चौपहिया के बाद अब दोपहिया वाहनों को भी सपड़ी से होकर जाना पड़ेगा
चंबा, ( विनोद ): चंबा का डोगरा बाजार मार्ग One-way कर दिया गया है। यानी अब इस मार्ग से ऊपर की तरफ कोई वाहन नहीं जा पाएगा। पुलिस प्रशासन ने यह निर्देश लागू कर दिए है। ऐसे में इस बाजार के साथ लगते मोहल्लों के अलावा इनके साथ लगती करीब एक दर्जन पंचायतों के रहने वाले लोगों को अपने दोपहिया वाहन के माध्यम से घर तक पहुंचने के लिए सपड़ी मार्ग से होकर गुजरना पड़ेगा।
नई व्यवस्था लागू होने से जहां लोगों को अब अधिक दूरी तय करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा तो साथ ही जाम जैसे स्थिति का भी सामना करना पड़ेगा। यह नया फरमान सही मायने में स्कूली बच्चों के लिए कभी भी घातक साबित हो सकता है क्योंकि सपड़ी से हटनाला मोहल्ला तक कई सरकारी व गैर सरकारी स्कूल मौजूद है तो साथ ही मेडिकल कॉलेज चंबा व जिला पुस्तकालय भी इस मार्ग पर आता है।
ये भी पढ़ें: लोनिवि इस काम को इस दिन देगा अंजाम।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय, राजकीय बाल वरिष्ठ विद्यालय चंबा भी इस मार्ग पर है। इस वजह से हर दिन सुबह व दोपहर के समय इस मार्ग से हजारों छोटे-बड़े स्कूली बच्चों की आवाजाही रहती है। यही नहीं इस मार्ग पर मौजूद निजी स्कूलों के स्कूली वाहन भी यही से गुजरते है।
नगर के ज्यादातर मोहल्लों में रहने वाले सैकड़ों लोगों की निजी वाहनों के साथ स्थानीय लोगों की निजी जरूरत के चलते चौपहिया मालवाहक वाहन भी सपड़ी वाया चौंतड़ा होकर गुजरते है। नगर के इन मोहल्लों में रहने वाले लोगों के घरों तक घरेलू गैस की आपूर्ति करने वाले वाहन भी यही से होकर जाते है। यह तमाम परिस्थितियां इस मार्ग की व्यस्तता का बखूबी आभास कराती है।
ये भी पढ़ें: भालू ने हमला कर लहुलुहान किया।
चूंकि अब पुलिस के नये फरमान की वजह से दोपहिया वाहन भी इसी सड़क से होकर गुजरेंगे तो सपड़ी-चौंतड़ा मार्ग पर यातायात का प्रवाह बढ़ जाएगा। जिस कारण सपड़ी, बनगोटू, सुराड़ा, राजनौण, चौंतड़ा, खरूड़ा, जनसाली व हटनाला के लोगों को किस प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।