घर से निकला था सामना लेने ढांक में गिरकर मौत, पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
08:12:23 pm, Thursday, 16 November 2023
- 136
जिला चंबा के सलूणी में ढांक से गिरकर व्यक्ति की मौत होने की घटना सामने आई। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। पुलिस थाना किहार में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज।
सलूणी, ( दिनेश ): जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय ठिम्मू पुत्र जयदयाल निवासी गांव बंजली पंचायत किलोड़ बुधवार को अपने घर से सामान लेने को किहार गया। शाम को जब वह घर नहीं लौटा तो घरवालों ने सोचा की वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां रुक गया होगा। सुबह जब घर वालों ने अपने रिश्तेदारों के साथ संपर्क किया तो ठिम्मू का कोई पता नहीं चला।
परिणामस्वरूप घरवालों ने अपने स्तर पर तलाश शुरू की। घरवालों जब थसयूंडा नामक स्थान पर पहुंचे तो ढांक के पास सामान पड़ा हुआ पाया। शंका होने पर ढांक में उतर कर तलाश की तो वहां ठिम्मू राम मृत अवस्था में पाया। मृतक के रिश्तेदारों ने किलोड़ पंचायत प्रधान अंजू वाला व उप प्रधान संजय कुमार को इस बारे जानकारी दी। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई। किलोड़ पंचायत प्रधान व उपप्रधान ने प्रशासन ने प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी करने की मांग की है।