पांगी में 2 मंजिले 2 मकान जलकर राख

चार परिवारों के सिर से छिन गया आशियाना

चंबा, (विनोद): जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी में सोमवार की आधी रात को 2 मंजिला दो मकान जलकर राख हो गए। आग की इस घटना से चार परिवारों का आशियाना जलकरा राख हो गया। उपमंडल प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को फौरी आर्थिक राहत के तौर पर राहत राशि जारी कर दी है। मामले की पुष्टि एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा ने की।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 11-12 बजे के बीच घाटी की ग्राम पंचायत पुर्थी के थांदल में एक मकान को आग लग गई। जब यह घटना घटी तो उस समय उक्त दो मंजिला मकान में दो परिवार चैन की नींद ले रहें थे। जैसे ही आग लगने के बारे में पता चला तो गांव वाले उक्त स्थान पर दौड़े चले आए।
किसी तरह से मकान में सो रहें लोगों ने खुद को बचाने में सफलता पाई लेकिन पूरी तरह से लकड़ी का मकान बना होने की वजह से देखते ही देखते मकान पूरी तरह से आग में घिर गया।
आग की तेज लपटों की चपेट में पास में मौजूद एक अन्य मकान भी आ गया जिस कारण से उक्त मकान को भी भारी नुक्सान पहुंचा है। एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है तो वहीं मंगलवार की सुबह इस घटना के बारे में सूचना मिली।

मौके पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार पांगी गए और पूरी तरह से जल गए एक मकान के रहने वाले दो परिवारों को 20-20 हजार को दूसरे मकान को पहुंचने नुक्सान के चलते उक्त दो परिवारों को 10-10 हजार रुपए की फौरी आर्थिक राहत राशि दे दी गई है।
एसडीएम पांगी ने बताया कि चारों परिवार गांव में ही अपने रिश्तेदारों के यहां पनाह लिए हुए हैं और शीघ्र प्रभावितों की रिपोर्ट तैयार करके सरकार के निर्धारित मापदंडों के तहत आर्थिक राहत राशि प्रदान की जाएगी।