चंबा पुलिस ने 1 क्विंटल 74 किलो चरस जलाई, नशीले कैप्सूल जलाए, नशीली दवाईयां भी नष्ठ की

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा पुलिस ने 1 क्विंटल 74 किलो चरस जलाई तो नशीले कैप्सूल भी जलाए। जिला पुलिस द्वारा यह नशीले पदार्थ विभिन्न मामलों के दौरान पकड़े थे। शनिवार को इस प्रक्रिया को जिला पुलिस मुख्यालय चंबा के एसपी कार्यालय परिसर में अंजाम दिया गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी को अनुसार कि बारगाह में शनिवार को विभिन्न मामलों में बरामद करीब एक क्विंटल 74 किलो चरस को आग के सुुपुर्द कर नष्ट किया गया। यह कार्रवाई ड्रग डिस्पोजल कमेटी की देखरेख में निपटाई गई। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न थानों के प्रभारी मौजूद रहे।

 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि विभिन्न मामलों में जब्त चरस को नष्ट किया है तो इसके अलावा 800 नशीले कैप्सूल और नशीली दवाओं की 42 बोतलों को भी आग के हवाले किया गया। उन्होंने बताया कि इस पूरी कार्रवाई की बाकायदा वीडियोग्राफी भी की गई।

 

ये भी पढ़ें: युवा कांग्रेस में इस बात को लेकर रोष।

 

पुलिस का जिला में सक्रिय चरस और नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नशे का काला कारोबार करने वालों की धरपकड़ हेतु जारी अभियान में लोगों से सहयोग का आह्वान भी किया है