चंबा, (रेखा शर्मा): भारत रत्न बाबा साहेब को उनके 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर एनएचपीसी ने याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। 6 दिसंबर को nhpc परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बाबा साहेब को याद करते हुए देश के विकास में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला गया।
इस मौके पर एनएचपीसी एससी/एसटी कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान एनएचपीसी सीएमडी ए.के. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर (बाबासाहेब आबंडेकर) की 65वीं पुण्यतिथि है। उनका निधन सन्न 1956 में 6 दिसंबर के दिन हुआ था। वो भारती बहुज्ञ, विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक के रूप में जाने जाते है।
इस मौके पर निदेशक(तकनीकी) वाई.के.चौबे, निदेशक (परियोजनाएं) बिश्वजीत बासु, ए.के. श्रीवास्तव सीवीओ, एनएचपीसी, एससी/एसटी कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों, एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पण की।