हिमाचल में नाबालिग का यौन शोषण का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Sirmaur youth arrested, 17-Year girl Reports Sexual Assault

Sirmaur youth arrested : सिरमौर के युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण किया। 17 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने किशोरी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

सोलन, ( संजय ): हिमाचल में नाबालिग का यौन शोषण करने और उसे गर्भवती करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किशोरी ने पुलिस को अपने साथ हुए विश्वासघात की घटना के बारे में पूरी जानकारी देते हुए अपना ब्यान दर्ज करवाया। जिला सोलन की रहने वाले लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई।


एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को शिमला से दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को जहरखुरानी की हालत में इलाज के लिए लाया गया है। सूचना पर पुलिस टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। लड़की ने पुलिस के पास अपना बयान दर्ज करवाया कि करीब एक वर्ष पहले उसकी पहचान एक लड़के से हुई थी जो सिरमौर का रहने वाला है।


युवक शादी करने की बात करता था। उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, परन्तु इसी दौरान युवक ने अचानक मिलना व फोन पर बात करना बंद कर दिया। उसने युवक को फोन कर इस बारे में पूछा तो युवक ने उसने कहा कि अब वह उसके साथ बात नहीं करेगा और न ही उसके साथ कोई रिश्ता रखना चाहता है। 


ये भी पढ़ें : जिला चंबा में रात के अंधेरे में भीषण आग, 10 क्वाटर जलकर राख।

प्रेमी के इस व्यवहार की वजह उसने गुस्से में आकर घर पर रखी फिनाइल को पी लिया जिस वजह से कुछ देर बाद लकड़ी की तबीयत बिगड़ गई। लड़की की गंभीर हालत देख घर वाले उसे इलाज के लिए शिमला ले गए। उपचार के दौरान डाक्टर ने किशोरी के गर्भवती होने की बात कही जिसे सुनकर लड़की के माता-पिता के पांव तले जमीन खिसक गई। घरवालों ने लड़की से इस बारे बात की तो उसने अपने साथ घटी पूरी घटना के बारे में बताया जिसके बाद यह मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में एक व्यक्ति बस में चरस लेकर यात्रा करते गिरफ्तार।