MLA हंसराज को क्लीन चिट मिली, शिकायतकर्ता बोली मानसिक दबाव में दिया था ब्यान

New twist in MLA Hansraj case

New twist in MLA Hansraj case : विधायक हंसराज के खिलाफ दर्ज मामले में नया मोड़ आ गया है। शिकायतकर्ता लड़की सोशल मीडिया में आकर विधायक को क्लीन चिट दी। बीजेपी विधायक को बड़ी राहत।

चंबा, ( विनोद ) : विधायक हंसराज के खिलाफ दर्ज मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले के सुर्खियों में आते ही कुछ घंटों के बाद शिकायतकर्ता लड़की ने सोशल मीडिया में आकर विधायक को इस मामले में क्लीन चिट दे दी। उसने यह बात स्वीकारी है कि 9 अगस्त को उसने विधायक हंसराज के खिलाफ महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन इस शिकायत को उसने खुद की गलतफहमी, मानसिक तनाव व बहकावे का परिणाम बताया।

लड़की ने कहा कि विधायक हंसराज के साथ उसके पिता की मित्रता व पारिवारिक संबंध है। लड़की ने यह भी साफ किया कि 16 अगस्त को जब कोर्ट में उसके ब्यान हुए तो वहां उसने इस पूरे मामले को अपनी गलतफहमी, मानसिक तनाव व बहकावे का परिणाम बताया। निसंदेह लड़की का ब्यान विधायक हंसराज को बड़ी राहत पहुंचाने वाला है लेकिन लड़की का सोशल मीडिया(social media) में इस तरह से प्रकट होना और ब्यान देने का लहजा लोगों के मन में कई प्रकार के संदेह पैदा कर रहा है।

लोगों का कहना है कि यह बात सोचने योग्य है कि जब लड़की कोई कार्रवाई नहीं चाहती थी तो फिर उसने शिकायत क्यों की। क्या लड़की पर किसी तरह का कोई दबाव काम तो नहीं कर रहा है। यह तमाम बातें लड़की का वीडियो(Video) ब्यान जारी होने के बाद चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। यह बात और है कि अभी तक विधायक हंसराज ने इस पूरे मामले में चुप्पी साधे रखी है।

ये भी पढ़ें : विधायक हंसराज के खिलाफ FIR दर्ज।

ऐसे में अब पुलिस के लिए यह मामला बड़ी चुनौती बन गया है। सूत्रों की माने तो पुलिस अभी भी एफआईआर(FIR) के आधार पर आगे बढ़ेगी और जांच(investigation) प्रक्रिया के दौरान एक बार फिर से लड़की का ब्यान दर्ज करेगी। लड़की का वह ब्यान ही इस पूरे मामले की दिशा निर्धारित करने में भूमिका निभाएगा। एसपी चंबा अभिषेक यादव का कहना है कि अभी भी पुलिस एफआईआर के आधार पर अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी और लड़की का दोबारा से ब्यान(statement) दर्ज होगा।

ये भी पढ़ें : राखी के दिन बहनों को मिली भाई की मौत की खबर।