• No categories
  • No categories
Tragic Incident in salooni Young Girl Found Hanging in room

सलूणी की युवती ने परीक्षा में फेल होने के भय से फंदा लगाया

Tragic Incident in salooni : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल सलूणी में जमा दो की एक छात्रा ने पंखें से झूल कर अपनी जान दे दी। परीक्षा नहीं देने की वजह से वह तनाव में चल रही थी जिसके चलते उसने यह कमद उठाया। चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र dalhousie के दायरे में आने वाले सलूणी उपमंडल में एक छात्रा ने परीक्षा न देने की वजह से फेल होने की आशंका के तनाव से ग्रस्त होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस कार्रवाई अमल में लाई। इस दुखद घटना के बारे में पता चलने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामले की जांच प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया तो घरवालों ने पुलिस ब्यान में बताया कि छात्रा जमा दो कक्षा में पढ़ रही थी। करीब दो माह पूर्व एक हादसे में उसकी एक बाजू फ्रेक्चर हो गई थी जिस वजह से वह परीक्षा नहीं दे पाई थी। परिणामस्वरूप परीक्षा में फेल होने का डर पैदा हो गया था। मानसिक...

Continue reading

Big success in Chamba

चंबा में पुलिस को बड़ी कामयाबी, निजी बस यात्री से चरस बरामद

Big success in Chamba : जिला चंबा में बस यात्री से चरस बरामद की गई है। आरोपी युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। चंबा,( विनोद ): जिला चंबा में उस वक्त पुलिस को चरस की बड़ी खेप पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने चंबा-तीसा मार्ग पर गुणूनाला के पास नाका लगाया हुआ था। पुलिस ने चरस के आरोप में एक बस यात्री को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ Narcotic Drugs Act के तहत Police Station Chamba में केस दर्ज किया।   जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चंबा की एक पुलिस टीम ने चंबा-तीसा मार्ग पर गुणूनाला के पास नाका लगाया हुआ था। वहां से गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच प्रक्रिया अमल में लाई जा रही थी। चांजू-चंबा बस रूट पर चलने वाली निजी हुसैन बस को जांच के लिए रोका गया। पुलिस बस की जांच प्रक्रिया में जुटी थी तो बस में सवार एक युवक बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस ने उसकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए उससे पूछताछ की तो वह और भी घबरा गया। शंका होने पर...

Continue reading

girl commits suicide in Chamba news

चंबा में युवती ने नदी में कूदकर आत्महत्या की, परीक्षा परिणाम रहा कारण

Girl commits suicide in Chamba : हिमाचल के जिला चंबा में युवती ने नदी में कूदकर आत्महत्या की। यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार को चंबा मुख्यालय से चंद किलोमीटर दूर परेल पुल के पास घटी। चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा की 20 वर्षीय युवती ने रावी नदी में कूद कर अपनी जान दे दी। इस घटना ने जिला चंबा को सकते में डाल दिया। इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही लोग लड़की द्वारा इस प्रकार का कदम न उठाने की बात कह रहे थे। जानकारी के अनुसार मृतक 20 वर्षीय रिया पुत्र निवासी गांव भडियां डाकघर कपाहड़ा जिला चंबा बुधवार जो घर से चंबा के लिए निकली। करीब 11 बजे वह परेल पुल के पास पहुंची और वहां से रावी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या(suicide) को अंजाम दिया। घटना बारे पुलिस(Police) को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और रावी किनारे search operation चलाया। परेल पुल(Parel Bridge) से चंद मीटर की दूरी पर तड़ोली के पास रावी नदी से युवती का शव बरामद किया। पुलिस ने युवती की पहचान रिया...

Continue reading

charas in Chamba : Police got big success, caught 700 grams

चंबा में युवक के कब्जे से 700 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई

charas in Chamba : चंबा में युवक से बरामद हुई 700 ग्राम चरस की खेप। पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू। वीरवार रात को पुलिस के एएनटीएफ कांगड़ा टीम को मिली कामयाबी। चंबा, ( विनोद ): मादक द्रव्य पदार्थ(narcotic substances) की तस्करी करने वालों के खिलाफ गठित एएनटीएफ kangra के पुलिस दल ने वीरवार रात काे चरस की खेप लेकर जा रहे एक 29 वर्षीय युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार एएनटीएफ कांगड़ा का दल इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह व एएसआई सुरेश कुमार की अगुवाई में उदयपुर के पास मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जिसने नीले रंग की हूड व जींस पहनी हुई है और पीठ पर पिट्ठू उठाए हुए परेल पुल के पास खड़ा है उसके पास आपत्तिजनक सामग्री है। गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने परेल पुल की तरफ रुख किया और वहां पहुंच कर देखा कि परेल पुल के समीप मौजूद माता के मंदिर के नजदीक एक युवक नीले रंग की हूड प जींस पेंट पहने खड़ा है। पुलिस दल ने तुरंत उसके...

Continue reading

shocking : Electricity theft in Chamba Board fined Rs 4200

चंबा में बिजली चोरी करते 5 लोग पकड़े, 42 हजार का भारी भरकम जुर्माना किया

Electricity theft in Chamba : जिला चंबा में बिजली चोरी करते 5 लोग पकड़े गए। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने आरोपियों को भारी भरकम जुर्माना ठोका तो साथ ही चेतावनी देकर छोड़ा। चंबा, ( विनोद ) : Himachal के जिला चंबा में बिजली चोरी करने का मामला सामने आया है। यह मामला उस समय सामने आया जब हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (Himachal Pradesh State Electricity Board) के अधिकारी ने सूचना मिलने पर घटना स्थल का रूख कर वहां दबिश दी। उक्त अधिकारी की सक्रियता की वजह से यह मामला सामने आया। जानकारी अनुसार राज्य विद्युत मंडल चंबा के दायरे में आने वाले चुराह विधानसभा की बिहाली व झझाकोठी में बिजली चोरी के यह मामले पकड़े गए है। बिजली चोर बिजली की एलटी लाइन(LT Line) में कुंडी लगाकर बिजली की चोरी को अंजाम दे रहे थे। विद्युत बोर्ड(electric Board) प्रबंधन की टीम ने सहायक अभियंता की अगुआई में औचक निरीक्षण कर पकड़ा और आरोपियों के बिजली कनेक्शन काट दिए साथ ही 42,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। बिजली बोर्ड को गुप्त सूचना के माध्यम से यह जानकारी मिली कि चुराह विधानसभा...

Continue reading

shameful : Woman brutally assaulted Chamba, case registered

चंबा में महिला सफाई कर्मी पर हमला कर बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

Woman brutally assaulted Chamba : चंबा में महिला सफाई कर्मी पर हमला कर बेरहमी से पीटने का मामला दर्ज हुआ है। महिला उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज। चंबा, ( विनोद ): नगर परिषद चंबा के मोहल्ला जुलाहकड़ी में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम करने वाली महिला सफाई कर्मी के साथ एक युवक ने बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं इसके चलते उसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार घायल सपना कुमारी पत्नी पवन कुमार निवासी गांव दरकेटी ने पुलिस को बताया कि वह नगर परिषद चंबा के सफाई(sanitation) ठेकेदार के अधीन कार्य करती है। बुधवार सुबह जब वह जुलाहकड़ी में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित कर रही थी तो किराये के कमरे में रह रहे एक युवक को लंबित कूड़ा(garbage) शुल्क का भुगतान करने बारे बताया। इस बात पर युवक भड़क गया और उसके साथ दुर्व्यवहार(abuse) करने लगा। जब उसने पलटकर जवाब दिया तो युवक आग बबूला हो गया और उसकी बेरहमी से पिटाई(brutally...

Continue reading

Breaking : 26 year youth rapes grandmother in UP crime news

नानी के साथ दुष्कर्म करने की घटना को 25 वर्षीय युवक ने अंजाम दिया

youth rapes grandmother in UP : नानी के साथ दुष्कर्म की घटना ने मानवता को शर्मसार करने का काम किया है। इस घटना के सामने आने के बाद से पुलिस आरोपी को तलाश रही है तो साथ ही लोगों में इस घटना को लेकर बेहद गुस्सा है। यूपी, ( ब्यूरो ): देश में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 75 साल की नानी के साथ रेप की घटना सामने आई है। एक 25 वर्षीय युवक ने नानी को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए इस शर्मनाक व अपराधिक घटना को अंजाम दिया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को तलाश रही है। यह घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शर्मनाक घटना सामने आई। एक 25 साल के युवक ने अपनी 75 वर्षीय नानी के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। शुक्रवार को पुलिस यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपी की खोज में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी ने...

Continue reading

Shameful : molestation Case Himachal

Shimla News: छेड़छाड़ के आरोपी की मां-बेटी ने जमकर की धुनाई

molestation Case Himachal : शिमला शहर में लोअर बाजार मार्ग पर लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना शनिवार दोपहर को घटी। लड़की को आपत्तिजनक शब्द कहने पर गुस्से में आकर मां और बेटी ने आरोपी व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी। शिमला,( ब्यूरो ) हिमाचल की राजधानी शिमला उपायुक्त कार्यालय के पास लोअर बाजार( Lower Bazaar ) मार्ग पर लड़की के साथ मिलकर माँ ने एक व्यक्ति को 5 मिनट तक जमकर पीटा। मौके पर मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर दंग रह गए। लोगों ने मां-बेटी के इस हौसले की तारीफ की तो साथ ही ऐसे मजनूओं को बखूबी सबक सिखाने की बात की। घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही। जानकारी के अनुसार शिमला उपायुक्त कार्यालय के समीप लोअर बाजार जाने वाले मार्ग पर लड़की और उसकी मां बैठी हुई थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने लड़की पर फब्तियां कसनी शुरू की। पहले तो मां-बेटी ने उसे नजर अंदाज किया लेकिन बात जब हद से ज्यादा बढ़ी तो गुस्से में आकर लड़की और उसकी मां ने उक्त व्यक्ति को वहीं पर धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी।

Continue reading

New controversy in Himachal Pradesh

हिमाचल में नया विवाद: शिवलिंग तोड़ने पर भड़के लोग, किया प्रदर्शन

New controversy in Himachal Pradesh : हिमाचल में लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश रची गई है। शिवलिंग को तोड़ कर हिमाचल प्रदेश में नया विवाद पैदा किया। कांगड़ा, ( ब्यूरो ) : अब हिमाचल का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा में विवाद का केंद्र बना है। अज्ञात व्यक्ति ने कांगड़ा जिले में नगरोटा बगवां के गांधी मैदान के समीप स्थित एक शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग खंडित किया। जैसे ही इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों को पता चला तो वे बाजार में एकत्रित हुए और नारेबाजी तथा प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल नगरोटा बगवां व्यापारियों के आह्वान पर पहले सुबह 11 बजे तक दो घंटे बाजार बंद रखा। इसके बाद सारा दिन बाजार बंद करने के आह्वान पर अधिकतर व्यापारियों ने पूरा दिन दुकानें बंद रखीं। शिवलिंग तोड़ने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पूरा दिन भर माहौल तनावपूर्ण बना रहा। बाजार में जमा हुए लोगों ने नारेबाजी कर शिवलिंग तोड़े जाने की घटना पर रोष व्यक्त किया और घटना में संलिप्त लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।...

Continue reading

Rape case in Shimla

Shimla news : हिमाचल की राजधानी में दुष्कर्म का मामला दर्ज, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए

Rape case in Shimla : हिमाचल की राजधानी शिमला में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिमला, ( ब्यूरो ): जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह हिमाचल के मंडी जिला की रहने वाली है और आरोपी भी हिमाचल के mandi जिला का रहने वाला है और शिमला में नौकरी करता है। पीड़िता ने बताया कि दोनों के बीच काफी समय से जान पहचान थी। लड़के ने शादी करने की बात कह कर उसे मंडी से Shimla बुलाया और शिमला के मेहली में अपने किराये के मकान में ले गया। जहां उसका यौन शोषण(Sexual Exploitation) किया। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध(Physical relationship) बनाए। दोनों के बीच मिलने मिलाने का सिलसिला चलता रहा और लड़के ने उसके साथ शादी करने का झांसा दिया। ये भी पढ़ें : हिंदू संगठनों ने चंबा बाजार में नारेबाजी की। लड़की ने जब आरोपी...

Continue reading

chamba health department big action

Big Action News : जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने 8 दवा विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, लाइसेंस रद्द किए

chamba health department big action : जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने आठ दवा विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है। पहली बार इतने लाइसेंस रद्द किए गए। इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है। चंबा, ( विनोद) : प्रतिबंधित दवाइयों का सही रिकॉर्ड नहीं रखने वाले जिला चंबा के 8 दवा विक्रेताओं के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। चंबा और भरमौर के दो केमिस्टों के लाइसेंस एक महीने के लिए रद्द कर दिए गए हैं। जबकि दो अन्य केमिस्टों की नशे की दवाई बेचने की परमिशन को ही हमेशा के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा चार केमिस्टों की दुकानों में एंटीबायोटिक सहित अन्य दवाओं का रिकॉर्ड सही नहीं पाए जाने पर सात दिन के लिए उनके लाइसेंस को भी रद्द कर दिया गया है। जिस केमिस्ट का जीतने दिनों तक लाइसेंस रद्द किया गया है उसे उतने दिनों तक अपनी दुकान बंद रखनी होगी। इस अवधि में यदि किसी भी केमिस्ट ने अपनी दुकान को खोला तो उसके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। इसके लिए भी...

Continue reading

Tragic Chamba boy commits suicide Chandigarh

Chamba News : चंबा का युवक चंडीगढ़ में फंदे पर झूला, गर्लफ्रेंड से तकरार के चलते जान दी

Chamba boy commits suicide : हिमाचल के चंबा का युवक चंडीगढ़ में फंदे पर झूला। आत्महत्या की यह घटना शुक्रवार देर शाम की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। चंबा, ( विनोद ) : जानकारी के अनुसार युवक की कुछ दिनों से अपनी गर्लफ्रेंड से तकरार चली हुई थी। जिसके चतले वह चिंताग्रस्त था। हालांकि पुलिस को ऐसा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखते हुए चंड़ीगढ़ पुलिस जांच में जुट गई है। युवक चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एक होटल में ट्रेनिंग के लिए आए युवक ने कमरे में इस घटना को अंजाम दिया। युवक चंडीगढ़ सेक्टर-29 के एक मकान में किराए पर रह रहा था।  जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और उसके परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है।  पुलिस को घटनास्थल...

Continue reading

sensation FIR lodged against Himachal MLA

हिमाचल बीजेपी विधायक हंसराज पर मामला दर्ज, न्यूड फोटो भेजन की चैट के साथ अन्य गंभीर आरोप लगे

FIR lodged against Himachal MLA : हिमाचल BJP MLA हंसराज पर FIR दर्ज हुई। बीजेपी बूथ अध्यक्ष की लड़की ने विधायक पर चैट करके न्यूड फोटो भेजने की बात कहने का आरोप लगाया। महिला पुलिस थाना चंबा में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। चंबा, ( विनोद ) : चुराह के भाजपा विधायक हंसराज के सितारे एक बार फिर गर्दिश में नजर आ रहे है। भाजपा विधायक के खिलाफ बीजेपी बूथ अध्यक्ष की बेटी ने गंभीर आरोप लगाए है। महिला पुलिस थाना चंबा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। उधर इस मामले पर बीजेपी विधायक का ब्यान आने का इंतजार है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता 20 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि विधायक ने उसे चैट करने अपनी न्यूड फोटो भेजने को कहा। यही नहीं विधायक को जब भी काम बताया तो उसने कहा कि पहले वह उससे मिले और वह जो कहेगा वह करना होगा, तभी उसका काम होगा। युवती की शिकायत में यह भी कहा गया है कि उसके पास दो फोन है जिसमें से एक फोन को उसके समर्थकों ने सबूत मिटाने...

Continue reading

Rape case registered in Himachal

Himachal Crime : विवाहिता ने भतीजे पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस जांच शुरू

Rape case registered in Himachal :  पुलिस थाना तीसा में एक विवाहिता ने भतीजे पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही। चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल में एक बार फिर हिमाचल में रिश्ते तार-तार हुए है। जिला चंबा की चुराह घाटी में एक भतीजे द्वारा चाची को हवस का शिकार बनाने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने पुलिस थाना तीसा पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस में भारतीय न्याय संहिता(Indian Judicial Code) 64 के तहत जिला चंबा में पहला मामला दर्ज हुआ है।  जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया सनवाल में मौजूद अपने घर में वह 11 अगस्त को जब उसका पति घर से बाहर था तो रात करीब एक बजे जब वह अपने कमरे में अकेले सोई हुई थी तो उसका भतीजा खिड़की के रास्ते कमरे में आ धमका। इससे पहले की वह उसके इरादों को भांप लेती आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। 

Continue reading

Big action Himachal forest employee suspended

Suspend : जिला चंबा में बी.ओ. व फोरेस्ट गार्ड संस्पेंड, लाखों की गड़बड़ी का आरोप

Big action Himachal forest employee suspend : जिला चंबा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो वन कर्मी सस्पेंड किए। दोनों वन कर्मियों पर लाखों की गड़बड़ी करने का आरोप है। विभाग ने अपने स्तर पर जांच करते हुए प्रथम दृष्टि के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई। इन दो वन कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है जिसके चलते वन विभाग में हड़कंप मच गया है।  चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा के वन मंडल चुराह के दायरे में आने वाली तीसा रेंज में जाली हस्ताक्षर कर 14 लाख रुपए की गड़बड़ी करने का मामला बीते वर्ष सामने आया था। मामले की DFO चुराह ने अपने स्तर पर जांच की तो पाया कि KFW के तहत गठित सोसायटी के प्रधान को सूचित किए बगैर बदल दिया गया और बैंक में उसके हस्ताक्षर भी बदल दिए गए। इसके बाद संबन्धित सोसयटी के बैंक खाते से 14 लाख रुपए निकाले गए।  वन मंडलाधिकारी चुराह ने जांच रिपोर्ट को सीएफ कार्यालय चंबा में प्रेरिष किया। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए सीएफ ने फोरेस्ट गार्ड व बी.ओ. को नोटिस(notice) जारी कर जवाबदेही...

Continue reading

chamba vigilance in action

चंबा में वन चौकीदार रिश्वत लेते धरा : विजिलेंस ने की कार्रवाई

Chamba Vigilance in Action : विजिलेंस ने चंबा में वन विभाग का चौकीदार को रिश्वत लेते धरा। विजिलेंस ने जाल बिछा कर वन कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वन विभाग में विजिलेंस की कार्रवाई से हडकंप मचा है। चंबा, ( विनोद ) : चंबा विजिलेंस ने वन परिक्षेत्र तीसा के वन चौकीदार को चराई परमिट रिन्यू करने के एवज में 12 हजार रुपए की रिश्वत(bribe) लेने में आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ पीसी एक्ट की धारा 7 व 7 ए के तहत मामला(case) दर्ज कर गिरफ्तार(arrest) कर लिया है। मामले की पुष्टि हिमाचल विजिलेंस विभाग चंबा के एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने की। जानकारी के अनुसार चंबा के विजिलेंस विभाग में मोजूदीन पुत्र लाला राम निवासी गांव नंगल भूर, जिला पठानकोट ने शिकायत की कि वन परिक्षेत्र तीसा का वन चौकीदार जगद सिंह उसकी भैंसों के चराई परमिट के लिए वन अधिकारियों की मिलीभगत से 12 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। उसने पहले भी गूगल पे के माध्यम से 9 हजार रुपए वन अधिकारियों के नाम पर लिए थे। इस शिकायत...

Continue reading

Goosebumps video viral in Chamba

चंबा मेंं निजी बस कंडक्टर का रोंगटे खड़े करने वाला कारनामा, वीडियो वायरल  

Goosebumps video viral in Chamba : ज्यादा कमाई के चक्कर में लोगों की जिंदगी के साथ निजी बस परिचालक द्वारा खिलवाड़ करने का वीडियो वायरल हुआ है। रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो इस बात पर सोचने को मजबूर करता है कि आखिर ऐसे परिचालकों पर नकेल कौन कसेगा।  चंबा, ( विनाेद ): वाहन दुर्घटना(accident) के दृष्टिगत जिला चंबा  संवेदनशील श्रेणी में आता है। हर वर्ष दर्जनों लोगों की जान वाहन दुर्घटना में जाती है तो दर्जनों लोग कभी न भरने वाले जख्मों का पाते है। बावजूद इसके रविवार को जो वीडियो वायरल ( viral video) हुआ है उसने लोगों को यह कहने के लिए मजबूर किया है कि ऐसे मामलों पर कब नकेल कसेगी।  बस की डिक्की में सवारियों को बिठाता कंडक्टर निजी बस कंडक्टर के इन कारनामे ने इस बात का आभास करवाया है कि मानों जिला प्रशासन या क्षेत्रीय परिवहन(regional transportation) विभाग ओवरलोडिंग(overloading) पर नकेल कसने और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ निपटने के भले लाख दावे करें लेकिन इस परिचालक को उनकी कोई परवाह नहीं है। वीडियो में जिस स्थान पर सवारियों को...

Continue reading

Raid in Churah 1 shop sealed

चुराह में स्वास्थ्य विभाग का छापा, दवा विक्रेेता युवती दुकान बंद कर भागी

Raid in Churah 1 shop sealed : जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने नियमों को ताक पर रखने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है जिस वजह से ऐसे दुकानदारों के हडकंप मचा हुआ है। चंबा, ( विनोद ) : चुराह में स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर एक दवा की दुकान को सील कर दिया है। विभाग की इस कार्यवाही अवैध ढंग से चल रही ऐसी दुकानों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर विभाग ने इस अभियान को जारी रखने की बात कही है। चुराह में यह दूसरा मामला है जहां अवैध रूप से चल रही दवा की दुकान को सील किया गया है। जानकारी के अनुसार चुराह विधानसभा क्षेत्र में मौजूद दवां की दुकानों की जांच को स्वास्थ्य विभाग की टीम गई तो एक दुकान में मौजूद युवती दुकान को बंद कर भाग खड़ी हुई। दवा निरीक्षक(drug inspector) और टीम ने दुकानदार बारे जानकारी जुटाई और उसे बुलाया। दुकानदार से दवा बेचने के जरूरी ड्रग लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो उक्त दुकान संचालक युवती ऐसा कोई पत्र नहीं दिखा पाई। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने...

Continue reading

Youth arrest with chitta in Chamba

Crime News : ननिहाल आया गुरदासपुर का युवक चंबा में गिरफ्तार

Youth arrest with chitta in Chamba : गुरदासपुर का युवक चिट्टा की खेप के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मामला दर्ज हुआ। आरोपी से पूछताछ जारी। बनीखेत, ( रणजीत ) : चंबा पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष सतर्कता बनाए हुए है। इसी के चलते जिला चंबा में एक और नशे का कारोबारी रंगे हाथ धरा गया। पुलिस ने बताया कि यह सफलता उस वक्त मिली जब पठानकोट-चंबा एनएच 154A पर पुलिस दल मौजूद था। Youth arrest with chitta in Chamba हुआ यूं कि गश्त पर मौजूद पुलिस दल देवीदेहरा के पास पहुंचा तो वहां मौजूद एक राहगीर पुलिस को देखकर घबरा गया, जिस वजह से उसने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। पुलिस ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान लव शर्मा पुत्र पवन कुमार निवासी ध्यानपुर जिला गुरदासपुर पंजाब के रूप में बताई। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पुडिया नुमा वस्तु प्राप्त हुई। पुलिस ने उसे खोकर देखा तो उसमें रखा 3.60 ग्राम चिट्टा(chitta) पाया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मामला दर्ज कर...

Continue reading

assault case registered in chamba

Crime News : चंबा में पंचायत प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज, बेरहमी से मारपीट का आरोप

Assault Case registered in Chamba : जिला चंबा में एक पंचायत प्रधान पर दूसरी पंचायत के उपप्रधान के भाई की हॉकी व डंडों से बेहरमी के साथ पीटाई करने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है।  चंबा, ( विनोद ): विकास खंड मैहला की कोलका पंचायत प्रधान पर अन्य पंचायत के उपप्रधान के भाई की बेरहमी के साथ मारपीट करने का मामला पुलिस थाना चंबा में दर्ज हुआ है। मारपीट की वजह से गंभीर रूप से घायल हुआ शिकायतकर्ता को मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों के परामर्श के बाद उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया। फाईल फोटो पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार जटकरी पंचायत के उपप्रधान के भाई ने अपनी शिकायतकर्ता में बताया कि दो दिन पहले उनके बच्चों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हुई। इसी बात को लेकर कोलका पंचायत प्रधान ने उसकी हॉकी और डंडे से पिटाई की। मारपीट की इस घटना में शिकायतकर्ता को गंभीर चोटें आई। उपचार के लिए उसे मेडिकल काॅलेज चंबा लाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया। ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड...

Continue reading