आयोग के पास हर वर्ष 450 से अधिक मामले होते है दर्ज
चंबा, ( विनोद कुमार ): हिमाचल राज्य महिला आयोग ने पुलिस को चेताया कि वह महिला प्रताड़ना से जुड़े मामलों को हल्के में न ले। आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने चंबा में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि आयोग के सामने यह बात आई है कि महिला प्रताड़ना के कई मामलों पर कुछ पुलिस कर्मी गंभीरता नहीं दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक तो आयोग ने इस मामले पर किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत या कार्यवाही नहींकी है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य महिला आयोग के पास साढ़े 400 से अधिक महिला प्रताड़ना से संबंधित मामले है तो वहीं कोविड के दौरान ऐसे मामलों की संख्या बढ़ गई थी। उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग ने कई महिलाओं को इंसाफ दिलवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें: होनी ने ऐसा खेल रचाया, घायल को ले जा रही गाड़ी में सवार को भी काल ग्रास बनाया।
इस कर्मचारी नेता ने सरकार को यह कह कर चेताया।
उन्होंने कहां है कि अभी तक कई संरक्षण अधिकारी महिला प्रताड़ना से संबंधित मौजूदा कानून से अनभिज्ञ है। यही वजह है कि आयोग उन्हें जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविरों को आयोजित कर रहा है।