चंबा पुलिस काे सामने देख भाग खड़ा हुआ चरस आरोपी, धरा गया

new charas smuggling case in Chamba

New Charas Smuggling Case in Chamba : हिमाचल के जिला चंबा में चरस तस्करी का नया मामला दर्ज हुआ है। आरोपी ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने धर दबौचा। चंबा पुलिस के एसआईयू दल को चंबा-कीड़ी रोड पर सफलता मिली।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में नशे का कारोबार समाप्त करने के लिए गठित एसआईयू अपने उद्देश्य पर खरा उतरते हुए प्रतीत हो रहा है। एक के बाद एक नशा तस्करी का मामला दर्ज होने की वजह से नशे का कारोबार करने वालों में भय का माहौल बना हुआ है। 


जानकारी के अनुसार SIUचंबा की टीम ने हैड कांस्टेबल योगराज की अगुवाई में सोमवार को Chamba-Kidi Road पर गश्त कर रही थी। जब यह पुलिस टीम चंबा-कीड़ी रोड़ पर सालुई के पास लोक निर्माण विभाग( PWD ) के स्टोर के समीप मौजूद थी तो एक व्यक्ति सामने से पैदल चला आया। आरोपी की नजर जैसे ही पुलिस टीम पर पड़ी तो उसने वहां से भागने का प्रयास किया।


उसकी इस संदिग्ध हरकत को देख पुलिस टीम को शंका हुई जिसके चलते उसने तुरंत उसका पीछा कर उसे चंद दूरी पर ही दबोच लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी पहचान अयूब पुत्र यूसुफ निवासी गांव कुरील डाकघर साहो तहसील व जिला चंबा के रूप में बताई। पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके बैग से पुलिस को 276 ग्राम चरस बरामद हुई।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में महिला की इस तरह जान गई, सुनकर सब हैरान।

चरस तस्करी का आरोपी अयूब के खिलाफ पुलिस ने चरस तस्करी मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। SP Chamba का कहना है कि आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ जारी है और मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा की एक 10वीं की छात्रा की दर्दनाक हादसे में गई जान