×
3:49 am, Friday, 7 November 2025

अंजुमन इस्लामिया चंबा का 7वां रक्तदान शिविर, विधानसभा अध्यक्ष हुए शामिल

Youth donating blood in Anjuman's blood donation camp

Anjuman Islamia Chamba ने वीरवार को जिला मुख्यालय में blood donation camp chamba में आयोजित किया। इस रक्तदान शिविर की विशेषता यह रही कि एक मुस्लिम संगठन ने इसका आयोजन समाज सेवा की भावना से किया और इसमें सभी धर्मों के युवाओं ने भाग लिया। परिणामस्वरूप 140 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

Youth donating blood in Anjuman's blood donation camp

Syed Dildar Ali Shah को श्रद्धांजलि

अंजुमन इस्लामिया चंबा ने स्वर्गीय Syed Dildar Ali Shah की पुण्यतिथि पर अपना 7वां रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और संस्था के मानवता की सेवा के प्रयासों की सराहना की। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में Syed Dildar Ali Shah को याद करते हुए श्रद्धांजली दी।

Anjuman Islamia Chamba

Anjuman Islamia Chamba को सराहा

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान इसलिए कहा गया है क्योंकि रक्तदान करके हम एक जिंदगी का बचाने का काम करते हुए तो साथ ही उस पर आश्रित परिवार को भी बड़ी राहत पहुंचाते है। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे समाज सेवा के कार्यों के प्रति आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बेहद हर्ष की बात है कि अब तक Anjuman Islamia Chamba 375 यूनिट रक्त इक्ठा कर चुकी है और इस बार 140 यूनिट ब्लड जमा किया है।

Chamba News

यह भी पढ़ें: चंबा के अधिकारियों- कर्मचारियों ने यह शपथ ली।

ब्लड बैंक सुविधा बढ़ाने का आश्वासन

अंजुमन के चंबा सदर सैयद इसरार अली शाह ने जानकारी दी कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज चंबा के ब्लड बैंक में मात्र 100 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है, जिसे बढ़ाना बेहद जरूरी है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक नीरज नैय्यर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने भी संस्था को ₹21 हजार की राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में डीसी चंबा मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर सहित अंजुमन इस्लामिया जिला चंबा अध्यक्ष डॉ. इसरार व संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल का यह जिला होगा ड्रग फ्री!

About Author Information

vinod Kumar

ऐतिहासिक चंबा चौगान में राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का शुभारंभ, 400 प्रतिभागी शामिल हुए

अंजुमन इस्लामिया चंबा का 7वां रक्तदान शिविर, विधानसभा अध्यक्ष हुए शामिल

Update Time : 07:42:52 pm, Thursday, 18 September 2025

Anjuman Islamia Chamba ने वीरवार को जिला मुख्यालय में blood donation camp chamba में आयोजित किया। इस रक्तदान शिविर की विशेषता यह रही कि एक मुस्लिम संगठन ने इसका आयोजन समाज सेवा की भावना से किया और इसमें सभी धर्मों के युवाओं ने भाग लिया। परिणामस्वरूप 140 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

Youth donating blood in Anjuman's blood donation camp

Syed Dildar Ali Shah को श्रद्धांजलि

अंजुमन इस्लामिया चंबा ने स्वर्गीय Syed Dildar Ali Shah की पुण्यतिथि पर अपना 7वां रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और संस्था के मानवता की सेवा के प्रयासों की सराहना की। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में Syed Dildar Ali Shah को याद करते हुए श्रद्धांजली दी।

Anjuman Islamia Chamba

Anjuman Islamia Chamba को सराहा

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान इसलिए कहा गया है क्योंकि रक्तदान करके हम एक जिंदगी का बचाने का काम करते हुए तो साथ ही उस पर आश्रित परिवार को भी बड़ी राहत पहुंचाते है। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे समाज सेवा के कार्यों के प्रति आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बेहद हर्ष की बात है कि अब तक Anjuman Islamia Chamba 375 यूनिट रक्त इक्ठा कर चुकी है और इस बार 140 यूनिट ब्लड जमा किया है।

Chamba News

यह भी पढ़ें: चंबा के अधिकारियों- कर्मचारियों ने यह शपथ ली।

ब्लड बैंक सुविधा बढ़ाने का आश्वासन

अंजुमन के चंबा सदर सैयद इसरार अली शाह ने जानकारी दी कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज चंबा के ब्लड बैंक में मात्र 100 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है, जिसे बढ़ाना बेहद जरूरी है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक नीरज नैय्यर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने भी संस्था को ₹21 हजार की राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में डीसी चंबा मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर सहित अंजुमन इस्लामिया जिला चंबा अध्यक्ष डॉ. इसरार व संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल का यह जिला होगा ड्रग फ्री!