बिजली बिल जमा नहीं करवाने वाले 1143 उपभोक्ताओं की बिजली गुल होगी, बोर्ड तैयारियों में जुटा

चंबा, ( विनोद ): बिजली बिल जमा नहीं करवाने वाले चंबा के 1143 बिजली उपभोक्ताओं की बिजली कटने वाली है। इन बिजली उपभोक्ताओं ने 2 माह से अपना बिजली की बिल नहीं भरा है। यही वजह है कि अब इन उपभोक्ताओं को न सिर्फ इस सुविधा से वंचित रहना पड़ सकता है बल्कि उन्हे अब अपने बकाया बिल के साथ 250 रुपए की अतिरिक्त शुल्क राशि भी अदा करनी चाहिए।

 

विद्युत उपमंडल चंबा के सहायक अभियंता हंसराज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उप मंडल चंबा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न श्रेणियों के कुल 1143 ऐसे उपभोक्ताओं को समय पर बिजली का बिल की अदायगी न करने पर नोटिस जारी किए है। उन्होंने बताया कि इन उपभोक्ताओं के पास बिजली के बिल से संबंधित 4021437 रुपए की धनराशि भुगतान न करने के कारण लंबित पड़ी है।
सहायक अभियंता ने बताया कि बिल का भुगतान न करने वाले 1143 सभी उपभोक्ताओं को 15 दिन के भीतर अपने बिल की अदायगी करनी होगी, अगर उक्त समय पर उपभोक्ता अपना बिजली का बिल जमा नहीं करवाते हैं तो विभाग द्वारा अस्थाई तौर पर विद्युत कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को बिजली काटने के बाद विद्युत बिल की राशि के साथ 250 रुपए की अतिरिक्त शुल्क राशि भी अदा करनी होगी।

 

ये भी पढ़ें: नौकरी से निकाल 14, राज्यपाल से गुहार।

 

ये भी पढ़ें: चौली पुल बनकर तैयार, लोगों को राहत।

 

उन्होंने यह बताया कि विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटने के आदेश भी जारी किए हैं जिन्होंने गत दो माह से अपने बिजली के बिल की अदायगी नहीं की है,भले ही बिल की राशि दस रुपए ही क्यू न हो। अतः उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि शीघ्र ही अपने बिजली के बिल की अदायगी समय रहते करें ताकि उन्हें बिजली कट जाने की वजह से किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

 

ये भी पढ़ें: भाजपा पर कांग्रेस का वार।