मृतक युवक के मोबाइल को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया
चंबा, (विनोद): युवक का मोबाइल खोलेगा आत्महत्या का राज। इसके लिए पुलिस ने मृतक युवक के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। पुलिस की इस जांच प्रक्रिया के तहत इस बात का खुलासा हो जाएगा किराहुल पुत्र बुधिया राम निवासी गांव झलेई डाकघर रठियार ने फंदा लगाने से पहले किससे और कितनी देर तक क्या बात की।
राहुल द्वारा फंदा लगाने की बात उसके परिजनों को भी समझ नहीं आ रही है। उनकी माने तो राहुल अभी तक अविवाहित था साथ ही परिवार की तरफ से उस पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं था। बावजूद इसके राहुल को अपनी जान देने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा।
कही ऐसा तो नहीं है कि कोई उसे किसी बात को लेकर तंग कर रहा था या फिर उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा था। पुलिस के लिए राहुल की आत्महत्या करने का कारण अभी तक एक रहस्य बना हुआ है। जिस पर से पर्दा उठाने के लिए सदर पुलिस थाना चंबा उन सभी बातों को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है जिन्हें लेकर आशंका बनी हुई है।
एक बात को पक्की है कि कोई न कोई ऐसी वजह जरुर रही होगी जिससे मजबूर होकर राहुल ने मौत को गले लगाया। इस वजह का पता लगाने में चंबा पुलिस जुट गई है और उसने राहुल के मोबाइल को खंगालने का निर्णय लिया है।
पुलिस जांच में यह भी पता चल पाएगा कि राहुल सबसे ज्यादा किससे बात करता था और अंतिम बार किससे उसने बात की थी। सदर पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर का कहना है कि पुलिस इस मामले की तह तक जाने और राहुल की मौत के रहस्य की गुत्थी को सुलझाने के लिए कॉल ट्रेस प्रक्रिया को अंजाम दे रही है। उम्मीद है कि पुलिस की यह जांच प्रक्रिया किसी न किसी निर्णय तक जरूर पहुंचेगी।
गौरतलब है कि 9 फरवरी को चंबा शहर के द्रोबी मोहल्ला में एक 20 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके कमरे से पुलिस को ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ था जिससे इस आत्महत्या के कारण का पता चल पाता। आत्महत्या का यह मामला अभी तक एक रहस्य बना हुआ है जिसका पटाक्षेप होना बेहद जरूरी है। ये भी पढ़ें………… . पुलिस ने इनके खिलाफ छेड़ा विशेष अभियान। . चुराह में कांग्रेस के बीच क्यों मचा है घमासान।