accident से हिमाचल की चुराह घाटी एक बार फिर सिसकी
चंबा, ( रेखा शर्मा ): जिला चंबा में Maruti Wagnar accident में 4 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। दुर्घटना स्थल पर विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह विधायक हंसराज भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार रविववार रात करीब आठ बजे यह दुर्घटना घटी। एक मारूती वैगनार में सवार होकर एक परिवार अपने घर जो कि चुराह विधानसभा के दायरे में आने वाली डूगली पंचायत में आता है कि तरफ आ रहा था।
ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा आई मां-बेटी की मौत।
जब यह गांडी कैंथली नामक स्थान पर पहुंची तो गाड़ी चालक तिलकराज ने उस पर से नियन्त्रण खो दिया जिसके चलते गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी। इस कार में उनकी पत्नी, बेटा व बेटी भी सवार थे। कार में सवार 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों की पहचान तिलकराज (46)पुत्र लच्छू राम निवासी गांव मडोरी पंचायत डूगली, अंबिका (42) पत्नी तिलकराज, अतुल (18) पुत्र तिलकराज व समीक्षा (16) पुत्री तिलकराज के रूप में की गई।