राष्ट्रीय स्तरीय ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता में वन मंत्री ने बड़ी बात कही

राकेश पठानिया बोले अगले वर्ष ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता से पहले प्रदेश के पास अपनी बोटे होंगी

चंबा, (विनोद): चमेरा झील में सोमवार को राष्ट्रीय स्तरीय ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि भाग लेते हुए वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगली बार आयोजित होने वाली ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता से पूर्व हिमाचल के पास अपनी ड्रैगन बोट होंगी।
उन्होंने यह बात इसलिए कही क्योंकि इससे पहले इंडिया कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन से बलबीर कुशवाहा ने अपने संबोधन कहा कि हिमाचल में ड्रैगन बोट नहीं होने से उन्होंने मध्य प्रदेश, हरियाण व अन्य राज्यों से इन्हें किराये पर मंगवाना पड़ा। उन्होंने कहा कि एक बोट का किराया डेढ़ से दो लाख रुपए के बीच में है।

ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता में वन मंत्री ने बड़ी बात कही

खेल मंत्री हिमाचल के है इसलिए उनके समक्ष यह मामला उठाए

इंडिया कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन से बलबीर कुशवाहा ने कहा कि देख के खेल मंत्री का जिम्मा हिमाचल के नेता अनुराग ठाकुर पर है। इसलिए हिमाचल के खेल मंत्री उनके समक्ष यह मामला उठाए और 8 से 10 करोड़ रुपए की मदद मिल जाए तो यहां सभी प्रकार की असुविधाओं को दूर करने में सफलता मिल सकती है।
राकेश पठानिया ने अपने संबोधन में उपायुक्त चंबा डी.सी. राणा की सराहना करते हुए कहा कि जब से वह चंबा आए है तब से “चलो चंबा” अभियान को नये पंख लग गए है। एक के बाद एक प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक चंबा में आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह की साहसिक खेल गतिविधियों के आयोजन से पर्यटन व्यवसाय को और भी बल मिलेगा। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की पहल पर आधारित “चलो चंबा” अभियान के तहत साल भर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
राकेश पठानिया ने जल क्रीड़ा से संबंधित वाटर क्राफ्ट सहित आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिया। उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के माध्यम से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने की बात भी कही।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला चंबा ऐतिहासिक तौर पर समृद्ध अपनी कला एवं संस्कृति के लिए विख्यात है। जिला में आयोजित होने वाली इस तरह की साहसिक खेल गतिविधियां पर्यटन व्यवसाय में लगे लोगों के साथ-साथ कलाकारों व शिल्पकारों को भी आय सृजन के बेहतर विकल्प उपलब्ध करवायेंगी।
इस अवसर पर सदस विधायक चंबा पवन नैयर, अध्यक्ष जिला कृषि उपज समिति डीएस ठाकुर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, एसडीएम डल्हौजी जगन ठाकुर, एसडीएम सलूणी स्वाति गुप्ता, एसडीएम भटियात बचन सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें………………..
. बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई दो गंभीर रूप से घायल हुए।
. कांग्रेस ने भाजपा नेताओं को आडे हाथों लिया।