Death of Manimahesh pilgrim : मणिमहेश यात्रा से लौट रहे मणिमहेश यात्री की पत्थर लगने से मौत पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भरमौर पोस्टमार्टम कक्ष में रख दिया है। परिजनों के आने पर शव को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
चंबा, 27 अगस्त : मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालु की पत्थर लगाने से मौत होने की घटना मंगलवार को घटी। जैसे ही रेस्क्यू पार्टियों को घटना बारे सूचना मिली तो उसने तुरंत घायल श्रद्धालु को उठा कर नीचे सुरक्षित पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। शव को हड़सर पहुंचाया गया जहां से एंबुलेंस के माध्यम से उसे भरमौर अस्पताल लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुखद घटना उस वक्त घटी जब 45 वर्षीय सुरेश उर्फ लक्की पुत्र केसर सिंह निवासी गांव खयाला डाकघर व जिला पठानकोट से मणिमहेश यात्रा पर गया एक श्रद्धालु जन्माष्टमी स्नान के बाद डल झील वापिस खड़ामुख को लौट रहा था। जब वह तोध की गोठ नामक स्थान जो कि गौरीकुंड-धनछो के बीच पड़ता है वहां पहुंचा तो अचानक से उपचार पहाड़ से एक पत्थर आया और सीधे सुरेश का लगा।
पत्थर लगाने से सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार को उसे सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाने को हड़सर लाया गया लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। एंबुलेंस के माध्यम से शव को भरमौर अस्पताल पहुंचाया गया। एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव का भरमौर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा व्यवस्था पर पूर्व विधायक ने प्रशासन को घेरा।
एडीएम भरमौर ने कहा कि प्रशासन ने पहले ही श्रद्धालुओं को निर्देश दे रखा है कि वे यात्रा करते समय ऐसे रास्तों से जाए जो कि यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षित है और जहां अप्रिय घटनाओं के घटित होने की बेहद कम संभावना है। उन्होंने कहा कि जब भी मौसम खराब(bad weather) हो तो यात्री सुरक्षित स्थानों में पनाह ले और यात्रा करते समय जीवन का जोखिम न उठाए।
ये भी पढ़ें : चंबा में श्रद्धालुओं से भरी कार गिरी।