10 दिनों बाद एचआरटीसी की चंबा-डोडा बस सेवा शुरू, लोगों ने राहत महसूस की

Big relief for Chamba-Doda public

Big relief for Chamba-Doda public : जम्मू के डोडा जिला के लिए चंबा से एचआरटीसी की बस सेवा फिर से शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली। जेकेआरटीसी ने भी डोडा-चंबा के बीच अपनी बस सेवा शुरू की।

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चम्बा से डोडा वाया पधरी जोत चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस शुक्रवार से पुन: शुरू हो गई है। इसके शुरू होने से हिमाचल व जम्मू कश्मीर राज्य के इन सीमांत जिला चंबा व डोडा के लोगों को बड़ी राहत मिली है। एक बार फिर से चंबा व डोडा के लोग सीधी बस सेवा का लाभ लेकर बेहद कम समय व कम किराए में आवाजाही कर सकेंगे। 

यूं तो एचआरटीसी ने यह बस सेवा 2 जुलाई को शुरू कर दी थी जिसे पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था लेकिन बीते दिनों जम्मू के जिला डोडा में आतंकी घटनाओं के घटित होने की वजह से इस बस सेवा को बंद करना पड़ा। जिस कारण से चंबा व डोडा के लोगों को भारी निराशा हुई थी। दोनों जिला के लोगों के बीच आपसी रिश्तेदारियां होने की वजह से अक्सर आवाजाही लगी रहती है।

इस बस सेवा के शुरू होने से चंबा-डोडा के लोगों को एक-दूजे के क्षेत्र में जाने के लिए जम्मू जाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। इससे पूर्व चंबा के लोगों को डोडा जाने के लिए पहले पंजाब के पठानकोट फिर वहां से जम्मू और तब डोडा पहुंचने में कामयाबी मिलती थी। इसी तरह से डोडा के लोगों को चंबा जाने के लिए पहले जम्मू, फिर पठानकोट जाने के बाद चंबा पहुंचने में सफलता मिलती। इस वजह से यह दूरी बेहद अधिक थी, अब एचआरटीसी की चंबा-डोडा के बीच सीधी एचआरटीसी बस सेवा शुरू होने से कम समय में व कम किराए में यह दूरी तय करने की सुविधा मिल गई है।

चंबा से डोडा के लिए hrtc बस समय सारणी(hrtc bus timing)

  • चम्बा से प्रस्थान सुबह 6:30 बजे
  • सुण्डला से प्रस्थान सुबह 8:00 बजे
  • सलूणी से प्रस्थान सुबह 9:05 बजे
  • लंगेरा से प्रस्थान सुबह 11:30 बजे
  • भद्रवाह आगमन दोपहर 3:00 बजे
  • डोडा आगमन शाम 4:30 बजे

ये भी पढ़ें : इस बार मिंजर मेला में यह कलाकार मचाएंगे धमाल।

डोडा से चंबा समय सारिणी

  • डोडा से चम्बा की समय सारिणी-
  • डोडा से प्रस्थान सुबह 9:30 बजे
  • भद्रवाह से प्रस्थान सुबह 10:55 बजे
  • लंगेरा आगमन दोपहर 2:00 बजे
  • सलूणी आगमन शाम 4:00 बजे
  • सुण्डला आगमन शाम 5:15 बजे
  • चम्बा आगमन शाम 6:30 बजे

ये भी पढ़ें : आशा कुमारी ने बस सेवा को हरी झंडी दिखाई।