×
9:09 am, Wednesday, 26 November 2025
28–29 नवंबर को जिलेभर में लगेगी Chamba Rajswa Lok Adalat 2025

Chamba Rajswa Lok Adalat 2025: लंबित इंतकाल,तकसीम व निशानदेही मामलों में बड़ी राहत

symbolic photo

Chamba Rajswa Lok Adalat 2025 के तहत 28 व 29 नवंबर को चंबा जिले में विशेष राजस्व शिविर लगाए जाएंगे। जहां लंबित इंतकाल, तकसीम और निशानदेही मामलों का त्वरित निपटारा किया जाएगा।

चंबा,( विनोद ) : जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इस माह के अंतिम दो कार्य दिवस 28 और 29 नवंबर को चंबा ज़िला में राजस्व लोक अदालतों का विशेष आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य लोगों के लंबित इंतकाल, तकसीम, निशानदेही और राजस्व प्रविष्टि संबंधी मामलों का तेज़ व पारदर्शी निपटारा सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि चंबा ज़िले की सभी तहसीलों व उप-तहसीलों में चिन्हित स्थानों पर राजस्व टीमों द्वारा विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहां आम जनता अपने राजस्व प्रकरणों का समाधान मौके पर ही प्राप्त कर सकेगी। तहसील चंबा में 28 नवंबर को पटवार भवन हरीपुर व साच, जबकि 29 नवंबर को पटवार भवन चंबा-1 व मंगला में मामलों का निपटारा होगा।

ये भी पढ़ें: हर कोई हैरान, कब होगा इसका समाधान।

भरमौर में 28 को पटवार भवन भरमौर और 29 को तहसील कार्यालय भरमौर में शिविर आयोजित होंगे। होली में 28 नवंबर को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन गरोला, तथा 29 को तहसील कार्यालय व पटवार भवन होली में संबंधित सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। भटियात, सिहुंता, चुराह, सलूणी, डलहौजी, पांगी, धरवाला, भलेई, तेलका और पुखरी उप-तहसीलों में भी 28 व 29 नवंबर को विभिन्न स्थानों पर राजस्व अदालतें संचालित होंगी, जहां लंबित राजस्व मामलों का त्वरित समाधान किया जाएगा।

ज़िला राजस्व अधिकारी ने हितधारकों से अपील की कि वे निर्धारित स्थानों पर निर्धारित तिथियों में उपस्थित होकर अपने मामलों की पैरवी अवश्य करें, ताकि उन्हें समय पर न्याय एवं राजस्व राहत मिल सके। यह आयोजन सरकार की सुशासन व सेवा-सुश्रीलता को समर्पित है, जिसका उद्देश्य जनता को तेज़, सरल और पारदर्शी राजस्व सेवाएं प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें: चंबा में सरकार के लिए खतरे की घंटी बजी!

About Author Information

vinod Kumar

Popular Post

Chamba Rajswa Lok Adalat 2025: लंबित इंतकाल,तकसीम व निशानदेही मामलों में बड़ी राहत

28–29 नवंबर को जिलेभर में लगेगी Chamba Rajswa Lok Adalat 2025

Chamba Rajswa Lok Adalat 2025: लंबित इंतकाल,तकसीम व निशानदेही मामलों में बड़ी राहत

Update Time : 07:59:57 am, Wednesday, 26 November 2025

Chamba Rajswa Lok Adalat 2025 के तहत 28 व 29 नवंबर को चंबा जिले में विशेष राजस्व शिविर लगाए जाएंगे। जहां लंबित इंतकाल, तकसीम और निशानदेही मामलों का त्वरित निपटारा किया जाएगा।

चंबा,( विनोद ) : जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इस माह के अंतिम दो कार्य दिवस 28 और 29 नवंबर को चंबा ज़िला में राजस्व लोक अदालतों का विशेष आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य लोगों के लंबित इंतकाल, तकसीम, निशानदेही और राजस्व प्रविष्टि संबंधी मामलों का तेज़ व पारदर्शी निपटारा सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि चंबा ज़िले की सभी तहसीलों व उप-तहसीलों में चिन्हित स्थानों पर राजस्व टीमों द्वारा विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहां आम जनता अपने राजस्व प्रकरणों का समाधान मौके पर ही प्राप्त कर सकेगी। तहसील चंबा में 28 नवंबर को पटवार भवन हरीपुर व साच, जबकि 29 नवंबर को पटवार भवन चंबा-1 व मंगला में मामलों का निपटारा होगा।

ये भी पढ़ें: हर कोई हैरान, कब होगा इसका समाधान।

भरमौर में 28 को पटवार भवन भरमौर और 29 को तहसील कार्यालय भरमौर में शिविर आयोजित होंगे। होली में 28 नवंबर को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन गरोला, तथा 29 को तहसील कार्यालय व पटवार भवन होली में संबंधित सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। भटियात, सिहुंता, चुराह, सलूणी, डलहौजी, पांगी, धरवाला, भलेई, तेलका और पुखरी उप-तहसीलों में भी 28 व 29 नवंबर को विभिन्न स्थानों पर राजस्व अदालतें संचालित होंगी, जहां लंबित राजस्व मामलों का त्वरित समाधान किया जाएगा।

ज़िला राजस्व अधिकारी ने हितधारकों से अपील की कि वे निर्धारित स्थानों पर निर्धारित तिथियों में उपस्थित होकर अपने मामलों की पैरवी अवश्य करें, ताकि उन्हें समय पर न्याय एवं राजस्व राहत मिल सके। यह आयोजन सरकार की सुशासन व सेवा-सुश्रीलता को समर्पित है, जिसका उद्देश्य जनता को तेज़, सरल और पारदर्शी राजस्व सेवाएं प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें: चंबा में सरकार के लिए खतरे की घंटी बजी!