ऐतिहासिक सूही मेला को जिलास्तरीय दर्जा दिलाया जाएगा-नीरज नैयर

चंबा, ( विनोद ): चंबा के ऐतिहासिक सूही मेला को जिलास्तरीय दर्जा दिलाया जाएगा। चंबा सदर विधायक नीरज नैयर ने सूही मेला के समापन समारोह में सूही मेला सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए जन संबोधन में यह बात कही।

 

चंबा कांग्रेस विधायक नीरज नैयर ने कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि चंबा ने अपनी एक हजार वर्ष से अधिक प्राचीन लोक संस्कृति के साथ-साथ अपनी धरोहरों को सहेज रखा है। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन के लिए उसका इतिहास बेहद महत्व रखता है और जिस समाज व देश का इतिहास गौरवमयी हो उसे उस पर गर्व करने का पूरा हक है। चंबा जनपद का यह हक पूरी तरह से प्राप्त है।

 

उन्होंने कहा कि सूही मेला चंबा रियायत की रानी सुनैयना द्वारा अपनी प्रिय जनता के लिए अपने जीवन दान करने की याद में मनाया जाना वाला यह मेला अगले वर्ष जिलास्तरीय दर्जा हासिल करे और इसका आयोजन और भी भव्यता के साथ हो इस दिशा में वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। विधायक ने सूही सेवा समिति को अपनी एच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।

 

ये भी पढ़ें: कुलदीप पठानिया बलेरा में बोले।

 

चंबा विधायक ने कहा कि प्राचीन नगर चंबा में कई ऐतिहासिक मंदिर मौजूद हैं जिनकी स्थिति को ठीक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मंदिरों की भी सुध ली जाएगी। उन्होंने कहा कि चंबा के विकास को लेकर उन्होंने जो खाका तैयार किया है उसमें कई योजनाओं के जमीनीस्तर पर प्रमाण आने वाले समय में नजर आने शुरू हो जाऐंगे।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में कांग्रेस व भाजपा ने अंबेडकर जंयती मनाई।

 

उन्होंने कहा कि कुछ विकास कार्यों का खाका कांगजों पर तैयार कर लिया गया है। अब उन्हें सरकार से स्वीकृति प्रदान करवाने की दिशा में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। कुछ विकास कार्यों को जमीनी स्तर पर अपनीजामा पहनाने की दिशा में कार्रवाही आगे बढ़ी है। उन्होंने कहा कि लोग उन पर पूरी तरह से विश्वास रखे और वह पूरी ईमानदारी के साथ चंबा विधानसभा क्षेत्र के विकास में जुटे हुए है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चिट्टा संग दो गिरफ्तार।