हिमाचल: चरस संग 1 गिरफ्तार

बुधवार रात को गश्त के दौरान आरोपी धरा

चंबा, (विनोद): हिमाचल के जिला चंबा में 578 ग्राम चरस संग 1 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि एसएचओ सदर चंबा सकीनी कपूर ने की।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को एक पुलिस दल पुलिस थाना चंबा के दायरे में आने वाले सिल्लाघ्राट से गश्त के दौरान चंबा वापिस आ रही थी। रात करीब 10 बजे यह पुलिस दल जब चुंगाह नामक स्थान पर पहुंचा तो वहां एक व्यक्ति हाथ में बैग लिए जा रहा था। जैसे ही उक्त व्यक्ति की पुलिस पर नजर पड़ी तो उसने भागने का प्रयास किया

आरोपी की इस हरकत को देखते हुए संदेश होने के चलते पुलिस ने उसे धर दबौचा और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसके बैग से पुलिस को 578 ग्राम चरस बरामद हुई।

 

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान साबणू राम (47) पुत्र रसालू निवासी गांव मंडोलू डाकघर जडेरा तहसील व जिला चंबा के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की आगामी जांच का जिम्मा मुख्य आरक्षी दीपक कुमार को सौंपा गया है।