Chamba News : हिमाचल में जिला चंबा में भूमि विवाद में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। जीजा की हत्या के आरोप में साली को गिरफ्तार किया गया है तो मुख्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपी सलाखों के पीछे होगा।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के पुलिस थाना तीसा में जमीनी विवाद की वजह से एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने दो लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी। आरोपियों में एक मृतक की साली तो दूसरा उसका साडू है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जाएगा लिया।
मृतक की पत्नी रतो निवासी बनोटी ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर करीब अढ़ाई बजे उसकी बड़ी बहन झांझो अपने पति राज कुमार निवासी कलेरा डाकघर कल्हेल साथ उनके घर आई। उसकी बहन झांझो अपने पति के साथ मेरे पति को पुन्नू राम को लेकर घर के सामने वाली जमीन में ले गई।
वहां पर उनके बीच झगड़ा हो गया और मेरी बहन के पति यानी मेरे जीजा राज कुमार ने पास पड़े बेलचे को उठा कर मेरे पति के सीर पर जोरदार वार कर दिया जिस कारण मेरा पति पुन्नू लहुलुहान होकर जमीर पर गिर पड़ा। आसपास के गांव वालों के मौके पर पहुंचे से पहले ही मेरी बहन व मेरा जीजा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृत की पत्नी का ब्यान दर्ज करते हुए झांझो व उसके पति राज कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा यहां मृत अवस्था में मिला तेंदुआ।
पुलिस ने हत्या मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जबकि हत्या आरोपी राज कुमार फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसपी चंबा ने बताया कि हत्या की वजह जमीनी विवाद बताया गया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया अमल में लाई तो साथ ही आरोपी महिला से पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे वन्य प्राणी मिले।