Churah Valley Tragic car crash
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की चुराह घाटी में बुधवार शाम बैरागढ़-टेपा मार्ग पर एक भीषण कार दुर्घटना (Churah Valley Tragic car crash) हुई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
चंबा, ( विनोद ): हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की चुराह घाटी में बुधवार शाम बेरागढ़-टेपा मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा (Himachal car accident) हुआ। इस कार दुर्घटना (Chamba tragic car accident) में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि Churah Valley Tragic car crash दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर (Churah Ghati accident news) दौड़ गई है।

🚗 हादसे का विवरण
सूचना मिलते ही पुलिस थाना तीसा की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं घायलों को नागरिक अस्पताल तीसा में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने मृतक परिवारों को फौरी आर्थिक सहायता राशि जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस में मतभेद पर अमित भरमौरी का बड़ा ब्यान।
🏥 घायलों की हालत
इस चुराह घाटी कार एक्सीडेंट में घायल अमर सिंह पुत्र कांशी (गांव वाहला) और धर्म सिंह पुत्र मान सिंह (मुहाल सत्यास) को सिविल अस्पताल तीसा में उपचार के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
📸 स्थानीयों में गम का माहौल
Churah Valley Tragic car crash बारे जैसे ही लोगों को पता चला तो समूची चुराह घाटी में गम का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि भले ही इस कार दुर्घटना की वजह कुछ भी रही हो लेकिन क्षेत्र की खस्ता हालत सड़कों की वजह से गाड़ियों की हालत खराब हो रही है तो ही सड़क सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की कमी भी ऐसे हादसों में लिए जिम्मेवार है।
 
																			 
										
 Chamba Ki Awaj
																Chamba Ki Awaj								 













