Heartbreaking Incident in Salooni : जिला चंबा के सलूणी में सियूल नदी में गिरने से महिला की मौत हो गई। सलूणी – लंगेरा सड़क पर निजी बस में सफर करते तबीयत खराब होने की वजह से बस से उतर कर सड़क किनारे बैठी थी तो इस तरह दबे पांव मौत आई।
चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा में महिला की गिरने से मौत होने की वजह से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में दर्दनाक घटना चकोली पुल के समीप घटी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया तो प्रशासन ने फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की।
मृतक महिला की पहचान रिहाना पत्नी यासीन मुहम्मद गांव मड़पनिहार उपमंडल सलूणी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह अपने को एक निजी बस में सवार होकर जा रही थी तो बस में तबीयत खराब होने की वजह से चकोली पुल के पास बस से उतर गई।
सड़क किनारे बैठ कर उल्टी करने लगी तभी उसका सिर चकराया और वह सड़क से नीचे सियूल नदी में गिरी। महिला के गिरते देखकर आस पास लोग दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे। इस घटना बारे पुलिस थाना किहार को सूचित किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को नदी से बाहर निकाला औरSalooni News, Accident in Himachal किहार अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने जांच करने के उपरांत महिला को मृत घोषित किया।
ये भी पढ़ें : खाई में गिरने से छात्रा की जान गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लेकर रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारी को प्रेषित की। सलूणी के कार्यवाहक तहसीलदार भूपेंद्र ने बताया कि उपमंडल प्रशासन ने 25 हजार रुपए की फौरी आर्थिक राहत राशि प्रभावित परिवार को जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें : बाईक से जा रहा था रास्ते में स्किट लगा।