Annual Prize Distribution dhadu
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाडू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में छात्रों को किया सम्मानित, शिक्षा विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण पर दिया जोर देने की बात कही।
चंबा (भटियात): विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाडू में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने वर्षभर शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए।

समारोह को संबोधित करते हुए पठानिया ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ ढांचागत सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने प्रदेश के 100 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सीबीएसई से संबद्ध करने के निर्णय को ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम बताया।

उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा के दूरस्थ चक्की और रखेड़ गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। रखेड़ गांव की 9 किलोमीटर संपर्क सड़क के निर्माण के लिए वन संरक्षण अधिनियम (Forest Conservation Act) के तहत स्वीकृत मिल चुकी है। साथ ही क्षेत्र में विद्युत, सिंचाई, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।
विद्यालय भवन निर्माण के विषय में पठानिया ने नए भवन के निर्माण का आश्वासन दिया और भूमि स्थानांतरण व पटवार कार्यालय स्थानांतरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए।
ये भी पढ़ें : दिशा बैठक में सांसद ने बंधाई यह आशा।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पठानिया ने वरिष्ठ वर्ग की सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए ₹21,000 और कनिष्ठ वर्ग के लिए ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, बैंक एवं वन निगम प्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह ने शिक्षा और विकास के क्षेत्र में भटियात क्षेत्र की प्रगतिशील दिशा को और मजबूत किया।


Chamba Ki Awaj 








