चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा का युवक चिट्टे के आरोप में धरा गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8.23 ग्राम बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में NDPS एक्ट में केस दर्ज किया है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP चंबा अजय कपूर ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान यह सफलता मिली। आरोपी को वीरवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस का siu दल जब चंबा-खजियार मार्ग पर गश्त कर रहा था तो ओबड़ी के पास मौजूद पानी का टैंक के पास एक युवक बैठा हुआ था। पुलिस दल पर नजर पड़ी तो वह अपनी सिगरेट की डिब्बी फेंक कर भागने लगा। इस संदिग्ध हरकत देख तुरंत उसे पुलिस ने दबौचा। फेंकी गई सिगरेट की डिब्बी को उठाकर उसकी जांच की तो उसमें से पुलिस को एक जला हुआ नोट के साथ नशीला पदार्थ चिट्टा पाया।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा के इन क्षेत्र में मौसम आफत बना।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अक्षय कुमार पुत्र छोटू राम निवासी मोहल्ला ओबड़ी डाकघर सुल्तानपुर तहसील व जिला चंबा के रूप में बताई। पुलिस ने डिब्बी से मिली हेरोइन का वजन किया तो वह 8.23 ग्राम पाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।