पंजाब से चिट्टा की खेप चंबा में ला रहें 2 बनीखेत में रंगे हाथ धरे, NDPS Act का मामला दर्ज

चंबा, ( विनोद ): पंजाब से चिट्टे की खेप चंबा ला रहे 2 लोग बनीखेत में धरे गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार भी कब्जे में ली। मामले की पुष्टि एसडीपीओ हेमंत ठाकुर ने की।

 

जानकारी के अनुसार हिमाचल पुलिस के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स(ANTF) की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पंजाब से दो लोग गाड़ी में सवार होकर चिट्टा लेकर चंबा आ रहे हैं। गुप्त सूचना पर के आधार पर उक्त पुलिस दल ने पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर बनीखेत के पास नाका लगाया।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा के सैकड़ों गांवों में अंधेरा पसरा।

 

Crime पंजाब से चिट्टे की खेप चंबा ला रहे 2 बनीखेत में धरे

आरोपी कार सहित पुलिस गिरफ्त में

 

रविवार को बनीखेत के गलू मोड़ पर नाका लगाए पुलिस दल ने पंजाब की तरफ से आई एक कार नंबर पीबी 11-एएम 8150 को रोका। कार में सवार दो लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। इस प्रक्रिया के दौरान कार सवार ने गाड़ी के भीतर से एक पुडिया को बाहर फैंक दिया। उनकी इस संदिग्ध हरकत को देखकर पुलिस ने फैंकी पुड़ियां को अपने कब्जे में लेकर जांच की तो उसमें चिट्टा पाया गया।

 

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने एनएच को लेकर यह निर्देश दिए।

 

वजन करने पर चिट्टा 81.2 ग्राम पाया गया। पुलिस ने कार सवार प्रभदीप सिंह पुत्र सरदार सुच्चा सिंह निवासी गांव मेबा मियानी डाकघर आलमपुर तहसील दसुआ जिला होशियारपुर पंजाब व हरजीत सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवाासी बबक डाकघर घोड़ा व तहसील टांडा जिला हाेशियारपुर पंजाब के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस आराेपियों से पूछताछ करने में जुट गई है। दोनों आरोपी सोमवार को अदालत में पेश किए जाएंगे।

 

ये भी पढ़ें: चंबा की यह धरोहर करोड़ों में नीलाम।