चंबा डीसी मुकेश रेपसवाल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई।
चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा में अगले कुछ दिनों तक सार्वजनिक स्थलों व कार्यालयों में कूड़ा-कर्कट नजर नहीं आने वाला है। इसकी वजह यह है कि जिला चंबा में स्वच्छ भारत अभियान(Swachh Bharat Abhiyan) के तहत स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान की शुरूआत हो गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने कार्य स्थल में सफाई अभियान को अंजाम देते हुए देखा जा सकेगा।


इसमें कोई दोराय नहीं है कि जब से यह अभियान शुरू हुआ है तब से लोगों के स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। ऐसे में एक बार फिर से जिला चंबा में इस अभियान को सफल बनाने को लेकर बुधवार डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल की अगुवाई में उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजितचंबा में स्वच्छ भारत अभियान इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सदैव सजग रहेंगे तथा गंदगी न फैलाने और दूसरों को भी ऐसा न करने के लिए प्रेरित करेंगे।

स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य
देशभर में सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना। लोगों को खुले में शौच मुक्त (ODF) करने के लिए प्रेरित करना। घर, स्कूल, कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ व स्वस्थ बनाए रखना। कचरा प्रबंधन (Waste Management) और प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में कदम बढ़ाना। नागरिकों को यह समझाना कि स्वच्छता केवल सरकार की नहीं बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें : आपदा पर हिमाचल की राजनीति गर्माई!
किस मौके पर मनाया जाता है ?
स्वच्छता ही सेवा (SHS) अभियान हर साल 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती) से पहले शुरू किया जाता है। यह आमतौर पर 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलता है। इसका मकसद गांधीजी के “स्वच्छ भारत” के सपने को साकार करना है। इस दौरान सरकारी दफ्तर, स्कूल, पंचायतें, सामाजिक संस्थाएँ और आम लोग श्रमदान, सफाई अभियान, शपथ ग्रहण और रैलियों में हिस्सा लेते हैं।


Chamba Ki Awaj 









