंडर-19 स्पर्धा में होली स्कूल ओवरऑल चैंपियन

holi School overall champion :  भरमौर शिक्षा खंड की जोन लेवल अंडर-19 स्पर्धा में होली स्कूल ओवरऑल चैंपियन बना क्योंकि उसने विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन किया। खेल समापन समारोह में पूर्व वन मंत्री ठाकर सिंह भरमौरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। भरमौर, ( ठाकुर ) : खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह(closing ceremony) के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बेहद महत्व है। खेलों से न सिर्फ मानसिक व शारीरिक तौर पर भी हम स्वस्थ बनते है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में खेलों से हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने और प्रतिस्पर्धाओं तथा मुश्किलों का सामना करने की सीख भी मिलती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेलों के सफल आयोजन के लिए खेल समिति(sports committee) बधाई की पात्र है जिसने बेहद सफलतापूर्वक इसका आयोजन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में यह नन्हें खिलाड़ी न सिर्फ अपने क्षेत्र बल्कि पूरे हिमाचल का नाम देश-दुनिया में रोशन करेंगे। इस मौके पर उन्होंने बीते दिनों कार हादसे में मरे अध्यापकों को याद किया।  इस...

Continue reading

T20 World Cup celebration in Dalhousie

भारत की जीत का जश्न : डल्हौजी में आधी रात को जमकर आतिशबाजी हुई

T20 World Cup celebration in Dalhousie : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 भारत की जीत का आधी रात को डल्हौजी में जश्न मनाया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए सैलानियों ने होटलों में लगी बड़ी स्क्रीन पर टी-20 वर्ल्ड का भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले मैच को देखा।  डल्हौजी, ( अनामिका ) : टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जैसे ही भारत ने जीता को पर्यटन नगरी डल्हौजी(tourist city dalhousie) में जीत का जश्न(victory celebration) शुरू हो गया। आधी रात तक लोग जीत की खुशी को आतिशबाजी करके मनाते रहे। यही नहीं लोग आधी रात को सड़क पर निकल आए और ढोल की तान पर खूब भंगड़ा किया। एक समय जब मैच भारत के हाथ से निकलता हुआ प्रतीत हो रहा था तो उस वक्त होटलों में मैच देखने वाले पर्यटकों के चेहरों पर भी चिंता की लकीरें उभर आई थी लेकिन जैसे ही मैच का रूख बदला तो लोगों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। जैसे ही मैच की अंतिम गेंद में असंभव सा दिखने वाला स्कोर शेष बचा तो बस फिर क्या था लोगों ने नाचना शुरू कर दिया।...

Continue reading

Salooni Cricket championship

Chamba News : सलूणी स्ट्राइकर शिवराम मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप विजेता बना

Salooni Cricket championship : सलूणी स्ट्राइकर चैंपियन(champion) बना उसने शिवराम मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप अपने नाम की। प्रतियोगिता का फाइनल में मुंहाड को 5 विकेट से हरा कर यह खिताब अपने नाम किया। सलूणी,( दिनेश ): प्रतियोगिता का फाइनल मैच सलूणी स्ट्राइकर व मुंडाह की टीमों के बीच खेला गया। इस मौके पर त्रियूंदी जातर मेला(Triyundi Jatar Fair) कमेटी अध्यक्ष प्रहलाद भक्त ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तो खरल पंचायत के उपप्रधान रविंद्र शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। क्रिकेट(cricket) प्रतियोगिता आयोजन कमेटी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता उनके स्व. पिता शिवराम शर्मा की याद में आयोजित की जाती है।  मुख्यातिथि विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत करते हुए इसका उद्देश्य क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को खेलों के माध्यम से नशे से दूर रहने की प्रेरणा देना है। बीते दो वर्षों से इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अबकी बार प्रतियोगिता में 16 टीमों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और यह प्रतियोगिता करीब एक सप्ताह तक चली। इस प्रतियोगिता की विशेषता यह है कि 8-8 ओवरों के मैच खेले जाते है और इसमें...

Continue reading

Sports Meet Chamba

Chamba News : चंबा आईटीआई ऑल ओवर चैंपियन, तेग बहादुर ITI ने संबसे लंबी कूद लगाई

Sports Meet Chamba : 17वीं जिला स्तरीय आईटीआई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। 9 औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों ने भाग लिया जिसमें चंबा आईटीआई ऑल ओवर चैंपियन बना। चंबा, ( रेखा शर्मा ): चंबा जिला मुख्यालय में मौजूद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र(Industrial Training Center) चंबा में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में जिला में मौजूद 9 सरकारी व गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, ट्रिपल जंप, लंबी कूद(long jump), बैडमिंटन(badminton), वॉलीबॉल(volleyball) व दौड़ स्पर्धाएं(athletics) आयोजित हुई। खिलाड़ी सामूहिक चित्र में प्रतियोगिता में समापन समारोह में एएसपी शिवानी मैहला(ips shivani mahila) ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया तो साथ ही जिला चंबा के युवाओं को नशे से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि खेलें हमें मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाती हैं।प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियन(all over champion) का खिताब आईटीआई चंबा के नाम रहा। ये भी पढ़ें : सलूणी में वार्षिक खेले आयोजित, ये रहें विजेता। वॉलीबॉल व खो-खो प्रतियोगिता में भी चंबा आईटीआई विजेता रही। बैडमिंटन...

Continue reading

salooni college sports

Chamba News : सलूणी कॉलेज की वार्षिक एथलीट मीट धूमधाम से संपन्न

salooni college sports : राजकीय महाविद्यालय सलूणी में दो दिवसीय वार्षिक एथलीट मीट संपन्न हुई। एथलेटिक्स मीट के अंतिम दिन कई खेल स्पर्धाएं आयोजित हुई जिनमें भाग लेते हुए खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। सलूणी,( दिनेश ): प्रतियोगिता के समापन समारोह से पूर्व विभिन्न दौड़ स्पर्धाएं आयोजित हुई जिसमें 100 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ शामिल थीं। छात्र खिलाड़ियों ने प्रतियोगिताओं में उत्साह व जोश के साथ भाग लिया और कई नए रिकॉर्ड(records) भी बनाए। छात्रों ने ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज प्राचार्य ने विजेताओं का सम्मानित किया इसके साथ ही गोला फेंक तथा कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता बीए प्रथम वर्ष की टीम रही। लड़कों में बीए सेकेंड ईयर के छात्र उपविजेता रहे। लड़कियों में बीए सेकेंड ईयर की टीम विजेता(team winner) रही उनमें बीए प्रथम ईयर की छात्राएं उपविजेता रही। समापन समारोह में सलूणी कॉलेज प्राचार्य डा. मोहिंद्र कुमार सलारिया उपस्थित रहे और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। ये भी पढ़ें : सलूणी कॉलेज की वार्षिक एथलैटिक्स मीट शुरु।

Continue reading

Banikhet SMC Sports

SMC Sports : समग्र शिक्षा अभियान के तहत बनीखेत में SMC खंड स्तरीय प्रतियोगिता में नगाली ने बाजी मारी

Banikhet SMC Sports : समग्र शिक्षा अभियान के तहत बनीखेत में आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति(school management committee) की खंड स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इसमें नगाली स्कूल ने बाजी मारी।  बनीखेत(रणजीत): इस खंड स्तरीय प्रतियोगिता में खंड के दायरे में आने वाले सभी विद्यालयों ने भाग लिया। smc प्रतियोगिता के समारोह की अध्यक्षता खंड परियोजना अधिकारी एवं  प्रधानाचार्य बनीखेत प्रीतम ठाकुर ने की। निर्णायक मंडल में बाथरी स्कूल की प्रधानाचार्य वंदना शर्मा, बगढ़ार स्कूल के गणित प्रवक्ता अनुपम शर्मा तथा चकरा विद्यालय के स्नातक अध्यापक विक्रम गुरुंग शामिल रहे। खंड स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालयों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी विद्यालय प्रबंधन समितियों के द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत करवाया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली प्रथम, नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डल्हौजी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। ये भी पढ़ें: जिला चंबा का विकास इस वजह से चुनौती पूर्ण कार्य, डीसी चंबा बोले। माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में राजकीय माध्यमिक पाठशाला कंडेई ने प्रथम व राजकीय माध्यमिक पाठशाला पुखरी ने द्वितीय तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला कैल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम विजेताओं को 3 हजार, द्वितीय विजेताओं को 2000 व तृतीय स्थान हासिल करने...

Continue reading

खेलों में DAV बेरा-स्यूल स्कूल ने नया कीर्तिमान बनाया

Wow || राज्य स्तरीय खेलों में DAV बेरा-स्यूल स्कूल का नया कीर्तिमान,70 मेडल जीते

राज्य स्तरीय खेलों में DAV बेरा-स्यूल स्कूल ने नया कीर्तिमान बनाया जिस वजह से न सिर्फ इस स्कूल का बल्कि समूचे जिला चंबा का नाम रोशन हुआ है। स्कूल ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में 70 मेडल जीते।   सलूणी, ( दिनेश ): जिला कांगड़ा का देहरा गोपीपुर में आयोजित राज्यस्तरीय खेलों की विभिन्न श्रेणियों में क्लस्टर स्तर पर 141 छात्रों ने भाग लिया। डीएवी बैरा-स्युल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर 39 स्वर्ण पदक, 26 रजत और 5 कांस्य पदक सहित एथलेटिक्स के लिए ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर कीर्तिमान अपने नाम किया। बेहतर प्रदर्शन कर 20 खिलाड़ी राष्ट्रीयस्तर पर खेलेंगे-कीर्तिमान डीएवी बीएसपीएस पब्लिक स्कूल ने राज्यस्तरीय खेलों में कीर्तिमान बनाया तो साथ ही स्कूल के 20 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर खेले के लिए चयनित हुए। राष्ट्रीय स्तरीय चैंपियनशिप दिल्ली एन.सी.आर. में आयोजित होगी। इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने स्कूल के खिलाड़ियों सहित अध्यापकों को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि अभी तो शुरुआत है अभी कई मील के पत्थर स्थापित करने बाकी है। राज्य स्तर पर डी.ए.वी. के छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में स्वर्ण जीतकर अपनी योग्यता साबित की। ये भी पढ़ें: लोनिवि ने ठेकेदार पर लाखों का जुर्माना लगाया। डीएवी पब्लिक स्कूल बेरा-स्यूल का इन खेलों में रहा...

Continue reading

वेस्टइंडीज स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की धमाकेदार वापसी, वेस्टइंडिज ने मैच जीता

टी20 वर्ल्ड कप से चंद माह पहले वेस्टइंडीज स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की धमाकेदार वापसी की बदौलत वेस्टइंडिज ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है

Continue reading

महिला t20 सीरीज में भारतीय टीम लगातार छठी बार इंग्लैंड के हाथों पराजित

महिला t20 सीरीज में भारतीय टीम लगातार छठी बार इंग्लैंड के हाथों पराजित हुई। इंग्लैंड से महिला भारतीय टीम कभी भी तीन मैचों की t20 सीरीज को जीत नहीं पाई है।

Continue reading

चंबा के दिव्यांग खिलाड़ी चंबा पुलिस ग्राऊंड में दिखाएंगे अपना दमखम

चंबा के दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। खेल स्पर्धाओं में प्रथम आने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Continue reading

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जोत में पैराग्लाइडिंग एवं शीतकालीन खेल गतिविधियों की संभावनाएं तलाशे

चंबा का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जोत में पैराग्लाइडिंग एवं शीतकालीन खेल गतिविधियों की संभावनाऐं तलाशी जाएंगी। इको टूरिज्म की दृष्टि से भी जोत को विकास किया जाएगा। वन विभाग व पर्यटन विभाग इस दिशा में प्रभावी कदम उठाएगा।

Continue reading

चंबा की बेटी उड़न परी सीमा ने दूसरा गोल्ड मैडल अपने नाम किया, 5 हजार दौड़ में कर दिखाया

जिला चंबा की बेटी हिमाचल की उड़नपरी सीमा ने दूसरा गोल्ड अपने नाम किया है। एक ही माह में 3 नेशनल गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल अपने नाम करने किए है।

Continue reading

चंबा की सीमा ने इतिहास रचा,गोल्ड़ मैडल जीत नेशनल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया

हिमाचल की उड़न परी सीमा नेशनल चैंपियन बनी। गोवा में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यह गौरव हासिल किया। 10,000 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल जीता।

Continue reading

टी-20 क्रिकेट मैच: विवेक भाटिया ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाए तो अपूर्व देवगन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने

रविवार को शिमला में आईएएस इलेवन और आईपीएस इलेवन के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। इस मैच में विवेक भाटिया, अपूर्व देवगन ने बेहतर खेल प्रदर्शन किया। शिमला, ( ब्यूरो ): शिमला में टी-20 क्रिकेट मैच आईएएस इलैवन व आईपीएस इलैवन के बीच खेला गया। आईएएस इलैवन ने आईपीएस इलैवन काे हराया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के बिशप काटन स्कूल में मैच का शुभारम्भ किया।   मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार प्रदेश द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की बात कही। हिमाचल के खिलाड़ियों और एथलीटों की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर बल देते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश की युवा प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने मैच की विजेता टीम आईएएस-इलेवन को ट्राफी से भी सम्मानित किया और पुरस्कार भी वितरित किये।   आबिद हुसैन सादिक ने सर्वाधिक 82 रन बनाए तो साथ एक विकेट चटकाया। इसलिए वह मैन-आफ-द-मैच बने। आईपीएस-इलेवन के विवेक चहल  ने उत्कृष्ट 59 रन की पारी खेली जिसके चलते उन्हें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। आईएएस-इलेवन के अपूर्व देवगन को शानदार गेंदबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया और...

Continue reading

सलूणी में जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 57 स्कूलों के 671 बच्चे खेल के मैदान में दिखा रहें अपना दम

चंबा के सलूणी में सलूणी में स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता शुरू। चुराह जोन-2 के 57 स्कूलों के 671 बच्चे भाग ले रहे जाे कई खेलों में अपनी खेल प्रतिभा दिखा रहे।

Continue reading

जिला चंबा की 2 छात्राओं ने हिमाचल की छोटी काशी में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

हिमाचल के चंबा की 2 छात्राओं ने मंडी में गाेल्ड मैडल जीते। सुंदरनगर में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीत कर नेशनल प्रतियोगिता में स्थान पाया।

Continue reading

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप कोरिया में चंबा का फरहान भारत की तरफ से लगाएगा निशाना

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप कोरिया 2023 में भारत की तरफ से चंबा का बेटा निशाना लगाएगा। 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर मैन के लिए फरहान मिर्जा का चयन।

Continue reading