26
Jun
Tags:
First Published: June 26, 2021 8:17 AM
Last Updated: June 26, 2021 8:17 AM
Related Posts
20
Sep
विधायक बेटे ने अपनी मां चंचल नैयर को मुखाग्नि दी,हजारों में जुटी भीड़ ने अंतिम विदाई दी
- Posted by चंबा की आवाज
- 0 comments
चंचल नैयर का अंतिम संस्कार विधायक बेटे नीरज नैयर के हाथों हुआ। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चंबा के शमशान घाट भगौत में पूरा किया गया। विधायक बेटे ने मुखाग्नि दी।
16
Aug
हिमाचल विधानसभा सत्र में गुंजेगा यह मामला, डल्हौजी विधायक बोले पहले CM से करेंगे बात
- Posted by चंबा की आवाज
- 0 comments
हिमाचल के आकांक्षी जिला चंबा में चरमराई स्वास्थ्य सेवा को लेकर लोग परेशान है। इस मामले पर डल्हौजी विधायक विधानसभा सत्र में सरकार की जवाबदेही करेंगे।
30
Sep
विकास के दुश्मनों ने शिलान्यास पट्टिका तोड़ी
- Posted by चंबा की आवाज
- 0 comments
विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले पुल के शिलान्यास पट्टिका का शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है। इस वजह से स्थानीय लोगों में भारी रोष पैदा हो गया है।
26
Sep
पी.एम. गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम आयोजित
- Posted by चंबा की आवाज
- 0 comments
पी.एम. गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में संवाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव कवरेज (Live telecast) प्रसारित हुआ। इस मौके पर उन्होंने खजियार की बात की।
04
Aug
बरसात में बरसता है पानी, 8 हजार आबादी को होती परेशानी
- Posted by चंबा की आवाज
- 0 comments
नाले में मटमैला पानी आने की वजह से जलशक्ति विभाग पेयजल आपूर्ति करने में नहीं हो पाता सक्षम
चंबा, 4 अगस्त (विनोद): बरसात के मौसम में आसमान से पानी बरसता है तो चंबा शहर के सबसे बड़े वार्ड के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह यह है कि इस वार्ड के साथ-साथ चंबा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत साच के लोगों को जल शक्ति विभाग जिस नाले से पेयजल की सुविधा मुहैया करवाता है वहां पर मटमैला पानी आ जाता है।
यही वजह है कि सुल्तानपुर वार्ड व साच पंचायत के दायरे में आने वाली करीब 8 हजार की आबादी को बरसात के दिनों में इस पेयजल संकट का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। लोगों को इस परेशानी से हमेशा-हमेशा के लिए निजात दिलाने के लिए जल शक्ति विभाग ने अपने इस स्त्रोत साच नाले पर कट ऑफ वॉल इन इनफील्ट्रेशन गैलरी निर्माण करने का निर्णय लिया है।
इस कार्य पर करीब 15 लाख रुपए का खर्च आएगा और इसके लिए जल शक्ति विभाग जिला प्रशासन से धनराशि प्राप्त करने की योजना पर कार्य कर रहा है। यह कार्य इसलिए बेहद जरुरी है क्योंकि पानी इंसान की मूलभूत सेवाओं...
27
Jul
विधायक ने इस कार्य के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की
- Posted by चंबा की आवाज
- 0 comments
विधायक पवन नैयर बोले मुख्यमंत्री ने चंबा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी
चंबा, 27 जुलाई (विनोद): सदर विधायक चंबा पवन नैयर ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सिढकुंड और पहलूंई का दौरा कर वहां के लोगों की जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस समस्याओं के निवारण हेतू जल्द प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर सदर विधायक ने ग्राम पंचायत पहलुई के गांव सढूंन को लिंक रोड़ के साथ जोड़ने के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने चंबा के विकास को प्राथमिकता दी है जिस बात का यह प्रमाण है कि जिला चंबा में मैडीकल कालेज के निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर अंजाम दिया जा रहा है।
चंबा के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा के साथ जोड़ने के लिए दिन-रात लोक निर्माण विभाग प्रयासरत है। घर-घर लोगों को पेयजल सुविधा मुहैया करवाई जा रही है तो साथ ही अन्य विभागों के माध्यम से कई कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री चंबा के दौरे पर आएंगे...
26
Jul
सोलर लाइट्स और सोलर लैंप के वितरण में हुई अनयमितताओं की होगी जांच
- Posted by चंबा की आवाज
- 0 comments
भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने जारी किए आदेश
परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोले विधायक
पांगी, 26 जुलाई (किशन राणा): पांगी के साच में आयाेजित कार्यक्रम में सोलर लाइट्स और सोलर लैंप वितरण कार्यक्रम में अनयमितताओं की जांच होगी। भरमौर-पांगी विधायक जियालाल कपूर ने सोमवार को घाटी मुख्यालय किलाड़ में आयोजित परियोजना सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आदेश जारी किए। इसके लिए उन्होंने आवासीय आयुक्त पांगी को इस जांच का जिम्मा सौंपा।
इस बैठक में पांगी घाटी में चल रहें विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पांगी उपमंडल में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर जनजातीय उपयोजना के तहत जारी वित्त वर्ष के दौरान 68 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है।
पांगी घाटी में विभिन्न विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही विकासात्मक योजनाओं के तहत अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता गतिविधियां आरंभ की जाएं। ताकि लोग योजनाओं से जुड़कर लाभ उठा सके।
विधायक ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि घाटी में सीमित कार्य दिवस के चलते...
21
Jul
कोविड प्रोटोकोल की अनदेखी करने वाले बस चालकों पर होगी कार्रवाई
- Posted by चंबा की आवाज
- 0 comments
बसों में 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक सवारियां बिठाई तो होगी कार्रवाई-ओंकार
RTO ने कहा बसों में सुनिश्चित करें कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना
चम्बा,21 जुलाई (विनोद): कोविड प्रोटोकोल की अनदेखी करने वाले बस चालकों के खिलाफ नकेल कसने के लिए क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। बुधवार को RTO चंबा ओंकार सिंह ने जारी अपने ब्यान में यह साफ संकेत दे दिए हैं।
जारी अपने ब्यान में उक्त अधिकारी ने कहा है कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के निजी बस ऑपरेटरों व एचआरटीसी प्रबंधन से कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील की गई है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन्स के मुताबिक बसों में 50 प्रतिशत सवारियां ही सफर कर सकती हैं। तीन सीटों वाली पंक्ति में दो यात्री जबकि दो सीटों वाली पंक्ति में केवल एक यात्री ही सफर कर सकता है।
उन्होंने कहा कि काेविड की महामारी का खतरा अभी भी टला नहीं है। संक्रमण में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है जोकि चिंता का विषय है। यदि बसों में कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन न किया गया तो उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि बस ऑपरेटर व...
21
Jul
बेहद खस्ता हालत में समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग
- Posted by चंबा की आवाज
- 0 comments
बारिश में फिसलन तो गर्मियों में धूल भर रहता है यह मार्ग
सिहुंता, 21 जुलाई (इशपाक): समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग की हालत बेहद खस्ता बनी हुई है लेकिन अफसोस की बात है कि लोक निर्माण विभाग इस सड़क की सुध लेने के प्रति कोई रूचि नहीं दिखा रहा है।
विभाग द्वारा इस सड़क के प्रति अपनाए जा रहें रूख की वजह से ही इस सड़क के माध्यम से जुड़ने वाले गांवों के लोगों को भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस सड़क पर विभाग द्वारा करीब 8 वर्ष पूर्व तारकोल बिछाया गया था, लेकिन इसके बाद इसकी सुध नहीं ली गई। यही वजह है कि अब इस सड़क के कई भागों पर से तारकोल उखड़ चुका है।
ऐसे स्थानों पर बड़े-बड़े गढ्डे पड़ गए है। इस वजह से यहां से जब भी वाहन गुजरता है तो उसमें सवार लोगों को हिचकोले खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
इस सड़क की खस्ता हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर गर्भवती महिला को इस मार्ग से प्रसव में लिए अस्पताल ले जाना हो तो गाड़ी के हिचकोलों की वजह से बीच रास्ते में ही प्रसव प्रक्रिया हो जाए।
इस स्थिति में यहां से बीमार व्यक्ति...
20
Jul
बरसात ने लोक निर्माण विभाग को करोड़ों का नुक्सान पहुंचाया
- Posted by चंबा की आवाज
- 0 comments
कहीं सड़के जलमग्न हुई तो कहीं लोग दोपहिया वाहन को पीठ पर उठाने के लिए मजबूर हुए
चंबा, 20 जुलाई (विनोद): बरसात ने लोक निर्माण विभाग को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया। इस बार शुरुआती दौर में ही बरसात ने अपना कड़ा रुख दिखा दिया है। सोमवार रात से शुरू हुई बरसात ने जिला चंबा के 56 सड़कों को प्रभावित किया है।
लोक निर्माण विभाग की माने तो अब तक उसे करोड़ों रुपए का नुक्सान पहुंच चुका है। लोक निर्माण विभाग के डल्हौजी सर्कल के अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया का कहना है कि मंगलवार को जिला की जो 56 सड़क मलबा गिरने से बंद हुई हैं उन्हें खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चला हुआ है।
मौसम ने अगर साथ दिया तो बंद पड़ी इस 56 सड़कों में से 37 को शाम तक खोल दिया जाएगा। कुछ सड़कों को इस कदर से नुकसान पहुंचा है कि उन्हें खोलने में समय लग सकता है।
दूसरी तरफ जिला के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर तक झमाझम बारिश जारी रहेगी जिस वजह से लोक निर्माण विभाग को बार-बार से सड़कों को खोलने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही थी।
बनीखेत की बात करे तो यहां तो सड़क पूरी तरह से पानी से लबालब भर गई जिस वजह से...
19
Jul
मिंजर के शुभारंभ पर दोपहर तक तो समापन के दिन दोपहर बाद बाजार रहेंगे ब
- Posted by चंबा की आवाज
- 0 comments
मिंजर मेला आयोजन की बैठक में कोविड के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता
उपायुक्त चंबा एवं मेला समिति अध्यक्ष ने कहा कोविड- प्रोटोकॉल के तहत आयोजित होगा ऐतिहासिक मेले का आयोजन
चंबा, 19 जुलाई (रेखा): ऐतिहासिक मिंजर मेला कोविड-प्रोटोकॉल के दायरे में आयोजित होगा तो साथ ही मिंजर मेला के शुभारंभ व समापन के दिन दोपहर बाद बाजार बंद रहेंगे। उपायुक्त एवं अध्यक्ष मिंजर मेला आयोजन समिति डीसी राणा ने मेले के आयोजन को लेकर सोमवार को बुलाई बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि कोविड को देखते हुए इस मेले को रस्मी तौर पर ही आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि चूंकि जिला में अभी तक कोविड की स्थिति बेहतर नहीं हुई है पॉजिटिविटी दर बढ़ रही है जो की चिंता का विषय बना हुआ है।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि 25 जुलाई को मेले का रस्म के तौर पर आगाज और 1 अगस्त को समापन किया जाएगा। नगर परिषद चंबा स्थानीय संस्कृति के अनुरूप सीमित तौर पर परंपराओं को पूर्ण करेगी।
बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि 25 जुलाई से प्रतिदिन शाम को चंबा चौगान में कला केंद्र से शाम साढ़े 6 से साढ़े 7 बजे तक पारंपरिक कूंजड़ी मल्हार गायन होगा जिसे...
18
Jul
पांगी में 20 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से 6 विभाग एक ही छत के नीचे मिलेंगे
- Posted by चंबा की आवाज
- 0 comments
जिला का पहला ऐसा भवन बन रहा जिसमें सेंट्रल हीटिंग सिस्टम सहित लिफ्ट व पार्किंग की सुविधा होगी
पांगी, 18 जुलाई (विनोद): भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के जनजातीय उपमंडल पांगी मुख्यालय किलाड में 20 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है। जिला चंबा की पांगी घाटी के लोगों को जल्द ही एक ही छत के नीचे सभी सरकारी विभागों की सुविधा मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें
पुलिस के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें मिटी
जिसमें लोगों को आवासीय आयुक्त कार्यालय सहित एसडीएम कार्यालय, तहसील कल्याण, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कार्यालय की सुविधा मिलेगी। पांच मंजिला इस मिनी सचिवालय की विशेषता यह है कि इस भवन में सेंट्रल हीटिंग प्रणाली की व्यवस्था की गई है।
यही नहीं यह जिला चंबा का इकलौता मिनी सचिवालय होगा। जिसमें लिफ्ट की सुविधा भी मौजूद रहेगी। जिला चंबा में यह अपनी तरह का पहला सरकारी भवन बनने जा रहा है। इन आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था इसलिए की गई है, क्योंकि जिला के इस जनजातीय उपमंडल में सर्दियों के दिनों भारी बर्फबारी होती है।
इसे भी पढ़ें
लोनिवि ने 2 करोड़ 80 लाख को जुर्माना किया
चुराह भाजयुमो ने यह दावा ठोका।
ऐसी स्थिति में घाटी में कार्यरत...