Congress rally in Sihunta : हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के चुनाव क्षेत्र भटियात के सिहुंता में कांग्रेस की चुनावी रैली में मोदी व जयराम पर बड़ा हमला बोला
बनीखेत, ( रणजीत ): केंद्र व हिमाचल में जयराम सरकार होते हुए प्रदेश को आर्थिक बोझ के तले दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई जबकि उस दौरान भाजपा नेता डब्बल इंजन(Double engine) की सरकार होने की बात कहते रहे। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष(assembly speaker) कुलदीप सिंह पठानिया ने सिहुंता में आयोजित चुनावी रैली(election rally) को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि भाजपा शासन काल में हिमाचल(himachal) में भारी बारिश(Heavy rain) से नुकसान पहुंचा था लेकिन तत्कालीन मोदी(Modi) व जयराम(Jairam) सरकार ने हिमाचलियों की सुध नहीं ली लेकिन बीते वर्ष हिमाचल में कह बनकर आई प्राकृतिक आपदा से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार(congress government) ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
राजस्व(Revenue) कानून में बदलाव कर साढ़े 7 लाख का मुआवजा दिया। पठानिया ने कहा कि कांग्रेस(Congress) पार्टी ने कभी भी द्वेषभावना से काम नहीं किया लेकिन भाजपा(bjp) ने विकास में भी भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि जिला चंबा के भटियात में भाजपा शासन में भारी बारिश(Heavy rain) के कारण मची तबाही से प्रभावितों को सरकार की मदद पाने को तरसना पड़ा था।
ये भी पढ़ें : भटियात में हरियाण पूर्व सीएम हुड्डा ने भाजपा को लताड़ा।
उन्होंने कहा कि एक बार फिर से देश में कांग्रेस नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है तो साथ ही हिमाचल के चारों लोकसभा(Lok Sabha) सीटों के साथ 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा के रूप में कांगड़ा(kangra) व चंबा को एक दमदार आवाज मिली है तो साथ ही आनंद शर्मा के सांसद(MP) बनने पर जिला चंबा को विकास के नये पंख मिलेंगे जिनके दम पर जिला चंबा में पूरे देश में अपनी नई पहचान बनाने में कामयाब होगा।
ये भी पढ़ें : चंबा में प्रियंका गांधी वाड्रा बीजेपी पर हमलावर हुई।