जन्माष्टमी पर मणिमहेश में इतने श्रद्धालुओं ने डूबकी लगाई

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए पूर्व की भांति कर रखे हैं इंतजाम

भरमौर, 30 अगस्त ( ममता ठाकुर ): जन्माष्टमी के पावन अवसर पर  मणिमहेश के पवित्र डल में करीब 200 लोगों ने डुबकी लगाई। यह पवित्र स्नान सोमवार की रात 2 बजे तक होगा। रविवार की रात 11 बजे से यह पवित्र स्नान शुरू हुआ था। कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए हुए थे जिस वजह से इस बार लाखों की बजाए चंद लोगों ने ही स्नान कल रात 11 बजे से रात 2 बजे तक रहा।
यह दूसरा मौका है जब इस पवित्र यात्रा को कोविड ने प्रभावित किया है। हालांकि इस बार यह उम्मीद जताई जा रही थी कि कोविड कुछ राहत देगा जिस वजह से मणिमहेश यात्रा पूर्व की भांति आयोजित हो सकेगी लेकिन कोविड ने इसकी अनुमति नहीं दी। यही वजह रही कि इस यात्रा पर देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा पर न आने की प्रशासन ने पहले ही हिदायत जारी कर दी थी।
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मणिमहेश डल में स्नान करता एक श्रद्धालु। फोटो चंबा की आवाज

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मणिमहेश डल में स्नान करता एक श्रद्धालु।                             फोटो चंबा की आवाज

इसके साथ ही प्रशासन ने प्रंघाला के पास अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की है ताकि मणिमहेश यात्रा पर आने वालों को वहीं से वापिस लौटाया जा सके। इसी के चलते बीते रोज प्रंघाला के पास कुछ श्रद्धालुओं ने मणिमहेश यात्रा पर जाने को लेकर कुछ देर तक रोष प्रदर्शन किया लेकिन बाद में भरमौर प्रशासन ने गंगा जल को मणिमहेश डल में प्रवाहित करने वालों को ही आगे जाने की अनुमति दी जिस वजह से यह विवाद समाप्त हो गया था।
उधर ADM भरमौर संजय धीमान ने बताया कि हालांकि यात्रा पर बेहद कम लोग आए हैं लेकिन लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व की भांति ही यात्रा के सारे प्रबंध किए हुए है। पूर्व की भांति ही जल शक्ति विभाग के माध्यम से पेयजल व्यवस्था की गई है और श्रद्धालुओं को रास्ते में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के दौरान स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों की भी तैनाती की हुई है। जगह-जगह बिजली की व्यवस्था की गई है तो साथ ही किसी भी मुश्किल घड़ी से श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के लिए माऊंटेरिंग दल भी तैनात किए हुए है।
जन्माष्टमी पर मणिमहेश डल में स्नान करते दो श्रद्धालु। फोटो चंबा की आवाज

जन्माष्टमी पर मणिमहेश डल में स्नान करते दो श्रद्धालु। फोटो चंबा की आवाज

गौरतलब है कि बीते दो वर्षों से कोविड की वजह से मणिमहेश यात्रा धार्मिक परंपरा तक ही सीमित होकर रह गई है जबकि इससे पूर्व हर वर्ष जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लाखों लोग मणिमहेश में डुबकी लगाने के लिए आते रहें है। इसके कोई दोराय नहीं है कि कोविड को देखते हुए लगातार दूसरे वर्ष प्रशासन ने इस यात्रा पर पाबंदी लगाई हुई है। यही वजह रही कि रविवार व सोमवार को चंद लोग ही मणिमहेश यात्रा को पूरा करने में सफल हो सके। 
ये भी पढ़ें- इस वजह से मणिमहेश श्रद्धालु हुए निराश।