health news : आयुर्वेद अस्पताल चंबा में सस्ती निजी टेस्ट सुविधाएं बंद

Chamba Test lab Shuts Down in Ayurved Hospital Big setback

Chamba Test lab Shuts Down : जिला आयुर्वेद अस्पताल चंबा में सस्ती निजी टेस्ट सुविधाएं बंद होने से उपचार के लिए भर्ती रोगियों को ऊंचे दाम चुकाने को मजबूर होना पड़ा रहा है।

चंबा, ( विनोद ) :  जिला आयुर्वेद अस्पताल चंबा में कम दर पर निजी टेस्ट सुविधा के बंद हो गई है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा लिया गया यह निर्णय रोगियों के लिए मानसिक व आर्थिक तंगी का कारण बना है तो इससे अस्पताल की rks को भी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। ऐसे में लोगों ने जिला प्रशासन से राहत की मांग की है।

जानकारी के अनुसार आयुर्वेदिक चिकित्सा चंबा में उपचाराधीन रोगियों को बाजार से कम दरों पर टेस्ट जांच सुविधा मिल सके, इसके लिए निविदा प्रक्रिया के माध्यम से निजी लैब को काम दिया गया था, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय होने के बावजूद नये सिरे से इस दिशा में tender प्रक्रिया नहीं बुलाई गई थी।

ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की नियत पर प्रश्न खड़े होने लगे थे। निविदा अवधि समाप्त होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन उसी private lab पर मेहरवान था जिस वजह से यह मामला गर्माने लगा था। यही वजह रही कि बीते माह अस्पताल प्रबंधन ने उक्त निजी लैब की सेवाएं बंद कर दी। हैरान करने वाली बात है कि अस्पताल प्रबंधन ने इस काम के लिए नये सिर से निविदा प्रक्रिया को अंजाम देने से पहले चालू लैब बंद करवा दी।

अस्पताल प्रबंधन के इस निर्णय से न सिर्फ रोगियों व उनके तीमारदारों को मानसिक व आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है बल्कि इस अस्पताल को इसके माध्यम से होने वाली आय का भी नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि अस्पताल प्रबंधन निविदा प्रक्रिया में जहां सबसे कम दर पर टेस्ट करने वाली कंपनी को काम सौंपता तो साथ ही परिसर में लैब स्थापित करने के बदले किराया भी लेता था। अब अस्पताल प्रबंधन की यह आय भी बंद पड़ गई है।

ये भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस शिविर में 700 से अधिक लोग पहुंचे।

इस संदर्भ में उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में आया है। संबन्धित विभाग के अधिकारी से इस बारे में पूरी जानकारी हासिल कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लोगों का कहना है कि उपायुक्त के इस कदम से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

ये भी पढ़ें : जंगली जानवर के हमला में एक की मौत, एक घायल।