चंबा,(विनोद): चंबा पुलिस के siu सैल ने एक युवक को 557 ग्राम चरस सहित रंगे हाथों धरा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ndps actके तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. चंबा अभिमन्यु वर्मा ने की।
जानकारी के अनुसार पुलिस को उस समय यह सफलता मिली जब एसआईयू सैल का दल गश्त/नाकाबंदी के दौरान कियाणी के मुख्य चौक के पास थी। मौके पर मुस्तैद पुलिस दल की मौजूदगी के एक युवक कियाणी बाजार से पैदल चला आया।
siu सैल आरोपी के बैग से बरामद हुई चरस
इस पुलिस दल पर जैसे ही उक्त युवक की नजर पड़ी तो उसने तुरंत वहां से उल्टे पांव लौटने में ही बेहतरी समझी। इसी के चलते वह पीछे मुड़ कर वहां से भाग खड़ा हुआ और अपने पास मौजूद बैग को उसने फैंक दिया।
युवक की इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए उक्त पुलिस दलने जब उसे दबोचा और उसके द्वारा फेंके गए बैग को अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली। पुलिस को तलाशी करने पर बैग के भीतर से 557 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस टीम ने धरे गए युवक से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम भाग सिंह (30) पुत्र संपूर्ण सिंह निवासी गांव डोला तहसील चुराह बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस की माने तो वह आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए अदालत से आग्रह करेगी।