ऊना में सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों के लिए भर्ती होगी

Una Recruitment camp for 100 Security Guard Supervisors

Una Recruitment camp : हिमाचल के युवाओं को रोजगार पाने का मौका मिलने जा रहा है। ऊना में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पदों को भरने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। इस भर्ती शिविर बारे  एसआईएस कंपनी ने जानकारी दी। दिसंबर माह में ऊना जिला के तीन स्थानों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी।

ऊना ( मुकेश ): बेरोजगारी से छूटकारा पाने व रोजगार पाने की तलाश करने वाले हिमाचल के युवाओं के लिए जिला ऊना से सुखद समाचार आया है। यहां बड़े स्तर पर सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के पदों को भरने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।


चालू दिसंबर माह में यह भर्ती प्रक्रिया जिला ऊना के तीन स्थानों पर अलग-अलग दिन आयोजित होगी। यह भर्ती प्रक्रिया एसआईएस इंडिया लिमिटेड के रीजनल ट्रेनिंग सेंटर शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा पुरुष वर्ग में सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 100 (नियमित) पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।

यह जानकारी देते हुए एसआईएस कंपनी के भर्ती अधिकारी मनीष कुमार ने बतायाकि ये शिविर 6 दिसम्बर को बीडीओ कार्यालय अंब, 7 दिसम्बर को बीडीओ बंगाणा तथा 9 दिसम्बर को बीडीओ हरोली में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 19-40 वर्ष निर्धारित की है, जबकि शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं या इससे अधिक होनी अनिवार्य है।

उम्मीदवार की शारीरिक ऊँचाई कम से कम 168 सेमी और वजन 55-95 किलोग्राम होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को भर्ती स्थल पर ही कॉल लेटर दिए जाएंगे। तत्पश्चात 26 दिन के प्रशिक्षण के बाद हिमाचल व चण्डीगढ़ में पोस्ट किया जाएगा। इस पद के लिए मासिक वेतन 17500-19500 दिया जाएगा। इसके अलावा पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, इंश्योरेंस, ईपीएफ, ईएसआईसी, बोनस जैसी अन्य सुविधाएँ भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल समारोह में बड़ी बात कही, बेरोजगार खुश।

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि को सुबह साढ़े 10 बजे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों और दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित भर्ती स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी मनीष कुमार के मोबाइल नम्बर 8351890071 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते है।  

ये भी पढ़ें : चरस लेकर जा रहा था चंबा पुलिस ने धरा।