ठेके पर सेल्समैन से मारपीट करने का लगाया आरोप, जांच की मांग
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के 1 पुलिस थाना प्रभारी की cm जयराम ठाकुर से शक्तियों का दुरुपयोग करने की शिकायत हुई है। शराब के ठेकेदार ने इस मामले की जांच की मांग की है। सोमवार को मुख्यमंत्री के साहो दौरे के दौरान स्थानीय विधायक पवन नैयर की मौजूदगी में संबन्धित ठेकेदार ने मुख्यमंत्री से इस बारे शिकायत की।
चंबा के शहर में मौजूद शराब के एक ठेके के मालिक सुरेंद्र पाल ढल्ल ने साहो में cm जयराम ठाकुर से मुलाकात कर बताया कि रविवार रात को शहर में उनके लाइसेंस शुदा शराब के ठेके पर जाकर थाना प्रभारी ने सेल्समैन के साथ दुर्व्यवहार किया।
जब सेल्समैन ने उन्हें दुकान में शराब बेचने के समय को लेकर उन्हें लाइसेंस दिखाया तो उसे थाना प्रभारी ने तोड़ मरोड़ कर फेंक दिया। इसके अलावा उन्होंने वहां रखी बियर की बोतल को टेबल पर जोर से मारकर तोड़ दिया।
ऐसा करने से जब उन्हें वहां कार्यरत सेल्समैन करनैल सिंह और सुभाष कुमार ने रोका तो इसको लेकर थाना प्रभारी ओर भी आग बबूला हो गए। ठेकेदार ने ठेके पर खड़े एक ग्राहक के साथ मारपीट की तो साथ ही उसके पास मौजूद बीयर के बोतल छीन ली।
उक्त बोतल को उसने मेरे सेल्समैन की तरफ फेंका जिससे खुद को बचाने के लिए सेल्समैन पीछे हट गया और उक्त बोतल ठेके में मौजूद एक अन्य महंगी शराब की बोतल को जा लगी जिससे दोनों बोतले टूट गई। इस हरकत को अंजाम देने के बाद उक्त पुलिस थाना प्रभारी वहां से चला गया और इसके बाद मेरे सेल्समैन ने ठेका बंद करके इस पूरे घटनाक्रम के बारे में मुझे बताया।
ठेकेदार ने मुख्यमंत्री को बताया कि उक्त पुलिस अधिकारी की इस हरकत के कारण उसकी संपत्ति को नुक्सान पहुंचा तो साथ ही उसका व्यापार भी प्रभावित हुआ। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से उक्त पुलिस अधिकारी द्वारा अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने की बात कहते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने का आग्रह किया।