Kharothi villagers Demand link road : जिला चंबा के विकासखंड सलूणी का आयुर्वेदिक अस्पताल लिंक रोड को तरस रहा है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से इसे लिंक रोड सुविधा की मांग की।
सलूणी, ( दिनेश ): डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खरोठी से आयुर्वेदिक(Ayurvedic) अस्पताल खडार तक जाने के लिए लिंक रोड नहीं होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी पेश आती है। ऐसे में खरोठी के ग्रामीणों ने खरोठी से उपरोक्त आयुर्वेदिक अस्पताल तक लिंक रोड(link road) निर्माण किया जाना बेहद जरूरी है। लोगों की इस मांग को पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग(Public Works Department) प्रभावी कदम उठाए।
पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन ठाकुर की अगुवाई में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल सलूणी कुमुद उपाध्याय से मिले प्रतिनिधि मंडल ने यह मांग की। पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन ठाकुर ने बताया कि आयुर्वेदिक अस्पताल खडार के दायरे में क्षेत्र की करीब साढ़े 500 की आबादी आती है। जब भी लोगों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य(Health) संबंधी परेशानी पेश आती है तो सबसे नजदीक आयुर्वेदिक अस्पताल खडार की तरफ रूख करते हैं।
इस अस्पताल तक लिंक रोड न होना रोगी के मर्ज को और बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में इस आयुर्वेदिक अस्पताल को लिंक रोड के साथ जोड़े जाना बेहद जरूरी है। पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन ठाकुर ने कहा कि लोनिवि मंडल सलूणी(salooni) इस दिशा में प्रभावी कदम उठाता है तो इसका लाभ साढ़े 500 की आबादी(population) को मिलेगा। ठाकुर ने कहा कि लंबे समय से लोगों की चल रही इस मांग(demand) को पूरा करने के लिए विभाग जल्द प्रभावी कदम उठाए।
ये भी पढ़ें : इस तरह से ठगी का शिकार बनाया, लाखों का चूना लगाया।
क्या कहते है अधिशासी अभियंता सलूणी
अधिशासी अभियंता लोनिवि मंडल सलूणी कुमुद उपाध्याय का कहना है कि प्रतिनिधि मंडल ने लिंक रोड निर्माण को लेकर मांग पत्र सौंपा है। शीघ्र विभाग की एक टीम उक्त स्थान का दौरा कर लिंक रोड निर्माण की संभावनाओं को तलाशेगी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : डोडा के हालातों को देखते हुए डीसी चंबा सीमांत क्षेत्र पहुंचे।