चंबा, ( विनोद ): चंबा में नशीली दवाईयां ले जाता धरा गया एक व्यक्ति जिसके कब्जे से पुलिस ने 19 टेबलेट पकड़ी है। आरोपी चंबा शहर का रहने वाला है और पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी। मामले की पुष्टि जिला पुलिस प्रवक्ता एवं एसडीपीओ चंबा अजय कपूर ने की।
जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस के siu सैल ने बारगाह मोड़ पर पीर बाबा दरगाह के पास नाका लगा रखा था। एक कार नंबर hp38g-2816 आई। एसआईयू टीम ने कार को रूकवाया और उसमें सवार व्यक्ति से पूछताछ की। इस पूछताछ के चलते कार चालक घबरा गया जिसे पुलिस दल ने भांप लिया।
इसी के आधार जब पुलिस दल ने तलाशी ली उसके कब्जे से दो नशीली दवाईयों के पत्ते tramadol prolonged release tablets 100mg जिनमें कुल 19 गोलियां पाई गई। यह नशीली दवाईयां प्रतिबंधित है जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 के तहत मामला दर्ज किया।
एसडीपीओ चंबा ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान राकेश चौहान पुत्र अमर सिंह मोहल्ला धड़ोग तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशे का कारोबार कब से और कैसे अंजाम दे रहा था और उसके साथ क्या कोई और भी शामिल है।